समाचार मंदसौर मध्य प्रदेश से 22 मई 2023

2000 की नोटबंदी भाजपा का एक और बडा घोटाला*
श्री कमलनाथजी की आगामी 6 जून को आयोजित होने वाले किसान सम्मेलन को लेकर जिला कांग्रेस द्वारा अहम बैठक संपन्न
मंदसौर। मध्यप्रदेश के भावी मुख्यमंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री कमलनाथजी के आगामी 6 जून को पिपलिया में आयोजित होने वाले किसान सम्मेलन को व्यापक रूप से सफल बनाने हेतु जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा नियुक्त प्रभारियो एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटियो, मोर्चा, विभाग एवं प्रकोष्ठ अध्यक्षो की आवश्यक बैठक जिला कांग्रेस कार्यालय में संपन्न हुई। जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री विपिन जैन की अध्यक्षता में संपन्न बैठक में बडी संख्या में कांग्रेसजनो ने भागीदारी की।
जिला कांग्र्रेस अध्यक्ष श्री विपिन जैन ने उपस्थित कांग्रेसजनो को संबोधित करते हुये कहा कि माननीय श्री कमलनाथजी के आगमन को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी पुरी उर्जा के साथ तैयारियो में लगी है। उन्होनें कांग्रेसजनो द्वारा किसान सम्मेलन को सफल बनाने हेतु प्राप्त सुझावो के उपरांत कार्य विभाजन करते हुये कहा कि आगामी 6 जून की सभा ऐतिहासिक होगी, इस आयोजन को सभी ब्लॉक अध्यक्षगण, प्रभारीगणो के साथ ही मोर्चा, विभाग एवं प्रकोष्ठ के अध्यक्षगण सौपे गये दायित्व के अनुसार कार्य करे।
इससे पूर्व बैठक को संबोधित करते हुये पूर्व विधायक श्री नवकृष्ण पाटील ने कहा कि सदैव ही मंदसौर जिले में कांग्रेस के आयोजन सफल होते है जिसमें प्रत्येक कांग्रेस कार्यकर्ता की महत्ती भूमिका रहती है। उन्होनें पूर्व के अनुभव साझा करते हुये कहा कि सभा को लेकर ईमानदारी से अगर कार्य हुआ तो निश्चित रूप से मंदसौर जिले से परिवर्तन का आगाज होगा।
बैठक को जिला कांग्रेस संगठन मंत्री श्री राजेश रघुवंशी, कांग्रेस नेता श्री महेन्द्रसिंह गुर्जर, श्री परशुराम सिसोदिया, श्री श्यामलाल जोकचंद्र, वरिष्ठ नेता श्री ओमसिंह भाटी, श्री राकेश पाटीदार, युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष श्री सोमिल नाहटा, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्षगण श्री राघवेन्द्रसिंह तोमर, श्री अनिल शर्मा, श्री सुरेश पाटीदार, श्री विरेन्द्रसिंह हाडा, श्री सलीम खान, महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष श्रीमती रूपल संचेती, अजा विभाग अध्यक्ष श्री संदीप सलोद, अल्पसंख्यक विभाग अध्यक्ष श्री यूनूस मेव, किसान कांग्रेस अध्यक्ष श्री ब्रदीलाल धाकड, नगरिय निकाय प्रकोष्ठ के अध्यक्ष श्री प्रतिलालसिंह राणा, श्री मनजीतसिंह टूटेजा, श्री सुरेश भाटी, श्री कमलेश सोनी लाला, श्री शक्तिदानसिंह सिसोदिया, श्री रंगलाल धनगर, रफत पयामी, श्री किशोर गोयल, श्री रामचंद्र करूण, श्री अजहर हयात मेव, श्री प्रवीण मांगरिया, वरिष्ठ नेता श्री मोहनलाल गुप्ता, श्री तरूण खिची, बम्हानंद पाटीदार, श्री मनजीसिंह टूटेजा, श्री आदित्य पाटील, श्री इशरत शेख ने भी अपने विचार रखे।
