
अमित अग्रवाल चौमहला(संस्कार दर्शन न्यूज): राज्य सरकार द्वारा चलाए गए महंगाई राहत शिविरों में बढ़ी हुई सामाजिक सुरक्षा पेंशन स्कीम, 100 यूनिट तक घरेलू और 2000 यूनिट तक कृषि बिजली निशुल्क,चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा में 25 लाख व दुर्घटना बीमा में 10 लाख तक की सहायता, 500 रुपए में गेस सिलेंडर, मनरेगा में ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में 125 दिन प्रत्येक परिवार को रोजगार की गारंटी,अन्नपूर्णा योजना में निशुल्क भोजन,पशुधन बीमा योजना,कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना आदि दर्जनों लोक कल्याणकारी योजनाओं के धरातल पर क्रियान्वयन से गरीब, मजदूर, किसान, कर्मचारी समेत आदि वर्गों में उत्साह देखने को मिल रहा है। डग पंचायत समिति की ग्राम पंचायत कुंडला, जगदीशपुरा के आयोजित शिविर में युवक कांग्रेस झालावाड़ बारां लोकसभा के पूर्व अध्यक्ष धर्मराज मेहरा, उप प्रधान संतोष जैन, सेवादल के ब्लॉक अध्यक्ष संजय जैन, जिला परिषद प्रतिनिधि गोपाल सिंह चायडा, ब्लॉक कांग्रेस प्रवक्ता अविनाश परमार, प्रधान सिंह, अनिल वर्मा, विक्रम दसोरिया आदि कांग्रेस नेताओं ने लोगों को गहलोत सरकार के साढ़े चार साल के कार्यकाल में किए गए विकास कार्यों और जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। शिविर में अपने संबोधन में धर्मराज मेहरा ने कहा कि जब पूरा देश महंगाई और बेरोजगारी की समस्या से जूझ रहा है तब ऐसे समय में गहलोत सरकार द्वारा चलाए गए महंगाई राहत शिविरों से प्रदेश में करोड़ों चेहरों को मुस्कान और सम्मान से जीने का सहारा मिला है। ग्राम पंचायत कुंडला सरपंच राघवेंद्र सिंह झाला और जगदीशपुरा सरपंच नेपाल सिंह द्वारा शिविर में पधारे अतिथियों का स्वागत किया गया। शिविर के सफल व शांतिपूर्ण आयोजन के लिए सभी का आभार व्यक्त किया। इस दौरान कुंडला शिविर प्रभारी नायब तहसीलदार मोहनलाल मेहरा व जगदीशपुरा शिविर प्रभारी नायब तहसीलदार अजय पालीवाल समेत सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।