पंडित श्री धीरेंद्र जी शास्त्री के आगमन की तैयारियों को लेकर मंत्री श्री डंग ने की बैठक
*********
शामगढ़:-कैबिनेट मंत्री हरदीप सिंह डंग द्वारा बागेश्वर धाम श्री धीरेंद्र शास्त्री की आगमन की तैयारियों को लेकर खेजडिया सुवासरा एवं शामगढ़ में बैठक ली जिसमें बागेश्वर धाम के आगमन पर होने वाली कलश यात्रा की तैयारियों को लेकर कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए कि अधिक से अधिक महिलाओं को घर-घर जाकर पीले चावल देकर कलश यात्रा के लिए आमंत्रित किया जाए एवं संत के आगमन के पश्चात मंच आवागमन एवं व्यवस्थाओं को लेकर भी मंत्री श्री डंग द्वारा कार्यकर्ताओ से चर्चा की गई बैठक शामगढ़ कान्हा मांगलिक भवन में आयोजित की गई बैठक उपरांत मंत्री डंग ने पत्रकारों से चर्चा में कहा कि कार्यकर्ताओं में अपार उत्साह एवं नगर की जनता संत श्री के आगमन को लेकर बहुत उत्साहित है और आप सभी पत्रकार साथियो का भी सहयोग हमे मिले यही आग्रह है खेजड़ीया में आयोजित होने वाली कथा बिहार पटना में जो कथा हुई है उसका रिकॉर्ड तोड़ेगी ऐसी हमारी तैयारियां चल रही है एवं उनके आगमन पर प्रशासनिक स्तर पर पर्याप्त तैयारियां की जा रही है संत किसी पार्टी के न होकर सर्व समाज के हैं। इसलिए जो भी सेवा के लिए आना चाहे आ सकता है लगभग 10000 सेवादार इस कार्यक्रम की सेवा में लगेंगे।
इस मोके पर मंत्री हरदीप सिंह डंग , मेलखेड़ा मण्डल अध्यक्ष राजमल सुरावत , नप अध्यक्ष प्रतिनिधि नरेंद्र यादव , नपा उपाध्यक्ष डालीबाई रामगोपाल जोशी , जिलामंत्री श्याम सिंह , शांता वेद , युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष सुनील पटेल , सांसद प्रतिनिधि राहुल मुजावदिया , पिछड़ा मोर्चा जिलाध्यक्ष रणजीत सिंह , पिछड़ा मोर्चा जिला महामंत्री नंदू कुमावत , पूर्व मण्डल अध्यक्ष बलवंतसिंह पंवार , सतीश खुराना , मंचासीन रहे।
वही इस दौरान पार्षद दीपक जांगड़े , सिद्धार्थ जोशी , सिंटु धामुनिया, रामगोपाल जोशी , बंटी अश्क , दीपू राठौड़ , जितेन्द्र राठौर , उमेशसिंह जदोंन , सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे एवं संचालन मण्डल महामंत्री ईश्वर तंवर ने किया और आभार मुकेश सुर्यवंशी द्वारा माना गया।