दिव्यांगजनों के प्रमाण पत्र बनाने 22 को नीमच में शिविर*
कलेक्टर श्री दिनेश जैन एवं अपर कलेक्टर सुश्री नेहा मीना के निर्देशानुसार भारतीय रेडकास सोसायटी, जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र, नीमच में 22 मई 2023 सोमवार को प्रातः 10 बजे से दोहपर 3 बजे तक दिव्यांगजनों का परीक्षण शिविर आयोजित किया जा रहा है। उक्त शिविर में अस्थिबाधित चिकित्सक, श्रवणबाधित चिकित्सक दृष्टिबाधित चिकित्सक, मानसिक चिकित्सक उपस्थित रहेंगे।
शिविर में नीमच जिले के ऐसे दिव्यांगजन जिनके दिव्यांगता प्रमाण पत्र नहीं बने हों अथवा जिन प्रमाण पत्रों की अवधि समाप्त हो गई हो, अथवा यू.डी.आई.डी. कार्ड बनवाना हो, वे समस्त दिव्यांग अपने साथ चार पासपोर्ट साईज फोटो, समग्र आई.डी. आधार कार्ड, इत्यादि दस्तावेजों की फोटोकापी अपने साथ लावें। दिव्यांग व्यक्ति द्वारा यदि पूर्व में कहीं ईलाज कराया गया हो अथवा जांच कराई गई हो तो वे समस्त दस्तावेज भी साथ लायें। उप संचालक सामाजिक न्याय श्री अरविंद डामोर ने जिले के दिव्यांगजनों से उक्त शिविर का लाभ उठाने का आगृह किया है।