रतलाममध्यप्रदेश

समाचार रतलाम मध्य प्रदेश से 20 मई 2023

मुख्यमंत्री कन्या विवाह निकाह योजना

जिले में गत सवा साल की अवधि में 11 सौ से अधिक कन्याए वैवाहिक बंधन में बंधी

कन्याओं के लिए शासन ने सवा छह करोड़ से अधिक राशि वहन की

रतलाम 19 मई 2023/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की महत्वकांक्षी योजना मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाह योजना रतलाम जिले में गरीब कन्याओं के लिए वरदान साबित हुई है । जिले में विगत लगभग सवा साल की अवधि में 1156 कन्याओं का विवाह योजना अंतर्गत संपन्न कराया जाकर उनके माता-पिता को चिंता से मुक्त किया गया है। उक्त आयोजनों में  राज्य शासन ने 6 करोड़ 35 लाख 15 हजार रुपए खर्च किए हैं ।

कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी के निर्देशन में सामाजिक न्याय विभाग द्वारा जारी वित्तीय वर्ष 202324 में आगामी दिनों योजना अंतर्गत सामूहिक विवाह आयोजनों की नियोजित ढंग से कार्य योजना तैयार की गई है । उपसंचालक  सामाजिक न्याय श्रीमती संध्या शर्मा ने बताया कि वर्ष 202223 की अवधि में मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाय योजना अंतर्गत नगर निगम रतलाम में 27 मई को 6 जोड़ों के विवाह आयोजन कराए गए । उक्त तिथि को बाजना में हुए आयोजन में 256 तथा सैलाना में हुए आयोजन में 103 जोड़ों के विवाह संपन्न कराए गए। जनपद पिपलोदा में 18 जनवरी को हुए आयोजन में 103 जोड़ों के, जनपद जावरा में 13 फरवरी को हुए आयोजन में 19 जोड़ों के विवाह हुए जिनमें एक निकाह भी सम्मिलित है ।

इसके अलावा माह फरवरी 23 में पृथक-पृथक तिथियों में बड़ावदा में 10, रतलाम में 14, नामली में 38 तथा रतलाम में 19 जोड़ों के विवाह कराए गए। इनमें नामली के 5 निकाह भी सम्मिलित हैं । मार्च 23 के दौरान जनपद बाजना में 241 तथा सैलाना जनपद पंचायत में 205 जोड़ों का विवाह संपन्न कराया गया । जारी वित्तीय वर्ष 202324 मई जनपद पंचायत आलोट में विगत 30 अप्रैल को 233 जोड़ों का विवाह कराया गया है। मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाह योजना में राज्य शासन द्वारा प्रत्येक कन्या को 51 हजार रुपए राशि कन्या के बैंक खाते में अंतरित की जाती है इसके अलावा प्रत्येक विवाह के लिए  हजार रुपए आयोजन खर्च शासन द्वारा दिया जाता है।

============================

जिले के 11 केंद्रों पर होगी राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2022

रतलाम 19 मई 2023/ रतलाम जिले में राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा परीक्षा 21 मई 2023 को होने जा रही है। परीक्षा के लिए 11 परीक्षा केंद्र जिले में बनाए गए हैं जहां 2918 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे। परीक्षा का समय प्रथम सत्र प्रातः 10:00 से 12:00 तथा द्वितीय सत्र दोपहर 2:15 से सायं 4:15 तक का रहेगा।

जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती जमुना भिड़े ने बताया कि परीक्षा में किसी भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के उपयोग को रोकने के लिए परीक्षा कक्ष में जूते-मोजे पहनकर प्रवेश वर्जित होगा। परीक्षार्थी चप्पल एवं सैंडल पहन कर आ सकते हैं। चेहरे को ढक कर परीक्षा कक्षा में प्रवेश वर्जित होगा। परीक्षा में पेंसिल, रबड़, व्हाइटनर तथा एसेसरी जैसे बालों को बांधने का क्लेचर, बक्कल, घड़ी, हाथ में पहने जाने वाले मैट्लीक, चमड़े के बेल्ट, कमर में पहने जाने वाले बेल्ट, धूप में पहने जाने वाला चश्मा, वालेट, टोपी वर्जित रहेंगे। परीक्षार्थियों के लिए अनिवार्य होगा कि वह परीक्षा प्रारंभ होने के 1 घंटा पूर्व संबंधित परीक्षा केंद्र पर उपस्थित हो जाए।

