समाचार मंदसौर मध्य प्रदेश से 20 मई 2023

श्री जांगड़ा पोरवाल समाज महिला मंडल द्वारा जारी रेलवे स्टेशन पर शीतल जल सेवा के साथ आज महिला मंडल ने पर्यावरण संरक्षण के लिए यात्रियों को प्रेरित किया
इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष संतोष फरक्या ने कहा कि पर्यावरण इतना प्रदूषित हो चुका है कि शुद्ध मिट्टी, जल व हवा मिलना बहुत ही मुश्किल हो गया है ।हमें पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रयास करना चाहिए ।
अध्यक्ष कुसुम सेठिया ने कहा कि मालवा माटी की तासीर डग डग रोटी पग पग नीर जैसे देश में कभी सोचा था कि पानी भी मोल बिकने लगेगा, अगर अब भी नहीं जागे और धरती को हरा भरा नहीं किया तो वह दिन दूर नहीं जब हवा भी बिकने लगेंगी ।अगली पीढ़ी को स्वच्छ वायु व जल उपलब्ध कराना है तो पर्यावरण बचाना है , वृक्ष अवश्य लगाना है ।
सचिव प्रमिला संघवी ने बारिश पूर्व नीम, आम,अमरूद, आंवला, बेलपत्र, जामुन आदि के बीज एकत्र कर बीज व मिट्टी से बीज बाॅल बनाकर बारिश में यात्रा जाते समय इन बाल्स को जंगल में फेंकने की सीख दी ।
इस अवसर पर कोषाध्यक्ष रेखा उदिया, सुधा फरक्या, संतोष मोदी, सरिता गुप्ता, रेखा गुप्ता, संतोष सेठिया, सरोज रत्नावत, शालु काला,कीर्ति धनोतिया ,रेखा मांदलिया, पार्वती मंडवारिया, साधना गुप्ता, सुनीता मंडवारिया, अलका मुजावदिया, भावना मेहता, सुजाता सेठिया, गुणमाला धनोतिया, सीमा पोरवाल, विजयलक्ष्मी महाजन, हंसा डबकरा, सुनीता सेठिया, हेमा पोरवाल, जागृति सेठिया, माही मुजावदिया, तनिष्का संघवी उपस्थित थे ।उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी प्रिया फरक्या ने दी प्रिया फरक्या ने दी
==================
राजनैतिक द्वेषतावश गौतम परिवार वैध मकानों को अतिक्रमण बताकर तुड़वाने में जुटा
शासकीय मशीनरी भाजपा के दबाव में गलत कार्य करने को रही मजबूर
उच्च न्यायालय के स्टे के चलते बचा गोस्वामी परिवार का वैध मकान
मन्दसौर। पार्षद प्रतिनिधि शैलेन्द्र गिरी गोस्वामी ने बताया कि कांग्रेस से भाजपा में आये राजेन्द्रसिंह गौतम व उसके भाई दुष्यन्तसिंह गौतम राजनैतिक द्वेषता के चलते शासकीय मशीनरी का दुरूपयोग कर रहे है तथा वैध निर्माण को अतिक्रमण बताकर तुड़वाने मेें जुटे हुए है।
श्री गोस्वामी ने बताया कि ग्राम बावड़ीकला स्थित सर्वे नं. 29/2 की भूमि की झूठी शिकायत दुष्यंतकुमार गौतम द्वारा की गई कि इस भूमि पर मोहनलाल सरतालिया एवं चन्द्रशेखर सरतालिया द्वारा अवैध कॉलोनी काटकर भूखण्ड विक्रय किये गये है। जबकि यह भूमि सरतालिया परिवार की निजी भूमि है तथा इस पर कोई कॉलोनी नहीं काटी गई। लेकिन गौतम परिवार ने अपने राजनीतिक रसूख का फायदा उठाते हुए नगरपालिका से नोटिस भिजवा दिये तथा थाने पर एफ.आई. आर. तक दर्ज करवा दी गई। दिनांक 19 मई 2023 को सर्वे नं. 29/2 को तहसीलदार, सीएमओ अपने साथ अमले को लेकर अतिक्रमण हटाने पहुंचे तो स्थल पर देखा कि वहां खाली भूमि है तथा कोई अतिक्रमण नहीं है। इस अनुसार गौतम परिवार की शिकायत साफ झूठी साबित हो गई। गौतम परिवार इस तरह से कई लोगों को परेशान कर चुका है तथा कई जगह सफल भी हो चुका हैं
श्री गोस्वामी ने बताया कि सरतालिया परिवार के बहाने गौतम परिवार मुझ गोस्वामी परिवार से दुश्मनी निकालना चाह रहा था क्योंकि सर्वे नं. 29/1 जो मेरे निजी स्वामित्व एवं आधिपत्य की भूमि है जिस पर मेरा मकान स्थित है। जिसको गौतम परिवार सर्वे नं. 29/2 की आड़ में अतिक्रमण बताकर टूटवाना चाह रहे है। जिसकी भनक लगने पर मेरे द्वारा माननीय उच्च न्यायालय खण्डपीठ इंदौर से रिट पिटीशन नं. 11478/2023 दाखिल कर स्टे ले लिया गया। जिससे गौतम परिवार की कुटरचित चाल माननीय न्यायालय के आगे चल नहीं पाई। वरना शासकीय मशीनरी का दुरूपयोग कर मेरे मकान को अवैध निर्माण बताकर तोड़ दिया जाता।
श्री गोस्वामी ने भाजपा के हाईकमान को पत्र लिखा है तथा स्थानीय सांसद, विधायक, भाजपा जिलाध्यक्ष सहित सभी को आगाह किया है कि गौतम परिवार ने कांग्रेस में रहकर कांग्रेस को हराने का कार्य किया है अब बारी भाजपा की है। अगर गौतम परिवार इसी तरह शासकीय मशीनरी का दुरूपयोग करता रहा तो इसका दुष्परिणाम निश्चित ही भाजपा को आगामी चुनाव में भोगना पड़ेगा।
