
***********************************
ठाकुर शंभू सिंह तंवर
किशनगढ़ ताल- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद आलोट द्वारा नगर में ग्रीष्म ऋतु को देखते हुए जीव – जंतुओं व पक्षियों आदि के लिए समुचित जल का प्रावधान हो सके, इसको लेकर घर- घर सकोरा अभियान साथियो के साथ चलाया जा रहा है। इसमें घरो के बाहर एवं छत के ऊपर, छायादार पेड़ो के नीचे पानी एवं दान की व्यवस्था की जा रही है । पक्षियों के लिए चना, चावल, गेहू आदि रखकर पक्षियों को जल एवं दान देने का रचनात्मक प्रयास किया जा रहा है। अभियान में अध्यक्ष अभिषेक पहाड़िया, नगर मंत्री जतिन दायमा, नगर सहमंत्री अतुल वर्मा महाविद्यालय अध्यक्ष हर्षिता कुमावत, राधिका द्विवेदी, नकुल जादोन, अमन पोरवाल, प्रेरित पोरवाल, चिराग दुलगज आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।