============================

जिले के उचित मूल्य दुकानविहीन ग्रामों के लगभग 40 हजार

जनजातीय परिवारों को मिल रहा घर बैठे खाद्यान्न

रतलाम 19 मई 2023/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा लागू की गई मुख्यमंत्री राशन आपके ग्राम योजना ने जिले के उन जनजातीय परिवारों की परेशानी को हल कर दिया है। जिनके गांव में उचित मूल्य दुकान नहीं थी, उनको राशन लेने के लिए घर से कई किलोमीटर दूर अन्यत्र ग्राम की उचित मूल्य दुकान पर जाना पड़ता था। जिले के जनजाति बाहुल्य बाजना तथा सैलाना क्षेत्र के 424 गांव के 39 हजार251 जनजातीय परिवार योजना का लाभ उठा रहे हैं जिनको अब अपने गांव में ही शासन की सार्वजनिक वितरण प्रणाली का खाद्यान्न में प्राप्त हो रहा है।

जिला आपूर्ति अधिकारी श्री गोले ने बताया कि आदिवासी विकासखंडो से बाजना की शासकीय उचित मूल्य दुकानों के आश्रित गांव के पात्र परिवारों को उनके गांव में ही खाद्यान्न, शक्कर, नमक आदि का वितरण मुख्यमंत्री राशन आपके ग्राम योजना में किया जा रहा है। सैलाना में 9 सेक्टर तथा बाजना में 11 सेक्टर बनाए गए हैं। इनमें से 17 सेक्टर ऐसे हैं जहां 2 मेट्रिक टन क्षमता के वाहनों द्वारा राशन उपलब्ध कराया जा रहा है, शेष 3 सेक्टर्स में एक मेट्रिक टन क्षमता के वाहनों का उपयोग राशन उपलब्धता के लिए किया जा रहा है। वाहनों की मानिटरिंग के लिए व्हीकल ट्रैकिंग डिवाइस सभी वाहनों में लगाई गई है।

आदिवासी युवाओं को मिला रोजगार

मुख्यमंत्री राशन आपके ग्राम योजना का एक और सशक्त पहलू यह है कि उचित मूल्य दुकान विभिन्न ग्रामों में राशन पहुंचाने के लिए जिन वाहनों का उपयोग किया जाता है उन वाहनों के मालिक जनजातीय क्षेत्र के युवा हैं जिनको राज्य शासन द्वारा योजना में ऋण राशि उपलब्ध कराई जाकर वाहन क्रय करवाएं गए हैं। अब जनजातीय युवा वाहन मालिक बनकर अपने वाहन में राशन गांव तक पहुंचा रहे हैं। उनको अपने वाहन का भाड़ा मिल रहा है, फुर्सत के समय में वे अपने वाहन को अन्य व्यावसायिक कार्य में भी इस्तेमाल करते हैं जिससे अतिरिक्त आमदनी मिलती है। इस योजना में वाहन खरीदी के लिए सैलाना तथा बाजना क्षेत्र के 20 बेरोजगार जनजातीय युवाओं को लगभग 81 लाख रुपए ऋण स्वीकृत कराए गए हैं।

खुशियों की दास्तां –

वाहन मालिक बने कैलाश तथा अर्जुन

राशन परिवहन से मिला रोजगार

मुख्यमंत्री राशन आपके द्वारा योजना शासन की ऐसी अनूठी योजना है जिसके माध्यम से आदिवासी युवा वाहन स्वामी बने हैं। साथ ही उन्हें रोजगार कार्य भी हासिल हुआ है। सैलाना विकासखंड के ग्राम आडवानिया के अर्जुन मोहनलाल 2 मेट्रिक टन क्षमता और बाजना विकासखंड के ग्राम ठीकरिया के कैलाश खराड़ी एक मेट्रिक टन क्षमता का वाहन आदिवासी क्षेत्रों में संचालित कर रहे हैं। अपने वाहन से ये युवा उचित मूल्य की दुकान विहीन ग्रामों में पहुंचकर आदिवासी ग्रामीणों को राशन उपलब्ध करा रहे हैं जिससे उन ग्रामीणों को अपने घर पर ही शासन की योजना की मदद से राशन मिल रहा हैउनको दूर दुकान पर नहीं जाना पड रहा है। कैलाश और अर्जुन को अपनी सेवा के प्रतिफल के रुप में शासन द्वारा भाडा प्रदाय किया जाता है। खाली समय मे वे अन्य सामान लोडिंग करके आमदनी अर्जित करते हैं। इसके लिए दोनों आदिवासी युवा मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान को हृदय से धन्यवाद देते हैं।

