मंदसौरमध्यप्रदेश

रत्नावत परिवार ने करवाया नेत्रदान – भारत विकास परिषद् मन्दसौर के सहयोग से हुआ नेत्रदान

*************************************

मन्दसौर । लालघाटी रोड़, संजीत नाका, मन्दसौर निवासी श्री शांतिलालजी रत्नावत की धर्मपत्नी व श्री तरुण रत्नावत की पूज्य माताजी, श्री श्याम गुप्ता व सुनीलगुप्ता, शामगढ़ की बहिन श्रीमती संतोष रत्नावत के स्वर्गारोहण पश्चात परिजनों की सहमति से भारत विकास परिषद् (मध्य भारत पश्चिम प्रान्त ) मन्दसौर के सहयोग से नेत्रदान करवाया गया। नेत्र उत्साहरण कर्ता ऑई बैंक सोसायटी ऑफ राजस्थान – उदयपुर के डॉ. नवीन जी व उनकी टीम ने नैत्र उत्सर्जन किये ।
दुख की इस विकट घड़ी में भी परिवार ने नेत्रदान जैसा पुनीत कार्य करके पीड़ित मानवता की सेवा में बहुत ही सराहनीय कार्य किया है नेत्रदान से निश्चित रूप से 2 लोगों को रोशनी मिलेगी
नेत्रदान प्रेरणादाता श्याम गुप्ता, मुकेश दानगढ़, शामगढ़,डॉ किशोर जी शर्मा, देवेन्द्र मरच्या, प्रांतीय महासचिव घनश्याम पोरवाल, मन्दसौर रहे । इस अवसर पर सभी परिवार जन रिश्तेदार एवं मित्रगण उपस्थित रहे ।
भारत विकास परिषद् द्वारा दुख की इस विषम परिस्थिति में भी नेत्रदान कराने पर रत्नावत परिवार का आभार व्यक्त किया ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}