शैलेन्द्र गिरी गोस्वामी
============================
हार्टफुलनेस संस्थान एवं म.प्र. जनअभियान परिषद् के संयुक्त तत्वावधान ग्राम बाजखेड़ी से शुरू हुआ ध्यान एवं योग शिविर
मन्दसौर। हार्टफुलनेस संस्थान एवं म.प्र. जनअभियान परिषद् के संयुक्त तत्वावधान में पूरे प्रदेश में एकात्म अभियान ध्यान एवं योग शिविर का आयोजन किया जा रहा है। उसी कड़ी में मंदसौर जिले में भी 19 मई को नवाकुंर संस्था-ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति बाजखेड़ी में इस अभियान का शुभारंभ हुआ। उसके पश्चात् ग्राम बहादरी एवं चांगली में भी शिविर आयोजित किये गये। जिसमें हार्टफुलनेस संस्थान सेंटर बाली (राज.) से आये प्रशिक्षक नारायणलाल परिहार एवं वालेंटियर भीमा राम ने ध्यान एवं योग कराया।
इस अवसर पर प्रशिक्षक नारायणलाल परिहार ने ध्यान एवं योग के महत्व को बताया तथा नियमित योग से जुड़े रहने की बात कही। आपने बताया कि किस तरह एनर्जी के माध्यम से आप अपने स्वास्थ्य को ठीक रख सकते है। वालंेटियर ने योग की विभिन्न मुद्राओं के बारे में जानकारी दी।
इस अवसर पर नवांकुर संस्था बाजखेड़ी अध्यक्ष बानो बी, सचिव मंजू भावसार, भाजपा ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष लालाभाई अजमेरी, इब्राहिम भाई, दिनेश एमएसडब्ल्यू छात्र सद्दाम हुसैन, ग्रामवासी एवं ग्राम बहादरी में प्रस्फुटन अध्यक्ष डालूराम, कमलाबाई, सहायिका संगीता एवं ग्रामवासी एवं ग्राम चांगली में मंगलसिंह, चेनसिंह एवं करणसिंह, लोकेन्द्रसिंह आदि प्रस्फुटन अध्यक्ष सचिव एवं ग्रामवासी आदि उपस्थित थे।
लालाभाई अजमेरी
डॉ. मजहर हुसैन अध्यक्ष एवं प्रेम पाटीदार सचिव मनोनीत
मन्दसौर। लायंस क्लब मंदसौर अध्यक्ष सुनील विजयवर्गीय एवं सचिव नेमकुमार गांधी ने बताया कि नामीनेशन कमेटी द्वारा लायंस क्लब मंदसौर के नवीन सत्र 2023-24 की कार्यकारिणी की घोषणा की गई।
लायंस क्लब की नवीन कार्यकारिणी में अध्यक्ष डॉ. मजहर हुसैन, सचिव प्रेम पाटीदार, कोषाध्यक्ष संदीप गुप्ता, प्रथम उपाध्यक्ष जितेन्द्र पोरवाल, द्वितीय उपाध्यक्ष रत्नेश कुदार, तृतीय उपाध्यक्ष डॉ. के.सी. श्रीमाल, सहसचिव सिद्धार्थ पोरवाल, मेम्बर चेयरपर्सन प्रदीप कीमती, परमानन्द अग्रवाल, टेमर डॉ. प्रदीप चेलावत, टेलट्विस्टर हर्षित सोनगरा, मयंक जैन, मार्केटिंग कम्यूनिकेशन डॉ. देवेन्द्र पुराणिक, संचालक मण्डल नेमकुमार गांधी, शैलेन्द्र चौरड़िया, आनन्द अग्रवाल, डॉ. अशोक सौलंकी, डॉ. विक्रांत भावसार, तनय जैन, आशीष मण्डलोई, सुनील बाफना, डॉ. शरद जैन मनोनीत किये गये। क्लब सदस्यों द्वारा नवनिर्वाचित अध्यक्ष, सचिव एवं कार्यकारिणी को बधाई दी है।
नेमकुमार गांधी
मुख्यमंत्री जन सेवा मित्र जन समस्या से हुए रूबरू
मंदसौर। आगामी 6 जून को किसान आंदोलन की बरसी पर पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कमलनाथ जी मंदसौर जिले के पिपलयामंडी में किसानों से चर्चा करने पधारेंगे श्री नाथ की जनसभा को लेकर प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि प्रवीण मांगरिया लगातार मल्हारगढ विधानसभा में सक्रियता से ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा कर रहे है और लगातार कार्यकताओ की बैठके ले रहे है। इसी क्रम में 19 मई 2023 शुक्रवार को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व महामंत्री एवं मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि प्रवीण मांगरिया ने संजीत ब्लॉक के रणायरा, कांचरिया, कदमाला, नापाखेड़ा, बिल्लोद, जोधा पिपलिया, खेड़ा आदि गांवों का दौरा कर कमलनाथ जी के दौरे को लेकर कार्याकर्तांओं से चर्चा की दौरे को सफल बनाने की अपील की।
इस अवसर पर श्री मांगरिया ने कहा कि 2017 में जो किसान आंदोजन हुआ था और उसमें भाजपा की सरकार ने जो कुकृत्य किया था वो भुलाया नहीं जा सकता। किसानो के दुख में सहभागी बनने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री कमलनाथ जी मंदसौर के मल्हारगढ विधानसभा के दौरे पर आयेंगे उनके दौरे को लेकर आज संजीत ब्लॉक के गांवों का दौरा किया और सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं और आमजनों से चर्चा की एवं कार्यक्रम में पधारने की अपील की।