=====================

लोकसभा केंद्रों के संचालन के लिए पीपीपी मॉडल के तहत प्राइवेट ऑपरेटरों के चयन हेतु निविदाएं आमंत्रित

रतलाम 19 मई 2023/ रतलाम जिले में संचालित समस्त लोक सेवा केंद्रों के संचालन हेतु पीपीपी मॉडल के तहत प्राइवेट ऑपरेटरों के चयन के लिए निविदाएं आमंत्रित की गई हैं। केंद्रों के संचालन के लिए नवीन आरएफपी की कार्रवाई ऑनलाइन प्रक्रिया अनुसार mptenders.gov.in पोर्टल के माध्यम से निविदा प्रपत्र एवं निविदा में भाग लेने संबंधी समस्त कार्रवाई की जाना है। रतलाम जिले में लोक सेवा केंद्र आलोट, बाजना, जावरा, पिपलोदा, रावटी, रतलाम ग्रामीण, रतलाम शहर, सैलाना तथा ताल में संचालित है। निविदा आमंत्रित करने की अंतिम तिथि  12 जून 2023 दोपहर 3:00 बजे तक है।

=====================

बीते वित्तीय वर्ष में कॉलेजों के छात्र छात्राओं को शासन ने योजनाओं में सहायता तथा छात्रवृत्ति के रूप में सात करोड़ रुपए से अधिक राशि वितरित की

रतलाम 19 मई 2023/ शासन द्वारा रतलाम जिले के शासकीय एवं अशासकीय महाविद्यालयों में बीते वित्तीय वर्ष 2022-23 में विभिन्न योजनाओं तथा छात्रवृत्ति के रूप में विद्यार्थियों को 7 करोड़ चार हजार रुपए राशि वितरित की है। इसका लाभ जिले के महाविद्यालयों में अध्ययनरत 10 हजार 863 विद्यार्थियों ने उठाया है।

नोडल प्राचार्य डॉ. वाई.के. मिश्रा ने बताया कि आवास सहायता गांव की बेटी योजना प्रतिभा किरण योजना संबल एवं मेधावी योजना का फायदा बड़ी संख्या में बेटियों को मिला है जो कॉलेजों में अध्ययनरत हैं। इसके अलावा अजाजजा छात्रवृत्तिपिछड़ा वर्ग छात्रवृत्ति योजनाओं का लाभ भी संबंधित वर्गों के विद्यार्थियों को दिया गया है। उन्होंने बताया कि आवास सहायता योजना के अंतर्गत अध्ययन के लिए आकर किराए के मकान में रहने वाले 2714 विद्यार्थियों को मकान किराया के लिए करोड़ 42 लाख 23 हजार रुपए सहायता उपलब्ध कराई गई है।

इसी प्रकार गांव की बेटी योजना में 1367 छात्राओं को 68 लाख 35 हजार रुपए, प्रतिभा किरण योजना में 97 छात्राओं को लाख 85 हजार रुपए, मेधावी योजना में 275 विद्यार्थियों को 10 लाख रुपए, संबल योजना में 34 विद्यार्थियों को 1 लाख 15 हजार रुपए प्रदान किए गए हैं।

इसी तरह छात्रवृत्तियों के तहत अनुसूचित जनजाति छात्रवृत्ति योजना में 2839 विद्यार्थियों को 1 करोड़ 76 लाख 72 हजार रुपएअनुसूचित जाति छात्रवृत्ति योजना में 1201 विद्यार्थियों को 67 लाख 82 हजार रुपए, पिछड़ा वर्ग छात्रवृत्ति योजना में 2214 विद्यार्थियों को 1 करोड़ 16 लाख 75 हजार रुपए तथा सेंट्रल सेक्टर मेरिट छात्रवृत्ति योजना में 122 विद्यार्थियों को 12 लाख हजार रुपए प्रदान किए गए हैं।

=====================

कलेक्टर श्री सूर्यवंशी द्वारा अधिकारियों के मध्य नए सिरे से कार्य विभाजन

रतलाम 19 मई 2023/ कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा जिले में पदस्थ भारतीय प्रशासनिक सेवाराज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियोंप्रभारी डिप्टी कलेक्टरों के मध्य पूर्व कार्य विभाजन आदेश को अधिक्रमित करते हुए नए सिरे से कार्य विभाजन आदेश जारी किया है।

