
अमित अग्रवाल झालावाड़(संस्कार दर्शन न्यूज ) राजस्थान सरकार के कार्मिक विभाग के आदेशों की पालना में आलोक रंजन ने जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट झालावाड़ के पद पर शनिवार को पदभार ग्रहण किया। उल्लेखनीय है कि जिला कलक्टर आलोक रंजन 2013 बैच के आईएएस हैं। वे अब तक 11 विभिन्न पदों की कमान संभाल चुके हैं। झालावाड़ जिला कलक्टर से पहले वह जिला कलक्टर भरतपुर, ऊर्जा विभाग में ज्वाइंट सेक्रेट्री, राजस्थान सर्विस कॉर्पोरेशन में मैनेजिंग डायरेक्टर, जयपुर डवलपमेंट ऑथोरिटी में सचिव, प्रोजेक्ट डायरेक्टर राजस्थान एग्रीकल्चर काम्पेटिटिवनेस प्रोजेक्ट जयपुर, डूंगरपुर जिला कलक्टर, जयपुर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के सीईओ, जयपुर जिला परिषद सीईओ, एसडीएम जोधपुर, मिनिस्ट्री ऑफ शिपिंग न्यू दिल्ली में असिस्टेंट सेक्रेटरी और बीकानेर में असिस्टेंट कलक्टर अंडर ट्रेनिंग रह चुके हैं। पदभार ग्रहण करने के पश्चात् जिला कलक्टर ने बताया कि झालावाड़ जिले में उनकी प्राथमिकता अधिक से अधिक पात्र लोगों को राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं में लाभ दिलाने सहित सभी विभागों के अन्तर्गत आमजन से जुड़े कार्यों में प्रगति लाना रहेगी। इस दौरान जिला कलक्टर ने सभी विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित कर विभागवार चल रहे कार्यों एवं योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की।