मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश नीमच 24 मार्च 2024

 

जनअभियान परिषद की नवभोर समग्र सेवा संस्था द्वारा
युवाओ को मतदान के प्रति जागरूक कर दिलाई शपथ

नीमच 24 मार्च 2024, लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत नीमच जिला निर्वाचन अधिकारी एवं
कलेक्टर श्री दिनेश जैन एवं नोडल अधिकारी स्वीप जिला पंचायत सीईओ  श्री गुरुप्रसाद के
निर्देशानुसार तथा मप्र जनअभियान परिषद के जिला समन्वयक वीरेन्द्र सिंह ठाकुर,ब्लॉक
समन्वयक श्री महेंद्रपालसिंह भाटी के मार्गदर्शन में जावद ब्लाक की नवांकुर संस्था नवभोर समग्र
सेवा संस्था द्वारा स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाता जागरूकता गतिविधि व मतदाता
जनजागरूकता रैली का आयोजन किया गया। जिसमे युवाओ को मतदान के बारे में जागरूक कर
मतदाता की शपथ दिलाई गई। इस दौरान कार्यक्रम समन्वयक श्री अजय सेन द्वारा सभी युवाओ
को लोकसभा निर्वाचन में अधिक से अधिक मतदान करने हेतु समझाते हुए कहा, कि 1 अप्रैल
को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले युवा मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वाकर मतदान करे।
तत्पश्चात मतदान जागरूकता रैली निकाली गई। जिसमें बड़ी संख्या में युवा उपस्थित थे।
जागरूकता रैली में ग्रामवासियों को मतदान का महत्व और उपयोगिता बताते हुए शतप्रतिशत
मतदान करने हेतु प्रेरित किया गया।

-00-

=============

हरे कृष्णा हरे कृष्णा हरे राम… कीर्तन  के साथ झुमे भक्त,

श्री गौर पूर्णिमा  महोत्सव  रथ यात्रा में उमड़े श्रद्धालु भक्त जन, फूलों से होली खेल
इस्कॉन केंद्र ने मनाया होलीका दहन उत्सव,
नीमच 24मार्च (केबीसी न्यूज़) चैतन्य महाप्रभु के  आविर्भाव तिथि 538वां प्राकट्य दिवस के पावन उपलक्ष्य में कृष्ण कृपा मूर्ति श्रीपाद् ऐ सी भक्ति वेदान्त स्वामी प्रभुपाद द्वारा स्थापित संस्था अंतरराष्ट्रीय कृष्ण भावनामृत संघ नीमच केंद्र के तत्वाधान में श्री गौर पूर्णिमा महा महोत्सव के अंतर्गत रविवार 24 मार्च को चार्टर बस स्टैंड कार्यालय के पास
न्यू डॉक्टर कॉलोनी में दोपहर 3 से 5बजे तक
विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। केंद्र के अध्यक्ष रघुनाथ प्रसाद दास ,इलापति कृष्ण दास ने बताया कि कार्यक्रम की पावन श्रृंखला में दोपहर 3बजे गुप्ता नर्सिंग होम के पास धाकड़ मार्ट की पहली मंजिल स्थित इस्कॉन केंद्र नीमच कार्यालय से रथ यात्रा का शंखनाद हुआ। रथयात्रा‌ शिवाजी सर्कल अंबेडकर मार्ग गायत्री मंदिर हायर सेकेंडरी क्रमांक 2 प्रवेश द्वार ‌, सिंधी कॉलोनी जिला चिकित्सालय परिसर , निंबाहेड़ा महू रोड आदि नगर के प्रमुख मार्गो से
से होते हुए  न्यू डॉक्टर कॉलोनी पहुंचकर पालकी महोत्सव में परिवर्तित हो गई। रथ यात्रा में कृष्ण बलराम गौरनिताई विग्रह को फूलों से श्रृंगारित किया गया। रथयात्रा में हरे कृष्णा हरे हरे हरे रामा हरे कृष्णा स्वर लहरियों पर युवा भक्ति में  डुबकीयां लगाते रहे। इस अवसर पर फूलों से पुष्प वर्षा कर होली खेली गई। कृष्ण बलराम के जयकारे लगे।