जारी आदेश के अनुसार कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री सूर्यवंशी के पास राजस्व संबंध में धारा 44 के अंतर्गत प्रस्तुत होने वाली अपीलभू अर्जन संबंधित प्रकरणखान एवं खनिज मैन्युअल तथा गौण खनिज नियम के अंतर्गत समस्त प्रकरणआवश्यक वस्तु अधिनियम के अंतर्गत जब्ती प्रकरणों का निराकरण कार्य रहेगा। जिला दंडाधिकारी के रूप में दंड प्रक्रिया संहिता 1973 के अधीन कार्य प्रिजनर 1894 एवं प्रोबेशन आफ ऑफेंडर्स एक्ट 1954 के अधीन बंदियों की अस्थाई मुक्ति तथा अन्य कार्रवाई राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम 1980 के अंतर्गत जिला मजिस्ट्रेट अधिकार के समस्त प्रकरणमध्यप्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 के प्रकरणआर्म्स एक्ट के अंतर्गत समस्त प्रकरण कार्य रहेंगे। इसके अलावा कलेक्टर के पास मध्यप्रदेश नगर पालिका अधिनियम 1961 के अंतर्गत प्रदत्त अधिकारों तथा कर्तव्यों का निवर्तनआबकारी अधिनियम के अंतर्गत प्रकरणों का निवर्तनप्रमुख जनगणना अधिकारी जिला शहरी विकास अभिकरण से संबंधित प्रकरणकॉलोनी सेलसीएम कार्यालय से संबंधित पत्राचार कार्य आदि रहेगा।

अपर कलेक्टर एवं अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी डॉ. शालिनी श्रीवास्तव के पास मध्यप्रदेश भू-राजस्व संहिता की धाराओं अंतर्गत वैधानिक शक्तियां राजस्व पुस्तक परिपत्र के अंतर्गत शासकीय विभागों को शासकीय भूमि आवंटनहस्तांतरणकृषि खातों की अधिकतम सीमा अधिनियम अंतर्गत प्रकरणों का निराकरणराजस्व अधिकारियों की मासिक समीक्षाराजस्व पुस्तक परिपत्र में प्राकृतिक आपदाओं के प्रकरणों में स्वीकृतिविकास से संबंधित शासकीय भूमि आवंटन के प्रकरणों का कलेक्टर अनुमति के उपरांत निराकरणशासकीय भूमि में भूमिगत पाइप लाइनकेबल या डक्ट बिछाने के लिए अनुज्ञप्तिसंबंधी कार्य आवेदन पत्रों का निराकरणन्यायालय व अन्य अकिंचन जांच संबंधी प्रकरणमुख्यमंत्री कृषक कल्याण योजना से संबंधित प्रकरणों का निराकरणनजूल नवीनीकरण के प्रकरणों में कलेक्टर द्वारा स्वीकृति उपरांत नवीन पट्टों पर हस्ताक्षर करनामध्यप्रदेश भूमिधारकों को उधार देने वालों की भूमि हड़पने संबंधी कुचक्रो से परित्राण तथा मुक्ति अधिनियम के अंतर्गत समस्त अपील प्रकरण का कार्य सौंपा गया है।