इस अवसर पर मध्य प्रदेश किसान कांग्रेस के महामंत्री रविंद्र पाटीदार, भारतीय किसान यूनियन संगठन के जिला अध्यक्ष भगत सिंह बोराणा, दिलीप धंधा, मुकेश पाटीदार, विक्रम धनगर, प्रहलादसिंह आदि उपस्थित रहें।
प्रवीण मांगरिया
मंदसौर। 19 मई शुक्रवार को जिला कलेक्टर के निदेर्शानुसार खाद्य सुरक्षा प्रशासन द्वारा कार्यवाही करते हुए मंदसौर के दो बडे ड्रिकिंग वाटर पेकेजिंग प्लांट का निरीक्षण करते हुए गुणवत्ता स्तर की जांच वास्ते नमूने जब्त किये गये है। जिन्हें जांच वास्ते राज्य खाद्य प्रयोगशाला भोपाल भेजा गया है।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी बी एस जामोद ने बताया कि शुक्रवार को निरीक्षण के दौरान त्रिपति फूड्स एवं बिवरेज जग्गाखेडी से एडिक्युवा ड्रिकिंग वॉटर बोटल एक लीटर पैक एवं 7 सेस पैक्ड डिं्रकिंग वॉटर पाउच और सिटीलिंक फूड्स एण्ड बिवरेज ग्राम भूखी मंदसौर से सेलेब्रेटी पैक्ड डिं्रकिंग वॉटर का नमूना लिया गया। तीनों नमूनों को विधिवत सिल बंद कर राज्य खाद्य प्रयोगशाला भोपाल भेजा गया है। जब्त नमूनों की जांच रिपोर्ट आने पर आगामी कार्यवाही की जायेगी। कार्यवाही के दौरान विभाग का सहयोगी स्टॉफ भी मौजूद रहा।
श्री जामोद ने बताया कि दोनों संस्थानों के संचालकों को अपने यहां साफ – सफाई का विशेष ध्यान रखने और गुणवत्ता युक्त खाद्य वस्तुएं ही विक्रय करने के दिशा निर्देश प्रदान किये गये।
बी एस जामोद
खाद्य सुरक्षा अधिकारी
मंदसौर
मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान-2 में 3 हजार 152 आवेदन आए और 3 हजार 165 आवेदनों का निराकरण किया
मंदसौर 19 मई 23/ मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान द्वितीय चरण अंतर्गत 18 मई की देर शाम तक संपूर्ण जिले में कुल 72 शिविर आयोजित हुए। ये शिविर ग्राम पंचायत / नगरीय निकाय वार्डो में आयोजित किए गए। जिसमें 3 हजार 152 आवेदन पत्र प्राप्त हुए। जिले में अभियान 10 मई से प्रारंभ हुआ। 10 मई से आज तक जिले में कुल 60 हजार 91 आवेदन प्राप्त हुए एवं 53 हजार 656 आवेदनों का निराकरण किया गया। 18 मई को सभी शिविरों में देर शाम तक 3 हजार 165 आवेदनों का मौके पर ही निराकरण किया गया।
=======================
मध्य प्रदेश राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष श्री करोसिया का दौरा कार्यक्रम
मंदसौर 19 मई 23/ अपर कलेक्टर श्री आरपी वर्मा द्वारा बताया गया कि मध्य प्रदेश राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष (कैबिनेट मंत्री दर्जा) श्री प्रताप करोसिया 6 जून 2023 को रतलाम से प्रस्थान कर मंदसौर आएंगे। तय कार्यक्रम अनुसार 6 जून को शाम 4 बजे कलेक्ट्रेट कार्यालय मंदसौर में बैठक लेंगे।
=======================
मंडी में प्याज 930 रु प्रति क्विंटल से 400 रू प्रति क्विंटल तक बिक रहे
खराब क्वालिटी के प्याज बिक रहे कम भाव
मंदसौर 19 मई 23/ सचिव, कृषि उपज मंडी समिति मंदसौर द्वारा बताया गया कि समाचार पत्र में प्रकाशित समाचार “प्याज के नहीं मिल रहे सही दाम, फेंक रहे किसान, खा रही गाय” के संबंध में बताया की, मंडी समिति मंदसौर में प्याज की प्रतिदिन 1500 से 1700 बोरी के लगभग आवक हो रही है। जिसमें उच्चतम भाव 930 रू. प्रति क्विं. एवं मॉडल भाव 400 रू. प्रति क्विं. तक अच्छी क्वालिटी के प्याज आज भी बिक रहा है। प्याज की क्वालिटी खराब होने के कारण व्यापारी क्रय करने को भी तैयार नहीं होने की स्थिति में प्याज के न्यूनतम भाव 80 रु. प्रति क्विं. तक भी बिक रहे है एवं अत्यंत खराब क्वालिटी के प्याज होने के कारण व्यापारी उसे क्रय नहीं कर पा रहे है।
मंडी प्रांगण में क्रेता व्यापारियो से चर्चा करने पर बताया गया है कि नासीक में प्याज की पैदावार अच्छी एवं क्वालिटी भी अच्छी होने के कारण तथा मंदसौर, नीमच एवं रतलाम जिले के प्याज की क्वालिटी अच्छी नहीं होने के कारण क्रय केन्द्रो पर मांग कम होने के कारण प्याज के भावों में कमी है।
=======================
गोबर से धन बनायेंगी गो-शालाएँ, सुझाव आंमत्रित
प्रथम पुरूस्कार एक लाख और द्वितीय 50 हजार रूपये का