इस अवसर पर पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री प्रकाश रातडिया, संजीत ब्लॉक अध्यक्ष श्री ईश्वरलाल धाकड, दलौदा ब्लॉक अध्यक्ष श्री बसंतीलाल सोलंकी, श्री राजेश सोलंकी, श्री घनश्याम अटोलिया, श्री संजय नाहर, श्री सुरेश शर्मा, बाबुलाल भीरमा, ओमप्रकाश माथुर, विपिन दुबे, पंकज जोशी, हरिश धनोतिया, श्री अजय लोढा, श्री नारायण आंजना, श्री कमलेश जैन, विशाल आंजना, प्रहलाद पाटीदार, आरिफ बेग, राजनारायण लाड, इष्टा भाचावत, सोनिया जैन, नोंदराम गुर्जर, श्री अनिल बोराना, श्री कन्हैयालाल पाटीदार, श्री हरिओम धनगर, श्री जितेन्द्रसिंह राजाखेडी, श्री धमेन्द्र शर्मा, श्री रविन्द्र पाटीदार, श्री रामलक्ष्मण धाकड, श्री नागेश्वर मालवीय, श्री मुकेश यादव, श्री हेमंत शर्मा, श्री सुरेश खजरानिया, श्री दुर्गाशंकर धाकड, श्री हुसैन मेव, श्री मुकेश पाटीदार, श्री पवन पाटीदार, श्री भरत पाटीदार, श्री प्रफुल्ल पाटीदार, श्री नेमीचंद्र डाका, श्री सईम खान पठान, श्री राजेन्द्रसिंह चौहान, श्री सत्यनारायण धनगर, श्री भुवानीसिंह चंद्रावत, श्री मुकेश धाकड, श्री मनीष शर्मा श्री प्रहलाद शर्मा जवासिया, श्री जगदीश कोठारी, श्री ईश्वरला सूर्यवंशी, श्री ओमप्रकाश मेलखेडा, श्री दुगेश शर्मा, श्री संदीप मेहर, श्री विजेश मालेचा, श्री राजु गुर्जर, श्री संजय वर्मा, श्री दिलीप जामलिया, श्री ब्रदीलाल आंजना, श्री मिथुन शर्मा, श्री विनय राजोरिया, श्री गुलनवाज खान, डॉ अजीज जैन, श्री रमेश सिंगार, श्री अजय सोनी, श्री दशरथसिंह राठौड, श्री घनश्याम चौहान, श्रीमती वर्षा सांखला, श्री भेरूलाल नंदावता सहित बडी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित थे।
सुरेश भाटी
मंदसौर। भगवान श्री पशुपतिनाथ का अभीषेक जिला कांग्रेस की प्रभारी डॉ. श्रीमति अर्चना जयसवाल द्वारा किया गया। श्रीमति रेखा राजेश मंडवारीया महिला कांग्रेस पुर्व सचिव एंड मंडवारीया (ओम शान्ति) परिवार द्वारा आतिश बाजी ठोल धमाके द्वारा करवाया गया। इस शुभ अवसर पर पुर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष नवकृृष्ण पाटील जिला कांग्रेस अध्यक्ष विपिन जैन, कांग्रेस प्रतिपक्ष नेता रफत पयामी, शहर अध्यक्ष राघवेन्द्र सिंह तोमर, विक्रम बसेर, र्निविकार रातड़ीया, हेमन्त हिगड़, प्रेस फोटोग्राफर जितेन्द्र शर्मा, मनोहर सौलंकी पत्रकार उपस्थित थे।
मनोहर सौलंकी
उक्त जानकारी देते हुए पं. वासुदेव शर्मा ने बताया कि प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी 24 मई को प्रातः 10 बजे निवास स्थान दशरथ नगर पानी की टंकी के पास स्थित देवस्थान पर ध्वजारोहण एवं हवन पूजन तथा शाम को 4 बजे जैन मांगलिक भवन दशरथ नगर पर महिला भक्ति संगीत तथा शाम को 7.30 बजे महाआरती होगी। तत्पश्चात् महाप्रसादी भण्डारे का आयोजन रखा गया है।
मेला आयोजक पं. वासुदेव शर्मा ने सभी धर्मप्रेमी माताआंे और बहनों से सभी कार्यक्रमों में उपस्थित होकर भक्ति संगीत महाआरती एवं महाप्रसादी का लाभ लेने की अपील की है।
पं. मनोज शर्मा
मंदसौर। भाजपा की केन्द्र और राज्य सरकारें बार – बार यह कहती है कि किसानों की आय दुगुनी कर दी है। लेकिन भाजपा सरकारों ने महंगाई तो चार से पांच गुना बढा दी लेकिन किसानो की आय दुगुनी तो दूरी की बात लागत राशि भी किसान नहीं निकाल पा रहा है।
