“स्वस्थ मन स्वस्थ तन “अभियान के तहत रैली का आयोजन किया

****************************
आजादी का अमृत महोत्सव अंतर्गत “स्वस्थ मन स्वस्थ तन “अभियान के तहत जिला चिकित्सालय मंदसौर से रैली का आयोजन किया गया ! मुख्य अतिथि माननीय श्रीमती रमा देवी गुर्जर अध्यक्ष नगर पालिका मंदसौर द्वारा हरी झंडी दिखाई गई ! रैली शहर के प्रमुख मार्गों से निकाली गई ! शुभारंभ अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एस जी सूर्यवंशी , मन कक्ष प्रभारी डॉ खालिद पटेल खान , जिला मीडिया अधिकारी डॉ एम एल कश्यप , पर्यवेक्षक श्री राजेश रजक , डीसीएम श्री राजेश परमार , श्री कमलेश दंडोतिया , श्री ऋषि केश्वर त्रिवेदी क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट , मन कक्ष में कार्यरत प्रशिक्षित स्टाफ नर्स श्रीमती चेन कुंवर चौहान एवं ज्योति वाला कुमावत तथा रैली में आशा कार्यकर्ता ,नर्सिंग कॉलेज की स्टूडेंट आदि ने भाग लिया ।