मंदसौर 19 मई 23/ गो-शालाएँ गोबर, गोमूत्र आदि अपशिष्ट से धन अर्जित कर संपन्न बन सकें इसके लिए मध्यप्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा “आत्म-निर्भर गो-शाला-वेस्ट से वैल्थ” हैकाथन किया जा रहा है। इसमें विद्यार्थी, गो-पालन और प्रबंधन आदि से जुड़ें लोगों और संस्थाओं से गो-अपशिष्ट से अधिकतम आमदनी के संबंध में ऑनलाइन सुझाव लिये जा रहे है। सर्वश्रेष्ठ सुझाव पर प्रथम पुरूस्कार के रूप में एक लाख रूपये और द्वितीय 50 हजार रूपये का दिया जायेगा। प्रमुख सचिव पर्यावरण श्री गुलशन बामरा ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि हैकाथन की विस्तृत जानकारी आवेदक मध्यप्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की वेबसाइट से https://mppcb.mp.gov.in/ ले सकते हैं। पंजीयन के प्रक्रिया 12 मई से आरंभ हो चुकी है जो 26 मई तक चलेगी। प्राप्त आवेदनों में से चुनें गये श्रेष्ठ आवेदनों द्वारा 4 जून को अपने सुझाव पर प्रेजेंटेशन दिया जायेगा। पुरूस्कार वितरण विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून को होगा। https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSdDuQfKeVL72_G7Qaa9SCG1KhmWeYAo5hozi6-vNM8eEMsYhQ/viewform रजिस्टेशन लिंक है।
=======================
मुख्यमंत्री युवा अन्नदूत योजना अंतर्गत 31 मई तक करें आवेदन
मंदसौर 19 मई 23/ मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के अंतर्गत पात्र युवाओं को वाहन के लिए ऋण उपलब्ध कराकर प्रदाय केंद्रों से उचित मूल्य दुकानों तक राशन सामग्री का परिवहन करने के लिये। योजना के संबंध में जानकारी विभाग के पोर्टल https://food.mp.gov.in पर देख सकते हैं। आवेदन से संबंधित समस्त आवश्यक संशोधन उक्त वेबसाइट एवं पोर्टल पर ही जारी किए जाएंगे। योजना के संबंध में जानकारी कार्यालय कलेक्टर खाद्य शाखा एवं राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नंबर 0755-2551471 पर प्राप्त कर सकते हैं। मुख्यमंत्री युवा अन्नदूत योजना अंतर्गत आवेदन 31 मई 2023 तक कर सकते हैं।
आवेदन करते समय मूल दस्तावेज
संबंधित सेक्टर की जनपद पंचायत का मूल निवासी, उम्र 18 से 45 वर्ष, शैक्षणिक योग्यता आठवीं कक्षा उत्तीर्ण, परिवार की अधिकतम वार्षिक आय 12 लाख रूपये, हेवी मोटर व्हीकल संचालन हेतु स्थाई वैध लाइसेंस धारक, बैंक से ऋण प्राप्त करने की पात्रता ( डिफाल्टर न हो), शासकीय सेवक और पेंशनर न हो ( सेवानिवृत्त सैनिक को पात्रता), आवेदक अन्य स्वरोजगार योजना में लाभान्वित न हो एवं अपराधिक प्रवृत्ति एवं पृष्ठभूमि का न हो।
ऋण की स्वीकृति
हितग्राही को वाहन मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना अंतर्गत उपलब्ध कराया जाएगा, जिसमें निम्नानुसार छूट दी जाएगी। ऋण अवधि 7 वर्ष, ब्याज अनुदान 3 प्रतिशत वार्षिक, ऋण गारंटी शुल्क की वापसी, विभाग द्वारा अधिकतम 1.25 लाख प्रति वाहन मार्जिन मनी अनुदान एवं हितग्राही द्वारा 1.25 लाख मार्जिन मनी जमा कराना होगी।
योजना के मुख्य प्रावधान
बैंक के माध्यम से अधिकतम राशि 25 लाख रुपए की कीमत के वाहन उपलब्ध कराए जाएंगे। हितग्राही को 7.5 मेट्रिक टन क्षमता का वाहन क्रय करना होगा। खाद्यान्न मात्रा एवं दूरी अनुसार 45 से 65 प्रति क्विंटल परिवहन एवं हैंडलिंग व्यय देय, अन्न योजना के खाद्यान्न, शक्कर एवं नमक के परिवहन पर विभाग द्वारा निर्धारित परिवहन व्यय का भुगतान, सेक्टरवार परिवहन एवं हैंडलिंग दरें पोर्टल पर उपलब्ध रहेगी, विभाग द्वारा सूचीबद्ध वाहनों में से हितग्राही द्वारा वाहन का चयन कर सकेंगे, राशन सामग्री के परिवहन हेतु हितग्राही से 7 वर्ष के लिए अनुबंध किया जाएगा एवं शासन की विभिन्न योजनाओं के प्रचार-प्रसार हेतु वाहनों पर प्रदर्शन किया जाएगा।
=======================
मिशन लाइफ से जुड़कर जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों से मुकाबला करने में योगदान दें : नवकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री डंग