रथ यात्रा का गायत्री मंदिर प्रवेश द्वार के समक्ष गायत्री मंदिर शक्तिपीठ के कार्यकर्ताओं द्वारा पुष्पमाला अर्पित कर आरती कर भव्य अगवानी के साथ स्वागत किया गया।गायत्री शक्तिपीठ के प्रभु लाल धाकड़, भगवान दिन प्रजापति ,रमेश प्रजापति ,गणपत तौर तन्मय शर्मा, दिव्या मुच्छाल, एडवोकेट अजय अहीर ,मुरली बैरागी सहित अनेक भक्त सेवक कार्यकर्ता उपस्थित थे।
कार्यक्रम की पावन श्रृंखला में शाम 5 बजे पालकी महोत्सव 5:15 से 6 बजे तक प्रवचन 6 बजे से 6:45 बजे तक पवित्र महा अभिषेक 7:15 से 7:45बजे शंख ध्वनी के साथ  स्वस्ती वाचन किया। कीर्तन एवं गौर दीपक से आरती की गई।   शाम 6 से 8 बजे तक महाप्रसाद वितरण किया।
7:50 बजे से 8:10 बजे तक होलिका दहन उत्सव
सहित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। अंतर्राष्ट्रीय कृष्ण भावनामृत संघ नीमच केंद्र के प्रतिनिधि ने बताया कि
इस्कॉन केंद्र नीमच के तत्वाधान में  गुप्ता नर्सिंग होम के समीप स्थित धाकड मार्ट के ऊपर प्रथम मंजिल पर  नित्य सुबह 5 बजे मंगल आरती 5:30 से 7:30 बजे तक महामंत्र ध्यान 7:30 से 7:40 बजे तक गुरु पूजा 7:45 से 8:15 बजे तक श्रीमद् भागवत पाठ, संध्याकालीन कार्यक्रम की श्रृंखला में 6:30 बजे संध्या आरती, 7 बजे गीता पाठ निरंतर आयोजित होता है। प्रत्येक रविवार 6 से 8 बजे तक रात्रि सत्संग प्रीति भोज, रविवार सुबह 10 से 11 गीता अध्ययन कोर्स, प्रतिदिन 9 से 9:30 तक ऑनलाइन सत्संग, प्रत्येक बुधवार रात्रि 7 से 8 बजे तक बच्चों के लिए कार्यक्रम, प्रत्येक रविवार शाम 4 से 5 बजे कीर्तन प्रशिक्षण कोर्स, प्रत्यक्ष शनिवार शाम 6 से 8 बजे तक इस्कॉन यूथ फॉर्म भक्ति वृक्षा कार्यक्रम तथा वृंदावन ,द्वारका, मायापुर उज्जैन जगन्नाथ पुरी की धाम यात्रा के कार्यक्रम भी आयोजित किए जाते हैं।श्री श्री गौर निताई मासिक सेवा संकल्प के अंतर्गत भक्त सेवा अनुदान तुलादान जन्मदिन विवाह वर्षगांठ अन्नप्राशन इत्यादि कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे हैं।
हरे रामा हरे कृष्णा  कीर्तन पर नृत्य करते रहे।
कार्यक्रम की विशेषता यह थी कि कार्यक्रम शुभारंभ से लेकर निरंतर कार्यक्रम चलने तक श्रद्धालु भक्त हरे कृष्णा हरे राम का कीर्तन करते रहें और भक्ती सरिता में नृत्य भी लगातार करते रहे।