इसके अलावा दांडिक कार्यों में संपूर्ण जिले की कानून व्यवस्था के तहत विधि प्रावधानों से संबंधित कार्य कार्यपालिक दंडाधिकारी एवं पुलिस के मध्य समन्वय भारतीय नागरिकता अधिनियम 1955 के अंतर्गत कार्रवाई जिला दंडाधिकारी द्वारा सौपी गई अन्य दांडिक शक्तियों का उपयोगआर्म्स एक्टएसिड विक्रयविस्फोटक पदार्थ आदि की अनुज्ञप्ति एवं अनापत्ति की पूर्णता कर स्वीकृति हेतु जिला मजिस्ट्रेट को प्रस्तुत करनादुकान एवं स्थापना अधिनियम के अंतर्गत प्रकरणों का निराकरणसंपत्ति विरूपण अधिनियमकोलाहल नियंत्रण अधिनियम के अंतर्गत प्रकरणों का निराकरणखाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम के अंतर्गत प्रकरण निक्षेपकों के हितों का संरक्षण अधिनियम के तहत प्रकरणों का निराकरणमध्यप्रदेश पंचायत राज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम की धाराओं के अंतर्गत आंगनवाड़ी कार्यकर्ताशिक्षाकर्मीपंचायतकर्मीसंविदा शाला शिक्षक से संबंधित प्रकरणों का निराकरणमध्यप्रदेश शिक्षा गारंटी योजना के अंतर्गत गुरुजी चयन अपीलसुनवाई के अधिकारभारतीय निष्क्रांत निधि अधिनियम के अंतर्गत प्राप्त प्रकरणों का निराकरणमध्यप्रदेश लोक दायित्व बीमा अधिनियम के अंतर्गत प्रकरणों का निराकरणमध्यप्रदेश गोवंश प्रतिषेध अधिनियम के अंतर्गत प्रकरणों का निराकरणआर्म्स एक्ट के अंतर्गत नवीन लाइसेंस को छोड़कर जिला दंडाधिकारी की समस्त शक्तियांविशेष विवाह अधिनियम के अंतर्गत जिला विवाह अधिकारीड्रग लाइसेंस लोक सेवा गारंटी अधिनियम 2010 के तहत प्रथम अपीलीय अधिकारी सूचना के अधिकारअधिनियम 2005 के तहत प्रथम अपीलीय अधिकारी 25 लाख रुपए से अधिक मूल्य का हैसियत प्रमाण पत्र जारी करने हेतु सक्षम अधिकारीजिला कार्यालय स्थापना के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों से संबंधित विभिन्न कार्य तंबाकूधूम्रपान निषेध कार्य आकस्मिक व्यय के अंतर्गत 1 लाख रूपए तक की स्वीकृति के अधिकारजिला सत्कार अधिकारीमोबाइल टावर संबंधी अनुमति जारी करनेउत्तराधिकारी एवं संरक्षक प्रमाण पत्रहोमगार्ड जिला जेल रेडक्रॉसशांति समितिकेंद्रीय विद्यालयनवोदय विद्यालयऔद्योगिक सुरक्षाजिला क्राइसिस ग्रुपसिनेमैटोग्राफ प्रकरणभारत निर्वाचन शाखाकलेक्ट्रेट की स्थापना शाखाजिला विभागीय जांच अधिकारी वर्जनजिला सैनिक कल्याणअग्रणी बैंक प्रबंधकशस्त्र अनुज्ञा संबंधी प्रकरणजिला मेला अधिकारीपीसीपीएनडीटी आदि कार्य सौंपे गए हैं।

अपर कलेक्टर एवं भू प्रबंधन अधिकारी सुश्री निशा डामोर के पास कलेक्ट्रेट की प्रभारी जनगणना अधिकारीब्रिस्कअल्प बचतआवक जावकलाइब्रेरी तथा स्टेशनरी शाखाएं रहेंगी। संयुक्त कलेक्टर श्री अनिल भाना के पास कलेक्ट्रेट की पुरातत्वदेवस्थानवित्त शाखानजारतवरिष्ठ लिपिक शाखामुख्यमंत्री कृषक कल्याणसड़क दुर्घटना राहत प्रकरणसीएम स्वेच्छानुदानरीडर टू कलेक्टरनिष्क्रांत संपत्तिअध्यात्मधर्मस्वराजस्व अधिकारियों के कार्यों की मॉनिटरिंगप्रतिलिपिभूमि नीलामी की स्वीकृतिसहायक अधीक्षक राजस्वराजस्व अभिलेखागारनिर्वाचन के अंतर्गत स्थानीय निर्वाचनजल उपभोक्तानिर्वाचनमंडी निर्वाचनसहकारिता निर्वाचन अन्य निर्वाचन गतिविधियां कार्य सौंपा गया है।

प्रभारी डिप्टी कलेक्टर श्री सुनील जायसवाल के पास कलेक्ट्रेट की जिला सतर्कता अधिकारीलोकायुक्तईओडब्लूविभिन्न प्रकार के आयोगसांसद विधायकों के पत्रशिकायत एवं सतर्कताजनसुनवाईसीएम हेल्पलाइन समाधान एक दिवसमंत्री प्रकोष्ठजनप्रतिनिधिशाखा प्रभारी अधिकारीई गवर्नेंस प्रभारी अधिकारीलोक सेवा गारंटीलोक सेवा केंद्रों का प्रबंधनसंपत्तिवाद व्यवहारवादसांख्यिकी शाखाओं का कार्य रहेगा। प्रभारी डिप्टी कलेक्टर श्री संजय शर्मा के पास कलेक्ट्रेट की सामान्य शाखालोक सूचना अधिकारीसूचना का अधिकारअधीक्षक प्रभारी अधिकारीभू अभिलेख एवं भू अभिलेख से संबंधित समस्त कार्यबाढ़ राहतप्राकृतिक आपदाजिला प्रबंधक भू प्रबंधन एवं सीलिंगकृषि संगणनापशु संगणनाफसल बीमा योजना के कार्य रहेंगे।