मंदसौर 19 मई 23/ पर्यावरण एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री हरदीप सिंह डंग ने प्रदेशवासियों से कहा है कि जलवायु परिवर्तन के नकारत्मक प्रभावों को कम करने के लिए मिशन लाइफ से जुड़ें। मिशन लाइफ लोगों को ‘लाइफ स्टाईल फॉर एनवायरमेंट’ (LiFE) यानी पर्यावरण अनुकूल जीवन पद्धति के अनुरूप व्यवहार में बदलाव करने के लिए प्रेरित करता है। नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा विभाग द्वारा 15 मई से 5 जून तक पर्यावरण-सरंक्षण के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए प्रदेश के प्रत्येक जिले में प्रतिदिन गतिविधियाँ आयोजित की जा रही हैं। गतिविधियों से जुड़कर जलवायु परिवर्तन और असंतुलन को नियंत्रित करने में अपना छोटा ही सही पर महत्वपूर्ण योगदान दें।
मंत्री श्री डंग ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कॉप-26 में जलवायु परिवर्तन के दुष्प्रभावों को कम करने के लिए सामाजिक व्यवहार में परिवर्तन की आवश्कता पर बल देते हुए विश्व को ‘लाइफ स्टाईल फॉर एनवायरमेंट’ अपनाने का आहवान किया था। भारत की पारंपरिक जीवनशैली स्वाभाविक रूप से पर्यावरण के साथ सह अस्तित्व की है। वैश्विक विकास ने पर्यावरण को बहुत क्षति पहुँचाई है। मिशन लाइफ पर्यावरण के 3 चरण हैं- आमजन को अपने दैनिक जीवन में प्रभावी पर्यावरण अनुकूल बदलाव करने के लिए प्रेरित करना, बड़े पैमाने पर व्यक्तिगत माँग में बदलाव के आधार पर उद्योगों एवं बाजारों की माँग और आपूर्ति के पैटर्न और नीतिगत बदलाव है। नीतिगत बदलाव में मिशन लाइफ की दीर्घकालीक दृष्टि बड़े पैमाने पर औद्योगिक और सरकारी नीतियों को बदलाव में गति प्रदान करना है, जो स्थाई खपत और पर्यावरण अनुकूल उत्पादन का समर्थन कर सकें।
Meri Life पोर्टल
मंत्री श्री डंग ने बताया कि केन्द्र शासन द्वारा मिशन लाइफ को जन-जन तक पहुँचानें के लिए Meri Life नामक पोर्टल और एप बनाया गया है। पोर्टल पर 100 से अधिक रचनात्मक वीडियो और ज्ञानवर्धक सामग्री उपलब्ध है। इसके लिए MOEF की वेबसाइड mission-life-moefcc.nic.in पर विजिट कर सकते हैं।
=======================
नगरीय निकाय एवं पंचायतों के उप निर्वाचन का कार्यक्रम जारी
मतदान 13 जून को
मंदसौर 19 मई 23/ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरीय निकायों एवं त्रि-स्तरीय पंचायतों के उपनिर्वाचन का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। मतदान 13 जून 2023 को होगा। संबंधित क्षेत्र में आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील हो गयी है।
सचिव राज्य निर्वाचन आयोग श्री राकेश सिंह ने जानकारी दी है कि निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन तथा नाम निर्देशन-पत्र प्राप्त करने का कार्य 23 मई को शुरू होगा। नाम निर्देशन-पत्र लेने की अंतिम तारीख 30 मई है। नाम निर्देशन पत्रों की जाँच 31 मई को होगी। अभ्यर्थिता से नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 2 जून है। इसी दिन निर्वाचन के प्रतीकों का आवंटन होगा। नगरीय निकायों में मतदान 13 जून को सुबह 7 से शाम 5 बजे तक होगा। पंचायतों में सुबह 7 से अपराहृ 3 बजे तक मतदान होगा। नगरीय निकायों में मतगणना और निर्वाचन परिणामों की घोषणा 16 जून को सुबह 9 बजे से होगी। पंच पद के लिये मतगणना मतदान केन्द्र में ही मतदान के तुरंत बाद होगी। सरपंच, जनपद पंचायत एवं जिला पंचायत सदस्य के लिये विकासखण्ड मुख्यालय पर ईव्हीएम से मतगणना 17 जून को सुबह 8 बजे से होगी। पंच पद के निर्वाचन परिणाम की घोषणा 19 जून को, सरपंच और जनपद पंचायत सदस्य के निर्वाचन परिणाम की घोषणा 17 जून को और जिला पंचायत सदस्य के निर्वाचन परिणाम की घोषण 19 जून को की जायेगी। पंच का निर्वाचन मतपत्र और मतपेटी तथा सरपंच, जनपद एवं जिला पंचायत सदस्य के लिये ईवहीएम से निर्वाचन होगा।
11 पार्षदों का होगा निर्वाचन
नगरीय निकायों में 11 पार्षदों का निर्वाचन होगा। नगरीय निकाय सतवास जिला देवास, जौरा जिला मुरैना, बिलहरा और बादरी जिला सागर, सतना, बुढ़ार जिला शहडोल, छिन्दवाड़ा, डोंगरपरासिया जिला छिन्दवाड़ा, रतनगढ़ जिला नीमच, शाहपुर जिला बुरहानपुर और मंदसौर के एक-एक वार्ड में पार्षद का निर्वाचन होगा।
पंचायतों में निर्वाचन