उक्त बात कहते हुए प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि प्रवीण मांगरिया ने बताया कि पहले लहसुन में हमारा अन्नदाता किसान बर्बाद हुआ और अब प्याज के दामों के कारण किसान की आर्थिक स्थिति खराब हो रही है। स्थिति यह है कि प्याज उत्पादक किसानों को लागत राशि तक नहीं निकल पा रही है। हकीकत यही है। प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कृषि उपज मंडी के सचिव ने सफाई जरूर पेश की है लेकिन उस सफाई का हकीकत से कोई वास्ता नहीं है।
श्री मांगरिया ने प्रदेश सरकार से मांग कि है कि प्याज का समर्थन मूल्य तय करें ताकि किसानों को मुनाफा हो कृषि उनके लिये नुकसान का काम नहीं रहें। श्री मांगरिया ने बताया कि किसानों की हर समस्या में कांग्रेस उसके साथ खडी है।
प्रवीण मांगरिया
मंदसौर। मंदसौर जिला राजपूत समाज एवं राजपूत सामाजिक संगठन द्वारा वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की 484 वी जयंती बड़े उत्साह के साथ 22 मई सोमवार आज सभी समाज जन मिलकर मनाने के लिए आतुर है प्रातः 9.00 राजपूत सामाजिक संगठन द्वारा महान प्रतापी राजा महाराणा प्रताप को 11 किलो की माला स्वामी भक्त चेतक को 6 किलो की माला पहनाकर राष्ट्रीय एकता की शपथ ली जाएगी।
संध्या 4.30 बजे महाराणा प्रताप चौराहे से विशाल चल समारोह सभी समाज जनों को साथ लेकर भारतीय संस्कृति के लिए समर्पित महाराणा प्रताप के नारों के साथ भागीदारी करते हुए निकलेंगे।
इस कार्यक्रम में जिला राजपूत समाज द्वारा सभी को आमंत्रित किया गया है क्योंकि महाराणा प्रताप 36 कोम का नेतृत्व करते हुए भारतीय संस्कृति को बचाने के लिए सम्मान शौर्य पराक्रम की मिसाल होने के साथ ही सभी समाजों का वह सम्मान करते थे उनके बारे में सभी इतिहासकारों ने कूटनीतिज्ञ राजनीतिज्ञ मानसिक व शारीरिक क्षमता मैं वह अद्धीति थे की लंबाई 7 फीट वजन 110 किलो ग्राम था मैं 72 किलो के छाती कवच 81 किलो के भाले 208 किलो की दो वजनदार तलवारों को लेकर चलते थे महाराणा प्रताप की विशेष खूबी थी हमेशा अपने 2 तलवार रखा करते थे एक अपने लिए दूसरी दुश्मन के लिए उनकी मां ने कहा था कभी भी निहत्थे शत्रु पर वार मत करना महाराणा प्रताप ने कभी मर्यादा को भंग नहीं किया अकबर को महाराणा प्रताप से बहुत डर लगता था अकबर ने कभी भी महाराणा प्रताप के सामने खड़े होने की हिम्मत नहीं की अकबर ने अपने अंग रक्षकों को आदेश दे रखा था कि सोने के के पहले महाना प्रताप की एवं उनके बारे में बात ना करें अकबर को महाराणा प्रताप के सपने आते थे। उन्हें धमकी देते हुए कि महाराणा प्रताप मुझे मार डालेंगे महाराणा प्रताप का गौरवशाली इतिहास समूचे विश्व में बड़े सम्मान के साथ पढ़ा जाता है विदेश कि प्रधानमंत्री ने हल्दीघाटी की रज को शीशी में भरकर लाने के लिए कहा था ऐसे महान प्रतापी राजा के लिए आज सभी समाज सभी धर्म भारती के सपूतों से आवाने की प्रातः 9रू00 बजे माल्यार्पण के साथ ही संध्या 4रू30 बजे चल समारोह में साथ चलें महान प्रतापी महाराणा प्रताप को नमन करते हुए अपने आपको अनीति से लड़ाई लड़ने के लिए महाराणा प्रताप से प्रेरणा लें।