======================
नीमच की बेटी भावना तिवारी सतना में सम्मानित,

नीमच  24 मार्च (केबीसी न्यूज़) वेद वाणी वितान संस्थान एवं केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, नई दिल्ली के संयुक्त तत्वाधान में पञ्च दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।  यह कार्यशाला 17 मार्च से 21 मार्च 2024 तक “शब्द विज्ञान- स्फोट पर व्याकरण वेदांत और विज्ञान” जैसे गंभीर विषयों पर आयोजित की गई, जिसमें विभिन्न विश्वविद्यालय के शोधार्थी/ अध्येता ने अपनी सहभागिता सुनिश्चित की। इस कार्यशाला के संयोजक आदरणीय प्रो. आचार्य सुद्युम्न  ने पाणिनि पतंजलि भर्तृहरि सदृश वैयाकरणों के महत्व को प्रतिपादित करते हुए आधुनिक भाषा विज्ञान की रूपरेखा प्रस्तुत की। आचार्य जी द्वारा शब्द व अक्षर की नित्यता एवं अनित्यता पर गहन विवेचन किया साथ ही विभिन्न दर्शनों पर उनकी स्थिति का विश्लेषण किया
साथ ही संस्कृत शब्दों का हिंदी, बघेली भाषाओं, उनके साहित्य पर प्रभाव एवं विकास का विवेचन किया। उन्होंने बताया कि
केंद्रीय कार्यशाला का मुख्य विषय स्फोट रहा, जिसमें न्याय, वेदांत और सांख्य की दृष्टि से विचार विमर्श किया गया।  विशेष रूप से भर्तृहरि की वाक्य पदीय में निर्दिष्ट शब्द, ब्रह्म और विभेद की अवधारणा पर प्रकाश डाला गया।
कार्यशाला में मुख्य अतिथि केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति ” आचार्य श्रीनिवास बरखेड़ी”, आचार्य “डॉ. ओम नारायण तिवारी” पतंजलि योग विज्ञान विश्वविद्यालय हरिद्वार, एवं “भोला प्रसाद आग्नेय” (गणित व विज्ञान विशेषज्ञ) सम्मिलित हुए।
कार्यशाला के समापन के दिन सभी शोधार्थियों डॉ. अदिति, दामिनी आर्य, सर्वेश्वर मिश्रा, निशांत कुमार, नीमच की बेटी भावना तिवारी, दिव्याम्बिका, भास्कर  मिश्रा इत्यादि शोध अध्येता को प्रमाण पत्र द्वारा सम्मानित किया गया।

================

बार्डर पर पुलिस का पहरा:
राजस्थान से अवैध शराब लाते हुए एक आरोपी पकडाया
— बेलेनो कार जब्त, 2 पेटी बियर और 10 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद

नीमच। नीमच जिला राजस्थान की सीमा से सटा हुआ है। राजस्थान के शहरों से नीमच पहुंचने वाले मार्गों पर पुलिस की कडी नजर है। आचार संहिता के दौरान अवैध गतिविधियों और तस्करी की रोकथाम के लिए पुलिस सक्रिय है। पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल के निर्देशन में राजस्थान की बार्डर से सटे हुए थानों की पुलिस चौकस है। राजस्थान से नीमच जिले में आ रही अवैध शराब को बघाना पुलिस ने जब्त किया है।
बघाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति निम्बाहेडा राजस्थान से दारू नयागांव रोड से एक कार के जरिए अवैध शराब लेकर आने वाला है। शनिवार शाम को इस सूचना पर पुलिस ने दारू रोड पर नाकेबंदी की तो एक बोलेनो कार एमपी 44 सीबी 0374 आती हुई दिखी, जिसे रोककर डिक्की की तलाशी ली तो 2 पेटी टूबर्ग बियर और 10 बोतल रायल चैलेंज मिली। कार चालक ने अपना नाम लाखन पिता गणपत राजपूत उम्र 31 वर्ष निवासी आकिया थाना नीमच सिटी बताया। जिसे मौके पर ही गिरफ्तार किया गया। आरोपी से पूछताछ की गई तो बताया कि वह राजस्थान से उक्त शराब लेकर आया था। आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है। आरोपी ने कार में फर्जी नंबर प्लेट भी लगा रखी थी,
राजस्थान से अवैध शराब लाने वालों पर पुलिस की सख्ती— लोकसभा चुनाव के दौरान आचार संहिता लागू है। अवैध रूप से शराब के क्रय—विक्रय और बाहर से आने वाली शराब पर पुलिस की सख्ती है। अवैध शराब भी चुनाव को प्रभावित कर सकती है, इसलिए ने अवैध शराब को पकडना एक अभियान के रूप में लिया है। नयागांव बार्डर, सिंगोली बार्डर, जीरन बार्डर सहित कई ऐसे रास्ते है, जहां से राजस्थान से अवैध रूप से शराब लेकर लोग नीमच पहुंचते है। जगह—जगह नाकेबंदी के अलावा पुलिस ने मुखबिर तंत्र का जाल भी फैला रखा है।