त्रि-स्तरीय पंचायतों में 2 जिला पंचायत सदस्य, 5 जनपद पंचायत सदस्य, 68 सरपंच और 12 हजार 571 पंच पद के लिये निर्वाचन होगा। जिला पंचायत सदस्य का निर्वाचन पन्ना और सतना जिले के एक-एक वार्ड में होगा। जनपद पंचायत सदस्य का निर्वाचन जिला टीकमगढ़, डिंडौरी एवं रायसेन में एक-एक और शहडोल में दो वार्ड में होगा।
मन्दसौर। शुक्रवार को भगवान श्री शनिदेव की जयंती के पावन अवसर पर खानपुरा स्थित भगवान श्री शनिदेव मंदिर परिसर में समाजसेवी श्री कोमल बाफना परिवार के द्वारा महाप्रसादी का आयोजन किया गया।
प्रातः 10 से रात्रि 10 बजे तक यह आयोजन भगवान शनि मंदिर के समीप खुले मैदान में किया गया। समाजसेवी बाफना के द्वारा निरंतर कई वर्षों से भगवान शनिदेव की जयंती पर महाप्रसादी का आयोजन किया जाता रहा है। इस वर्ष भी इस परंपरा का निर्वहन करते हुए समाजसेवी कोमल बाफना परिवार के द्वारा यह आयोजन किया गया। इस 14वें महाप्रसादी के आयोजन में हजारों की संख्या में धर्मालुजनों ने पहुंचकर सर्वप्रथम भगवान शनिदेव की प्रतिमा के दर्शन किए और उनका तेलाभिषेक करने के बाद महाप्रसादी हेतु बनाए गए पंडाल में पहुंचकर महाप्रसादी ग्रहण की।
बाफना परिवार ने तेलाभिषेक किया आरती की- महाप्रसादी के आयोजन के पूर्व प्रातः 6 बजे श्री शनिदेव की प्रतिमा पर कोमल बाफना एवं उनके परिवार के सदस्यों ने विधिवत पूजा अर्चना की तथा प्रतिमा का तेलाभिषेक किया। प्रातः 8 बजे भगवान शनिदेव की प्रतिमा की आरती की गई।
आकर्षक विद्युत साज सज्जा से जगमग हुआ मंदिर- भगवान श्री शनिदेव की जयंति पर कोमल बाफना परिवार के द्वारा भगवान शनिदेव के मंदिर की आकर्षक विद्युत साज सज्जा की गई। मंदिर को रंग बिरंगे फूलों व कपड़ों से सजाया गया। दिनांक 18 व 19 मई की रात्रि को शनि जयंति के अवसर पर पूरा मंदिर विद्युत साज सज्जा के कारण जगमग दिखाई दिया।
मन्दसौर। भगवान श्री शनिदेव की जयंति के पावन अवसर पर कल शुक्रवार को नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर ने मेनपुरिया चौराहा स्थित नवग्रह शनि मंदिर पहुंचकर भगवान शनिदेव की प्रतिमा का तेलाभिषेक किया। इस अवसर पर मंदिर समिति के सोहनसिंह भदोरिया, इन्द्रमोहन सैनी, भोपालसिंह गौतम एडवोकेट, शैलेन्द्र गोस्वामी आदि ने नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर का दुपट्टा ओड़ाकर स्वागत किया।
इस अवसर पर नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर के साथ जिला रेडक्रास सोसायटी, चेयरमेन प्रीतेश चावला, भाजपा जिला मंत्री नरेन्द्र पाटीदार, भजपा मण्डल अध्यक्ष अरविन्द सारस्वत, भाजपा पिछड़ा मोर्चा प्रदेश मंत्री धीरज पाटीदार, भाजपा नेता कपिल भण्डारी, पुष्पेन्द्र भावसार, मनीष भावसार, विनय दुबेला, विजय पोपट, प्रहलाद डगवार, विहिप नेता प्रदीप चौधरी भी कार्यक्रम में उपस्थित थे। इन सभी ने कन्या पूजन कर महाप्रसादी के आयोजन का श्रीगणेश किया।
नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर ने इसके उपरांत खानपुरा शनि मंदिर पहुंचकर समाजसेवी कोमल बाफना परिवार के द्वारा आयोजित महाप्रसादी के आयोजन में धर्मालुजनों को अपने हाथों से प्रसादी परोसी। उन्होंने भगवान शनि मंदिर में पहुंचकर भगवान शनिदेव की प्रतिमा का तेलाभिषेक भी किया तथा भगवान शनिदेव का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर बाफना परिवार को नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर ने महाप्रसादी का आयोजन करने पर शुभकामनाएं दी।
संजय भाटी
खिलाड़ियों को फुटबॉल खेल की बारिकियों को सीखने का मिलेगा अवसर
इस शिविर में खिलाड़ियों को फुटबॉल खेल और उससे संबंधित बारिकियों को सीखने और समझने का मौका मिलेगा। इस कैम्प में खिलाड़ियों की मानसिक और शारीरिक दक्षता को और सुधारने का प्रयास किया जाएगा, जिससे वह भविष्य में अपने खेल में और सुधार लाकर उसे निखार सकेंगे।
इस शिविर में किसी भी आयु वर्ग के खिलाड़ी भाग ले सकते है। शिविर से संबंधित अधिक जानकारी के लिये पी.जी. ग्राउंड में शाम को 5.30 सम्पर्क किया जा सकता है।
शिविर लगाने का यह फैसला क्लब की बैठक में लिया गया। इस बैठक में क्लब अध्यक्ष डॉ. भानुप्रतापसिंह सिसौदिया, उपाध्यक्ष श्री अरविन्द सारस्वत, संरक्षक श्री विनोद गर्ग, सहसचिव श्री मुजाम्मिल काजी एवं श्री विपिन शर्मा सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