इस कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए माननीय श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया मंत्री नागरिक उड्डयन भारत शासन नई दिल्ली, माननीय श्री जगदीश जी देवड़ा मंत्री वित्त एवं वाणिज्य कर मध्यप्रदेश शासन भोपाल, माननीय श्री सुधीर जी गुप्ता सांसद, मंदसौर माननीय श्री जयवर्धन सिंह राघोगढ़ विधायक एवं पूर्व मंत्री मध्य प्रदेश शासन, माननीय श्री यशपाल सिंह सिसोदिया, विधायक मंदसौर माननीय श्री दिलीप सिंह परिहार विधायक नीमच माननीय श्रीमती रामा देवी गुर्जर अध्यक्ष नगर पालिका मंदसौर माननीय श्री नानालाल अटोलिया जिला अध्यक्ष भाजपा माननीय श्री विपिन जैन जिला अध्यक्ष कांग्रेश इस कार्यक्रम को विशेष गरिमा प्रदान करेंगे महाराणा प्रताप के इस 484 जयंती के कार्यक्रम में सभी समाज जनों को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है सभी अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेंगे एक ऐतिहासिक चल समारोह निकलेगा जिसमें मातृभूमि के लिए समर्पित महाराणा प्रताप के नारों के साथ एक साथ होकर चलेंगे यह जानकारी राजपूत सामाजिक संगठन के प्रवक्ता सत्येंद्र सिंह सोम ने दी।
मुख्यमंत्री को दी बधाई
प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को भी राजपूत समाज के द्वारा बधाई दी गई उनके द्वारा महाराणा प्रताप के सम्मान में 1 दिन का जो अवकाश रखा गया है यह सभी समाजों के लिए गौरव की बात है महाराणा प्रताप के बारे में सभी स्कूलों में सभी कॉलेजों में सभी संस्थानों में उनका इतिहास पढ़ाया जाना चाहिए महाराणा प्रताप 36 कोम का नेतृत्व करते थे यही समाज के अंदर पराक्रम एवं स्वाभिमान का सबसे बड़ा संदेश देने के लिए महाराणा प्रताप को जाना जाता है।
सत्येन्द्रसिंह सोम
मन्दसौर। सरस्वती विद्या मंदिर सीबीएसई संजीत मार्ग मंदसौर पर चल रहे 20 दिवसीय समर कैंप का समापन 20 मई को किया गया । इस समर कैंप में मंदसौर शहर के 250 से अधिक प्रतिभागियों ने सहभागिता की जिसमें उन्हें 20 दिनों में 10 से अधिक विधाएं जैसे फुटबॉल, हॉकी, मार्शल आर्ट, स्केटिंग, फिंगर अबेकस, आर्ट एंड क्राफ्ट, प्रोजेक्ट डिजाइनिंग, पब्लिक स्पीकिंग, डांस, सिंगिंग एवं म्यूजिक जैसी कई विधाओं में मंदसौर शहर के जाने-माने प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षित किया गया । इस 20 दिवसीय समर कैंप के दौरान विद्यार्थियों के लिए गिरनार वाटर पार्क ट्रिप, स्नैक्स पार्टी जैसी कई मनोरंजक गतिविधियों का आयोजन भी किया गया । इस समर कैंप के समापन सत्र में विद्यार्थियों के द्वारा उनके द्वारा इन 20 दिनों में सीखी कई विधाओं को उनके अभिभावकों के सामने शानदार रूप में प्रस्तुत किया गया। अंत में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे सभी विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र भी प्रदान किया गया ।
इस समापन सत्र में मंदसौर शहर के जाने-माने अभिभाषक, विद्यालय के पूर्व अभिभावक, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ में अनेक कार्यों का निर्वहन कर रहे श्री दशरथ सिंह झाला द्वारा बच्चों का मार्गदर्शन भी किया गया । इस समापन सत्र के दौरान भारतीय आदर्श शिक्षण समिति के कोषाध्यक्ष श्री राजदीप परवाल, सरस्वती विहार शैक्षिक संस्थान के प्रबंधक व समिति के सहसचिव श्री सुनील शर्मा, सरस्वती विद्या मंदिर सीबीएसई एवं सैनिक स्कूल की प्राचार्या डॉ श्रीमती सरोज प्रसाद, उपप्राचार्या सुश्री लक्ष्मी राठौड़, सभी प्रशिक्षक, प्रशिक्षणार्थी उनके अभिभावक व आचार्य परिवार उपस्थित रहा ।
प्राचार्य
दीपक ने उद्यम क्रांति योजना से 18 लाख का लोन लेकर लेडीज वियर की दुकान स्थापित की
अब महीने के कमा रहे हैं 20 से 30 हजार