===============

ए.सी.एस. डॉ राजेश राजोरा किया नीमच में स्‍वीप केलेन्‍डर का विमोचन

मतदान जागरूकता ”मस्‍कट ”का किया विमोचन

नीमच 24 मार्च 2024 अपर मुख्‍य सचिव जल संसाधन एवं उपाध्‍यक्ष म.प्र नर्मदा घाटी
विकास प्राधिकरण तथा उज्‍जैन संभाग के प्रभारी अपर मुख्‍य सचिव डा. राजेश राजोरा ने
रविवार को कलेक्‍ट्रोरेट सभाकक्ष नीमच में लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत प्रकाशित मतदाता
जागरूकता गतिविधियों (स्‍वीप केलेन्डर) के केलेन्‍डर का विमोचन किया ।
इस मौके पर कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन ,एसपी श्री अंकित जायसवाल, स्‍वीप नोडल अधिकारी
श्री गुरूप्रसाद ,एडीएम सुश्री लक्ष्‍मी गामड़ व अन्य अधिकारीगण उपस्थित थें।
ए.सी.एस डॉ राजेश राजोरा ने कलेक्‍ट्रोरेट के मुख्‍य प्रवेश हाल में स्‍थापित किये गये
मतदाता जागरूकता ”मस्‍कट“ का अनावरण भी किया ।

==============

कलेक्टर एवं एस.पी. ने दी होली पर शुभकामनाएं

नीमच 24 मार्च 2024, कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन एवं पुलिस अधीक्षक श्री अंकित जायसवाल ने
जिले-वासियों को होली की शुभकामनांए दी है। अधिकारिगणों ने अपने शुभकांमना संदेश में कहा,
कि सूखे रंगों से होली खेले। पानी का अपव्‍यय ना करें और किसी पर भी उसकी इच्‍छा के
विरूद्ध रंग ना डाले तथा होली पर प्रेम व भाईचारे की परम्‍परा बरकरार रखें।
कलेक्‍टर एवं एस.पी.ने जिलेवासियों, पत्रकारगणों सभी अधिकारी एंव कर्मचारियों को हार्दिक
शुभकामनाएं देते हुए, जिलेवासियों से आव्‍हान किया है, कि वे 13 मई 2024 को मतदान दिवस
पर मतदान केन्‍द्र पहुँचकर, अपने मताधिकार का उपयोग अवश्‍य करें, और जिले में शत-
प्रतिशत मतदान कर, लोकतंत्र की मजबूती में सहभागी बनने ।

-00-

मदिरा दुकाने बंद रखने का आदेश

नीमच 24 मार्च 2024, कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन द्वारा म.प्र आबकारी अधिनियम 1915 के तहत आज 25
मार्च 2024 को होली (धुलेण्डी) का त्यौहार होने के कारण शांतिपूर्ण त्यौहार मनाने एवं प्रशासकीय लोकहित में
नीमच जिले में स्थित समस्त कंपोजिट मदिरा दुकानो, एफ.एल-2 रेस्तरां बार, एफ.एल.-6 थोक सैनिक केंटीन
एवं एफ.एल.7 फुटकर सैनिक केंटिन को 25 मार्च 2024 को दोपहर 2 बजे तक के लिये बंद रखने का आदेश
दिया गया है। उक्त अवधि में मंदिरा का विक्रय परिवहन संग्रहण प्रतिबंधित किया गया है। अत: उक्‍त
आदेश का कडाई से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है।
-00-

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}