उपरोक्त जानकारी क्लब सचिव श्री ईश्वरसिंह चौहान ने दी।
ईश्वरसिंह चौहान
महाराणा प्रताप जयंती पर हुआ व्याख्यान का आयोजन
मन्दसौर। निम्बोद में महाराणा प्रताप की जयंती के उपलक्ष्य में विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया।
महाराणा प्रताप के जीवन आयोजित व्याख्यान में मुख्य वक्ता सामाजिक कार्यकर्ता नारायणसिंह चिकलाना ने कहा कि महाराणा प्रताप का जीवन स्वाभिमान और शौर्य से भरा है, प्रताप साहसी और पराक्रमी होने के साथ एक उदारवादी भी थे, जिन्होंने अपने घोर विरोधियों को निसंदेह माफ भी किया है । प्रताप के जीवन से हमें यह सीख मिलती है कि इतिहास वीरों का होता है कायरों का नहीं। पूजा उन्हीं की होती है जो वीर होते हैं। महाराणा प्रताप भारत के ऐसे वीर पुरुष थे जिन्होंने स्वधर्म व स्वाभिमान के लिए कभी किसी से समझौता नहीं किया। उन्होंने स्वधर्म की रक्षा के लिए महलों को को त्याग कर अरावली की पर्वतों में रहकर एवं अन्य नहीं घास की रोटी खाना स्वीकार कर लिया लेकिन दुश्मनों के आगे झुके नहीं। उनके शौर्य साहस और त्याग और पराक्रम ने उनके जीवन को प्रासंगिक बना दिया। उन्होंने राष्ट्र एवं धर्म की रक्षा के लिए टंटया भील जैसे हर तबके के लोगों की मदद से दुश्मनों का सामना किया। महापुरुष किसी जाति के नहीं धर्म और संस्कृति के पर्याय माने जाते हैं। महाराणा प्रताप ही नही किसी भी महापुरुष को किसी जाति तक सीमित रखना ठीक नहीं है आज देश के सामने जो आतंकवाद अलगाववाद की जो चुनौतियां हैं उनका सामना करने के लिए विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रताप जैसे कई महापुरुषों के जीवन को स्थान देने की आवश्यकता है तभी जाकर हमारा देश सशक्त होगा।
सामाजिक कार्यकर्ता धर्मेंद्रसिंह सिसोदिया ने बताया कि प्रारंभ में सभी ने महाराणा प्रताप के चित्र पर पुष्प अर्पित किये। संचालन जनपद सदस्य श्री टांक ने व्यक्त किया। इस अवसर पर उपसरपंच ईश्वर लाल धनगर, नगर अध्यक्ष घनश्याम तिवारी, राधेश्याम कारपोरेट यशवंत, हरीराम, भगत कुमावत प्रकाश, लक्ष्मण कुमावत, रामचंद्र कुमावत, राहुल बसेर आदि उपस्थित रहे।
धर्मेन्द्रसिंह सिसौदिया
चयनित 10 खिलाड़ियों ने कोच मुफ्फदल बोहरा से सीखे टेबल टेनिस के गुरजिला टेबल टेनिस एसो. ने आयोजित किया 15 दिवसीय ग्रीष्मकालीन विशेष शिविर
एसोसिऐशन द्वारा विभिन्न आयु वर्ग के खिलाड़ी जिसमे मनन जैन, विधेय गांधी, दर्शन सुराना, रोनक कुमावत, यथार्थ जैन, ताहिर कोठवाला, नित्य कटारिया, गर्वित भट्टड़, आदित्य खाबिया धु्रवी मिण्डा का प्रशिक्षण हेतु चयन किया था। कोच श्री बोहरा ने इन चयनित खिलाड़ियों को ट्रेनिंग के दौरान टेबल टेनिस खेल की तकनीकी बारिकियों से अवगत कराया तथा बताया कि कैसे खेल में योजनाबद्ध एवं क्रमबद्ध विकास से खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से शिखर तक पहुंच सकता है ।
मंदसौर जिले के होनहार उत्कृष्ट टेबल टेनिस के इन 10 खिलाड़ियों का आगामी वर्ष में होने वाली संभाग, राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए भेजा जाएगा। इस प्रकार के प्रशिक्षण प्राप्त करना मंदसौर जिले के टेबल टेनिस खिलाड़ियों के लिए गौरव की बात है।
ग्रीष्म कालीन विशेष प्रशिक्षण शिविर के समापन पर मंदसौर जिला टेबल टेनिस एसोसिएशन के अध्यक्ष पिंकेश चेलावत, सचिव त्रिभुवन कवीश्वर, वरिष्ठ खिलाड़ी मनीष पोरवाल, अनूप पोरवाल, जीतू बुलचंदानी, सुनील एलचीवाला, अली अजगर, टोनी, संजय पारिख, कैलाश शर्मा, आशीष तरवेचा, आशुतोष कवीश्वर, अभिषेक सेठिया, आशीष रेठा आदि ने खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। यह जानकारी मंदसौर जिला टेबल टेनिस एसोसिएशन के सचिव व कोच श्री त्रिभुवन कवीश्वर ने दी है।
त्रिभुवन कविश्वर
मंदसौर। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं भावी मुख्यमंत्री आदरणीय श्री कमलनाथजी द्वारा आगामी कांग्रेस सरकार बनने पर वचन देते हुये मध्यप्रदेश की नारी शक्ति हेतु नारी सम्मान योजना प्रारंभ करते हुये पंजीयन कार्य छिंदवाडा के परासिया से प्रारंभ किया गया है। पुरे मध्यप्रदेश में नारी सम्मान योजना को लेकर के मातृशक्ति में अपार उत्साह है। जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री विपिन जैन के नेतृत्व में मंदसौर जिलेे के सभी 13 ब्लॉको में ब्लॉक कांग्रेस कमेटियां मंडलम, सेक्टर एव बीएलए के माध्यम से मातृ शक्ति का योजना के लिये पंजीयन कार्य कर रही है। प्रत्येक पात्र महिला को 1500 रूपये प्रतिमाह एवं पांच सौ रूपये गैस सिलेण्डर देने की जनकल्याकारी योजना हेतु कांग्रेसजन घर-घर दस्तक दे रहे है।