प्रभारी डिप्टी कलेक्टर श्रीमती राधा महंत के पास कलेक्ट्रेट की किराया निर्धारणविधानसभालोकसभा सेलसामान्य अभिलेखागारसहायक अधीक्षकसामान्य के कार्य रहेंगे। श्री हिमांशु प्रजापति एसडीएम जावरा तथा संबंधित दांडिक एवं राजस्व कार्य एवं अन्य कार्य संयुक्त कलेक्टर श्री संजीव केशव पांडेएसडीएम रतलाम शहर डिप्टी कलेक्टर सुश्री मनीषा एसडीएम आलोटडिप्टी कलेक्टर श्री मनीष जैनएसडीएम सैलानाडिप्टी कलेक्टर श्री त्रिलोचन एसडीएम रतलाम ग्रामीण रहेंगे।

=====================

पैसा एक्ट लागू हुआ तो गांव की समिति ने मेला प्रबंधन अपने हाथों में लिया

रतलाम 19 मई 2023/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा जनजातीय क्षेत्रों के लिए पेसा एक्ट लागू करने के बाद संबंधित ग्राम सभाओं के आत्मविश्वास में आशातीत वृद्धि हुई है। वही विभिन्न आयोजनों के लिए गठित समितियां भी आत्मविश्वास से लबरेज होकर कार्य कर रही हैं।

जिले के सैलाना विकासखंड के जनजाति बाहुल्य ग्राम आडवानिया में प्रतिवर्ष बुद्ध पूर्णिमा को मेले का आयोजन ग्राम पंचायत करती है। इस वर्ष भी मेला आयोजन किया गया। मेला आयोजन के लिए गठित समिति ने मेला प्रबंधन अपने हाथों में लिया। सफल प्रबंधन किया, 35 हजार रूपए की आय भी प्राप्त की। समिति के उत्कृष्ट कार्य पर एसडीएम सैलाना श्री मनीष जैन द्वारा उन्हें बधाई दी गई।

सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग श्रीमती पारुल जैन ने बताया कि ग्राम सभाओं तथा विभिन्न समितियों को संबंधित जनपदों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों द्वारा गाइड लाइन प्रदान की गई है। अधिकार संपन्नता पर ग्राम पंचायत की सरपंच ने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद दिया कि पेसा एक्ट लागू करने से उनके अनुसूचित क्षेत्र में ग्रामसभा और अधिकार सशक्त हुई है।

=====================

मिलावट की आशंका में कुल्फी के नमूने लिए

रतलाम 19 मई 2023/ कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा खाद्य एवं औषधि प्रशासन के अमले को निरंतर खाद्य पदार्थों के नमूने लेने के लिए निर्देशित किया गया है। इस तारतम्य में खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री कमलेश जमरा ने रतलाम बाजार में कुल्फी के नमूने लिए। मिलावट की आशंका में लिए गए। नमूनों को प्रयोगशाला जांच के लिए भेजा जा रहा है। यदि नमूना फेल होता है तो संबंधित कुल्फी निर्माता के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। अधिकारी ने बरबड़ स्थित व्यास आइस फैक्ट्री से बर्फ का सैंपलअग्रवाल मटका कुल्फी बालाजी नगर से केसर पिस्ता कुल्फी एवं राजभोग कुल्फी का नमूना लिया। स्वच्छता नहीं पाए जाने पर संस्थान संचालक को फटकार  लगाई गई। सुधार सूचना पत्र जारी किया गया यदि वह दिवस के अंदर सुधार कर जवाब प्रस्तुत नहीं करते हैं तो उनके विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। दो बत्ती स्थित अनिल रेफ्रीजेसन जो कि आइसक्रीम एवं ज्यूस में प्रयोग होने वाले कस्टर्ड पाउडरएसेंसखाद्य रंग आदि का थोक विक्रेता है उनके यहां से आइसक्रीम, स्टेबलाइजर एवं कस्टर्ड पाउडर के नमूने लिए गए। सभी नमूने जांच हेतु राज्य खाद्य प्रयोगशाला भोपाल भेजे गये जहां से जांच रिपोर्ट आने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