मंदसौर 21 मई 23/ मंदसौर शहर रामटेकरी के रहने वाले दीपक रामचंदानी पिता जगदीश रामचंदानी एक बहुत ही गरीब परिवार से हैं तथा एक समय अपनी आजीविका चलाने के लिए लेडीज वियर की दुकान पर काम किया करते थे। यह सामान्य परिवार से हैं। इनकी उम्र अभी 30 वर्ष है। बहुत ही गरीब स्थिति होने के कारण यह अपना खुद की दुकान स्थापित नहीं कर पा रहे थे, लेकिन बैंक के माध्यम से इन्हे पता चला कि उद्यम क्रांति योजना का लाभ लेकर दुकान स्थापित की जा सकती है। इसके लिए उन्होंने उद्योग विभाग से संपर्क किया और वहां पर लोन के लिए आवेदन प्रस्तुत किया। उद्योग विभाग ने इनका आवेदन जांच परख कर बैंक को पहुंचा दिया। भारतीय स्टेट बैंक ने इन्हें 18 लाख 75 हजार का लोन दे दिया।
दीपक कहते हैं कि इससे पहले मैं विगत 8 वर्षों से फूड इंडस्ट्री जग्गाखेड़ी में काम करता था। जहां से मुझे बहुत कम मजदूरी मिलती थी और मेरे घर का खर्चा भी नहीं चलता था। बहुत ज्यादा आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। उस कारण समाज में भी इज्जत नहीं थी, लेकिन उद्यम क्रांति योजना से मुझे लाभ मिला और लोन लेकर मैंने लेडीज वियर की दुकान स्थापित की। जहां पर मैं अब सभी तरह के सामान बेचता हूं और इससे मुझे महीने के 20 से 30 हजार की आय प्राप्त होने लगी है। इस दुकान को स्थापित किए मात्र अभी 3 वर्ष हुए हैं। ये कहते हैं कि भविष्य में इस दुकान से महीने के 50 से 70 हजार रुपए माह के कमा लूंगा। दुकान स्थापित करने की वजह से अब परिवार में मेरा मान और सम्मान बढ़ा है। मेरी एक गुड़िया है। वह भी बहुत ही अच्छे इंग्लिश मीडियम स्कूल में पढ़ रही है। मेरा परिवार अब बहुत अच्छे से चल रहा है। इसके लिए मैं सरकार को बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूं।
========================
प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना अंतर्गत करें आवेदन
मंदसौर 21 मई 23/ उप संचालक उद्यान मंदसौर द्वारा बताया गया कि प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना के तहत एक जिला एक उत्पाद योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिये जिलें में लहसुन एवं अन्य प्रोसेसिंग इकाई निर्माण हेतु लक्ष्य निर्धारित किये गये है। जिसमें लागत का 35 प्रतिशत या अधिकतम 10 लाख रूपयें अनुदान तथा 3 प्रतिशत ब्याज ऋण अनुदान पर शासन द्वारा दिया जाऐगा । जिसके अंतर्गत लहसुन प्रसंस्करण उत्पाद जैसे गार्लिक पिलिंग, गार्लिक पेस्ट, पाउडर, फ्लेक्स, अचार, चटनी तथा अन्य प्रसंस्करण उत्पाद जैसे सभी प्रकार के मसालें आटा चक्की, आलु चिप्स, संतरा जूस, हल्दी पावडर, आंवला अचार, मुरब्बा, अमरूद जैम, जैली तथा अन्य सभी प्रसंस्करण उत्पाद आईल मिल, दाल मिल, डेरी उत्पादों से संबंधित इकाईयों की स्थापना हेतु आवेदन कर सकते है । आवेदन ऑनलाइन के माध्यम से या https://pmfme.mofpi.gov.in वेबसाईट पर जाकर कर सकते है।
योजना में पंजीयन से संबंधित कोई समस्या होने एवं अधिक जानकारी के लिये जिलें के विकासखण्डो के प्रभारी वरिष्ठ उद्यान विकास अधिकारी से सम्पर्क कर सकते है। मंदसौर विकासखंड के प्रभारी श्री सुरेन्द्रसिंह धाकड़ मो. नंबर 9753545634, मल्हारगढ़ विकासखंड के प्रभारी श्री राजेश जाटव मो.नंबर 9691383367, सीतामऊ एवं भानपुरा विकासखंड के प्रभारी श्री बनवारी वर्मा मो.नंबर 8817779538, गरोठ विकासखंड के प्रभारी श्री राजेश मईडा मो. नंबर 8827688643 एवं भानपुरा विकासखंड के प्रभारी श्री भुपेन्द्र कटारें मो. नंबर 7067634432 पर सम्पर्क कर सकते है।
