पूर्व विधायक पाटीदार द्वारा सफाई कर्मियों के धरना स्थल पर पहुंच कर उनसे रूबरू हुए

********–**——–***************—-
नपं अध्यक्ष प्रतिनिधि डॉ परिहार के आश्वासन पर सफाई कर्मियों ने किया धरना समाप्त
सुवासरा। सुवासरा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 226 के सुवासरा क्षेत्र से किसान नेता एवं सुवासरा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक राधेश्याम पाटीदार के द्वारा 21 मई वार रविवार को प्रातः 7:30 बजे सिंधिया सभा चौक पर सफाई कर्मियों के द्वारा अपनी मांगों को लेकर धरना दिया जा रहा है वही उसके दौरान पूर्व विधायक राधेश्याम पाटीदार के द्वारा वहीं पर प्रस्थान हुआ वह सफाई कर्मियों एवं सफाई कर्मियों मातृशक्तियों ने अपनी विभिन्न मांगे उचित मांगों को लेकर पूर्व विधायक राधेश्याम पाटीदार से रूबरू हुई वही उन्होंने उन्हें आश्वासन देते हुए कहा कि मैं आपकी उचित मांगों को लेकर शासन-प्रशासन तक दूरभाष पर बात करूंगा वही जल्द से जल्द आपकी उचित मांगों का निराकरण करवाने में मैं आपकी पूरी पूरी मदद करूंगा उन्होंने और भी कई बात उनसे कहीं और उन्होंने कहा कि मैं मध्य प्रदेश शासन के यशवी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से भी इस विषय पर चर्चा करूंगा इस अवसर पर पार्षद प्रतिनिधि महेश धनोतिया भी उपस्थित थे।
अध्यक्ष प्रतिनिधि डॉ परिहार के आश्वासन के बाद धरना किया समाप्त –
नगर परिषद सुवासरा के सफाई कर्मचारियों का विनियमति करण की मांग पूरी न होने पर सभा चोक पर धरना दिया जा रहा हे। लगभग चार माह पूर्व परिषद अध्यक्ष के आश्वासन पर सफाई कर्मचारियों ने धरना समाप्त कर दिया था । की परिषद के सफाई कर्मचारियों को 3माह पश्चात नियमित कर दिया जायेगा। आज पूरे नगर में कही भी सफाई नही की गई । सफाई कर्मचारियों ने सभा चोक पर प्रातः 10 बजे धरना प्रारंभ किया। धरना स्थल पर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि डा बालाराम परिहार युवा नेता संदीप वर्मा नगर पंचायत सीएमओ संजय सिंह राठौर स्वक्षता सभापति प्रतिनिधि प्रकाश नानू जायसवाल गरीबी उन्मूलन सभापति रोडमल दायमा वार्ड 8 पार्षद प्रतिनिधि सुनील मांदलिया रामसिंह मेहर पार्षद प्रतिनिधि जगदीश राठौर उपस्थित रहे।