=====================

मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान  द्वितीय चरण

जिले के शहरी क्षेत्रों में शुक्रवार को 22 कैंप लगाए गए 218 आवेदन प्राप्त हुए

रतलाम 19 मई 2023/ मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के द्वितीय चरण के अंतर्गत जिले के शहरी क्षेत्रों में शुक्रवार को 22 स्थानों पर कैंप लगाए गए इस दौरान में 218 आवेदन प्राप्त हुए सर्वाधिक आवेदन रतलाम नगर निगम क्षेत्र में 93 प्राप्त हुए इसके अलावा जावरा नगर पालिका में 49 आलोट नगर परिषद में 3 तथा ताल में 19 आवेदन प्राप्त हुए

परियोजना अधिकारी शहरी विकास अभिकरण श्री अरुण पाठक ने बताया कि 20 मई को जिले के नगरी निकायों में 16 स्थानों पर कैंप लगाए जाएंगे।

=====================

सीएम हेल्पलाइन शिकायत निराकरण में रतलाम इस बार द्वितीय स्थान पर

रतलाम 19 मई 2023/ कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी के निर्देशन में रतलाम जिला मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 181 में शिकायतों के निराकरण में लगातार प्रदेश का अग्रणी जिला बना हुआ है। माह अप्रैल के लिए जारी की गई राज्य स्तरीय रैंकिंग में रतलाम जिले ने कुल वेटेज स्कोर 82.68 एवं ए ग्रेड के साथअपने  समूह में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। उल्लेखनीय है कि सीएम हेल्पलाइन में शिकायत निराकरण में रतलाम जिला बार से ए ग्रेड लाते हुए लगातार टॉप फाइव में बना हुआ है।

=======================

म.प्र. राज्य सफाई कर्म. आयोग अध्यक्ष श्री करोसिया का भ्रमण कार्यक्रम

रतलाम 19 मई 2023/ म.प्र. राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष श्री प्रताप करोसिया 6 जून को एक दिनी प्रवास पर रतलाम आ रहे हैं। भ्रमण कार्यक्रम के अनुसार श्री करोसिया 6 जून को प्रातः 10.00 बजे रतलाम आकर सर्किट हाऊस पर सफाई कर्मचारियों के संगठनों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक में हिस्सा लेंगे। 11.30 बजे कलेक्टर कार्यालय में आयोजित बैठक में शिरकत कर दोपहर 2.30 बजे मंदसौर के लिए प्रस्थित होंगे।

============================

ताईक्वाण्डो प्रशिक्षण शिविर में तैयार हो रही है खिलाडियों की नई पौध

रतलाम 19 मई 2023/ शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उ.मा.वि. में निःशुल्क ग्रीष्मकालीन ताईक्वाण्डो (मार्शल आर्ट) शिविर में खिलाडियों की नई पौध तैयार हो रही है। प्रशिक्षण 5 मई से विद्यालय में संचालित किया जा रहा हैजिसमें जिले के विभिन्न शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों के विद्यार्थियों द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त किया जा रहा है। शुक्रवार को संकुल प्राचार्य श्रीमती शशिकला रावल द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे विद्यार्थियों से परिचय प्राप्त किया गया। इस अवसर पर श्रीमती रावल का स्वागत किया गया। इस अवसर पर श्रीमती कुसुम शर्मा एवं श्री शांतिलाल बावेल उपस्थित रहे। नोडल प्रशिक्षण श्री अमरसिंह (विक्रम अवार्ड) द्वारा प्रशिक्षण के साथ आत्मरक्षा खेलों का प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है।

============================

राजस्व अधिकारियों की बैठक 22 मई को

रतलाम 19 मई 2023/ राजस्व अधिकारियों की बैठक कलेक्टोरेट कार्यालय में 22 मई को सायं 5.00 बजे आयोजित की गई है। बैठक में एजेण्डानुसार बिन्दुओं पर चर्चा की जाएगी।

============================

तम्बाकू रहित दिवस पर निःशुल्क शिविर एवं जनजागृति रैली 31 मई को

रतलाम 19 मई 2023/ विश्व में 31 मई को तम्बाकू रहित दिवस पर जिला तम्बाकू नियंत्रण समितिजिला चिकित्सालय कैंसर सोसायटी आफ म.प्र.अ.भा. मारवाडी युवा मंच तथा अग्रवाल युवा महासभा के तत्वावधान में महाराजा सज्जनसिंह प्रतिमा से प्रातः 8.00 बजे मानव श्रृंखला बनाई जाकर नशे के खिलाफ तैयार पोस्टर का विमोचन किया जाएगा। साथ ही जनजागृति रैली निकाली जाएगी।