========================
पशुपालक लंपी स्किन डिसीज के टीकाकरण 31 मई तक करवाये
मंदसौर 21 मई 23/ उपसंचालक पशुपालन एवं डेयरी विभाग मंदसौर द्वारा बताया गया कि लंपी स्किन डिसीज पशुओं की एक विषाणुजनित बीमारी है जो कि मच्छर, मक्खी एवं टिक्स (घिंचोडी/चीचड़े) आदि के काटने से एक पशु से दूसरे पशु मे फैलती है। यह बीमारी गौवंशीय पशुओं के संपर्क में आने से तेजी से फैलती है। बीमारी में अधिकतर संक्रमित पशु 2-3 सप्ताह में ठीक हो जाते है एवं मृत्युदर 1-5 प्रतिशत है।
भारत शासन द्वारा लंपी स्किन डिसीज के रोकथाम हेतु गोट पॉक्स वेक्सीन द्वारा कारपेट टीकाकरण म.प्र. शासन की सहयोग से 31 मई 2023 तक करवाया जा रहा है । जिले के समस्त विकासखंडों में टीकाद्रव्य एवं टैग प्रदाय किये जा चुके है। सर्वप्रथम जिले की राजस्थान राज्य एवं रतलाम , नीमच जिले की सीमा से लगे हुए ग्रामों के गौवंशीय पशुओं एवं उसके पश्चात गौशाला जहा गौवंशीय पशु समुह में रहते है तथा उसके पश्चात शेष ग्रामों के गौवंशीय पशुओं में टीकाकरण किया। गोट पॉक्स वेक्सीन द्वारा कारपेट टीकाकरण केवल गौवंशीय पशुओं में ही किया जाना है। समन्त पशुपालकों से अनुरोध है कि अपने गौवंशीय पशुओं में गोट पॉक्स वेक्सीन का टीकाकरण करवाकर लंपी स्किन डिसीज बीमारी से बचाये।
========================
पेयजल समस्या निवारण प्रकोष्ठ 24 घंटे काम करेगा
मंदसौर 21 मई 23/ कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ यांत्रिकी ने आदेश जारी किया कि मंदसौर जिले की पेयजल व्यवस्था सूचारू रूप से संपादित करने एवं संभावित सूखे एवं अतिवृष्टि से निपटने हेतु आगामी आदेश तक खंड कार्यालय में पेयजल समस्या निवारण प्रकोष्ठ का गठन किया गया है। जो 24 घंटे कार्यरत रहेगा। शिकायत के लिए कंट्रोल रूम का दूरभाष नम्बर 07422-256284 है। पेयजल समस्या निवारण प्रकोष्ठ पर प्रात: 7 बजे से दोपहर 2 बजे तक श्री चन्द्रशेखर, दोपहर 2 बजे से रात्रि 9 बजे तक श्री फुलचन्द परिहार एवं रात्रि 9 बजे से प्रात: 7 बजे तक श्री ओमप्रकाश यादव की ड्युटी दूरभाष पर लगाई गयी है। प्रकोष्ठ के प्रभारी श्री राजेश शर्मा का मोबाईल नम्बर (9826622325) रहेगे एवं इनके सहायक श्री रामसिंह डोडियार रहेगें।
========================
मंदसौर 21 मई 23/ जिला सैनिक कल्याण अधिकारी श्री अजय शर्मा(से.नि.) द्वारा बताया गया कि मंदसौर जिले के सभी पूर्व सैनिकों, वीरनारियों, विधवाओ और आश्रितों को सूचित किया जाता है कि उन्हें किसी प्रकार की समस्याऍं हो तो जिला सैनिक कल्याण विभाग में 31 मई 2023 तक पोस्ट, व्यक्तिगत उपस्थित होकर, पोस्ट द्वारा या ई-मेल कर सकते है। कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव की अध्यक्षता में जिला सैनिक कल्याण बोर्ड की मीटिंग जून 2023 में आयोजित करना प्रस्तावित है जिसमें इन समस्या पर मीटिंग के दौरान विचार विमर्श किया जाएगा।
मतदाता सूची में छूटे मतदाताओं के नाम जोड़े : मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री राजन