कैंसर सोसायटी आफ म.प्र. के सदस्य  श्री अशोक अग्रवाल ने बताया कि 31 मई को जिला चिकित्सालय में प्रातः 10.00 से 1.0 बजे तक निःशुल्क प्री-कैंसर डिटेक्शन शिविर मुम्बई के कैंसर विशेषज्ञ डा. दिनेश पेण्ढारकर के निर्देशन में आयोजित किया जाएगा। शिविर में कैंसर के संभावित पीडितों का निःशुल्क उपचारआपरेशनकैमोथेरेपी की जाएगी एवं दवाईयों का वितरण किया जाएगा। कैंसर पीडित व्यक्ति अपना पंजीयन 30 मई तक अशोक अग्रवाल दो बत्ती मो.नंन. 9098352252 पर करवा सकते हैं।

============================

जिला स्तरीय रोजगार मेला 25 मई को

रतलाम 19 मई 2023/ जिला प्रशासन एवं रोजगार कार्यालय तथा आईटीआई द्वारा संयुक्त रुप से जिला स्तरीय रोजगार मेले  आयोजन 25 मई को शासकीय आईटीआई सैलाना रोड पर रखा गया है जिसमे 10 से 12 निजी कम्पनियों के प्रतिनिधि विभिन्न पदों पर भर्ती करेंगे।

जिला रोजगार अधिकारी श्री यू.पी. अहिरवार ने बताया कि रोजगार मेले में ख्याति प्राप्त कम्पनियों द्वारा सेल्स एग्जीक्यूटिवसेल्स आाफिसरएजेंटजियो फाइबर इंजीनियरएसोसिएटहोम सेल्स आफिसररिसेप्शनिष्टकाउंसलरवाईस प्रींसिपलटेक्नीशियनमार्केटिंग एग्जीक्यूटिवलेथ मशीन आपरेटरकम्प्युटर आपरेटरहेल्पर आदि पदों पर सीधी भर्ती की जाएगी। शैक्षणिक योग्यता 10 वीं उत्तीर्ण से स्नातकआयु 18 से 40 वर्ष निर्धारित है।

रोजगार मेले में सम्मिलित होने वाली कम्पनियों में भारतीय जीवन बीमा निगमवेल्सन फार्मर फर्टीलाईजरकटारिया इरीगेशन प्रा.लि.जियो फायबर रतलामअनब्रेको द वर्ल्ड लीडर सीहोरडी एंड एच सेक्रान इलेक्ट्रोड्स इंदौरमाही ग्रुप आफ एजुकेशन बांसवाडागुआला क्लोजर अहमदाबादनवभारत फर्टीलाईजर इंदौरएयरटेल पैमेंट बैंक सुखमा सन्स (टाटा मोटर्स पैसेन्टर व्हीकल लि.) सानन्द अहमदाबाद आदि शामिल हैं।

इच्छुक आवेदक 25 मई को प्रातः 11.00 से 3.00 बजे तक आईटीआई रतलाम में अपने फोटोशैक्षणिक योग्यता के मूल प्रमाण पत्ररोजगार पंजीयनदो पासपोर्ट साईज के फोटोआधार कार्ड की छायाप्रति तथा बायोडाटा के साथ उपस्थित हो सकते हैं।

============================

मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान में भेरुलाल को तत्काल मिला बच्चों का जन्म प्रमाण पत्र

रतलाम 19 मई 2023/ मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान में नागरिकों को त्वरित गति से सेवाएं प्रदान की जा रही है। जिले के पिपलौदा विकासखण्ड के ग्राम भाकरखेडी निवासी भेरुलाल खारोल को उनके बच्चों का जन्म प्रमाण पत्र तत्काल प्रदान कर दिया गया। इस त्वरित सेवा से प्रसन्न भेरुलाल मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान को हृदय से धन्यवाद दे रहे थे।

भेरुलाल ने बताया कि उसकी पुत्री का जन्म वर्ष 2007 में तथा पुत्र का जन्म वर्ष 2008 में हुआ था। दोनों बच्चों का ग्राम पंचायत द्वारा आफलाईन जन्म प्रमाण पत्र बनाया गया था जिसमें दोनों के नाम दर्ज नहीं थे। इस कारण स्कूल तथा अन्य जगह शासन की योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा था। मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान में भेरुलाल ने जन्म प्रमाण पत्र में बच्चों का नाम जोडने का आवेदन दिया तो तत्काल उसके पुत्र एवं पुत्री का नाम जन्म प्रमाण पत्र में जोडकर डिजीटल प्रमाण पत्र प्रदान कर दिया गया। भेरुलाल प्रसन्नता के साथ अपने घर लौटा।

============================

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}