मंदसौर 21 मई 23/ एक दिवसीय ईवीएम-व्हीव्हीपीएटी एफएलसी (फर्स्ट लेबल चेकिंग) वर्कशॉप कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कंवेंशन सेंटर भोपाल में शनिवार को हुई। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश श्री अनुपम राजन ने 31 जिलों के कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी और उप जिला निर्वाचन अधिकारियों से कहा कि जिन नागरिकों का नाम मतदाता सूची में नहीं जुड़ा है, उनके नाम जोड़े जाएँ। जेंडर रेशियो बढ़ाने, फॉर्म 6, 7 और 8 के लंबित आवेदनों का जल्द निराकरण, मतदान केंद्र की व्यवस्थाओं में सुधार, बीएलओ एप से मतदान केंद्र की लेटेस्ट फोटो अपलोड करने, दोहरी प्रवृष्टि वाले मतदाताओं के नाम हटाने के साथ मतदाताओं को जागरूक करने के लिए प्रचार-प्रसार कार्य किया जाए।
एक अक्टूबर 2023 को 18 साल की उम्र पूरी करने वाले नागरिक कर सकेंगे मतदान
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री राजन ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग ने मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए एक साल में चार तिथियाँ निर्धारित की है। एक जनवरी, एक अप्रैल, एक जुलाई और एक अक्टूबर 2023 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले सभी युवा, मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि एक अक्टूबर 2023 को जो युवा 18 साल की उम्र पूरी कर रहा है, वह मतदान कर सकेगा।
2 किमी से अधिक दूरी पर न हो मतदान केंद्र
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री राजन ने कहा कि मतदाता के लिए 2 किमी से अधिक दूरी पर मतदान केंद्र न हो। साथ ही एक मतदान केंद्र पर 1500 से अधिक मतदाताओं की संख्या भी ना रहे, इस पर विशेष ध्यान दें।
अधिक से अधिक संख्या में महिला मतदाताओं का नाम जोड़े
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री राजन ने कहा कि जिन जिलों में महिला मतदाताओं की संख्या पुरूष मतदाताओं की अपेक्षा कम है, वहाँ महिला मतदाताओं का नाम अधिक से अधिक जोड़े। आँगनवाड़ी, आशा, ऊषा कार्यकर्ता की मदद लें।
वर्कशॉप में भारत निर्वाचन आयोग से आए प्रशिक्षकों द्वारा ईवीएम, व्हीव्हीपीएटी मशीनों के बारे में प्रशिक्षण दिया गया। भारत निर्वाचन आयोग के सचिव श्री मधुसूदन गुप्ता ने ईवीएम, व्हीव्हीपीएटी मशीनों की टेक्निकल और एडमिनिस्ट्रेटिव सिक्योरिटी पर पॉवर पॉइंट प्रजेंटेशन दिया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी और उप जिला निर्वाचन अधिकारियों को हैंड्स ऑन ट्रेनिंग दी गई।
भारत निर्वाचन आयोग के अनुभाग अधिकारी श्री शिवम अरोरा, ईवीएम नोडल असम श्रीमती ईमली बरूआ, ईवीएम नोडल पश्चिम बंगाल श्री सुमंता रॉय, प्रदेश के अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री राजेश कुमार कौल, उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री प्रमोद कुमार शुक्ला उपस्थित थे।
कार्यशाला में 31 जिलों के कलेक्टर हुए शामिल
कार्यशाला में भोपाल, राजगढ़, सीहोर, विदिशा, रायसेन, नर्मदापुरम, हरदा, बैतूल, ग्वालियर, भिंड, मुरैना, श्योपुर, दतिया, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, उज्जैन, रतलाम, मंदसौर, नीमच, देवास, शाजापुर, आगर मालवा, इंदौर, खंडवा, खरगोन, बुरहानपुर, धार, बड़वानी, झाबुआ एवं अलीराजपुर जिले के कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी और उप जिला निर्वाचन अधिकारी शामिल हुए।
===========================