जिला कांग्रेस प्रवक्ता सुरेश भाटी ने बताया कि नारी सम्मान योजना का पंजीयन कार्य मंदसौर जिले में निरंतर जारी है। कांग्रेस की ब्लॉक कांग्रेस कमेटियो के अलावा विभिन्न मोर्चा, विभाग एवं प्रकोष्ठो के पदाधिकारीगण भी इस योजना हेतु मंडलम एवं सेक्टर पदाधिकारियो के साथ मिलकर योजना को गति दे रहे है। अब तक इस योजना में लगभग पचास हजार फार्म भरे जा चुके है जबकी यह प्रारंभिक चरण हैं। जिला कांग्रेस कमेटी ने मंदसौर जिले की प्रत्येक पात्र महिला जिनकी आयु 18 वर्ष से अधिक है योजना में पंजीयन करवाने का आग्रह किया है। पंजीयन हेतु कांग्रेसजन मात्र महिलाओ के आधार नंबर एवं समग्र आईडी नंबर फार्म पर अंकित कर रहे है जिससे कि पात्र महिलाओ का पंजीयन सही प्रकार से हो सके।
सुरेश भाटी
महिला स्वास्थ्य चर्चा का आयोजन
मंदसौर। राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ,मंदसौर में महिला सशक्ति करण प्रकोष्ठ एवं लायंस क्लब मंदसौर डायनामिक द्वारा “महिला स्वास्थ्य चर्चा ” का आयोजन किया गया। अतिथियों का स्वागत महाविद्यालय के प्राचार्य एवं महिला सशक्तिकरण प्रकोष्ठ की अध्यक्ष डॉ सरिता अग्रवाल द्वारा किया गया महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ बी.आर.नलवाया ने बताया कि विद्यार्थियों के हित में महिला सशक्तिकरण प्रकोष्ठ द्वारा ऐसे कार्यक्रम समय-समय पर आयोजित किए जाते हैं जिससे विद्यार्थियों को स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की सीख मिलती है एवं वे जागरूक भी होते हैं।
महिला सशक्तिकरण प्रकोष्ठ की संयोजिका डॉ. सरिता अग्रवाल ने बताया कि स्त्रियों को अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखना चाहिए जिससे वे स्वयं भी स्वस्थ रह सकें और अपने परिवार को भी स्वस्थ रख सकें।
इस अवसर पर अतिथि वक्ता स्त्री रोग विशेषज्ञ -डॉक्टर आकांक्षा त्यागी ने बताया कि मासिक धर्म का अनियमित होना आज एक आम समस्या हो गई है। इसके लिए हाइजीन का ध्यान रखने के अलावा हमें अपनी दिनचर्या नियमित रखना आवश्यक है ।इसमें प्राणायाम एवं पोषक आहार नियमित रूप से ले जिससे स्वास्थ्य संबंधित समस्या से बचा जा सकता है।
अतिथि वक्ता आहार एवं पोषण विशेषज्ञ डॉ. चारु गोयल ने बताया कि महिलाओं को संतुलित आहार लेना चाहिए जिससे कि वे स्वस्थ रह सकें ।उन्हें नियमित व्यायाम करना चाहिए साथ ही मोटे अनाज को अपने आहार में शामिल करना आवश्यक है। प्रश्नोत्तर सेशन में 18 से 21 वर्ष की आयु वर्ग के बच्चों का पोषण कैसा होना चाहिए इस पर भी चर्चा हुई ।
इस अवसर पर लायंस क्लब मंदसौर डायनामिक अध्यक्ष पुष्पा जी चेलावत ,उपाध्यक्ष ललिता जी मेहता, सचिव मनीषा जी मंडवारिया, मंचासीन थे। साथ ही डॉ. डॉक्टर चंदा कोठारी, हेमा लोढ़ा ,ज्योति भाचावत ,सुशीला गोधा आदि सदस्य उपस्थित थे। महाविद्यालय के प्राध्यापकों में आइक्यूएसी प्रभारी डॉ .उषा अग्रवाल ,महिला प्रकोष्ठ की सहसंयोजक डॉक्टर प्रेरणा मिश्रा, डॉक्टर सीमा जैन तथा सदस्य प्रोफेसर खुशबू मंडावरा ,डॉ प्रीति श्रीवास्तव ,डॉक्टर श्वेता चौहान, प्रोफेसर शिवानी जाट तथा स्टाफ के सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित थे ।कार्यक्रम का सफल संचालन प्रोफेसर साक्षी विजयवर्गीय ने किया एवं आभार गृह विज्ञान विभाग की प्राध्यापक डॉक्टर रीति बाला भोर ने माना-।
स्वतंत्र भारत में प्राचीन भारत की ज्ञान परम्पराश् पर कार्यक्रम
राजीव गॉधी षासकीय स्नात्कोत्तर महाविद्यालय में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत दिनांक 20/05/2023 को दोपहर 01ः00 बजे कक्ष 43 .में कम्प्यूटर संकाय के विद्यार्थियों के लिए श्स्वतंत्र भारत में प्राचीन भारत की ज्ञान परम्पराश् पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। विद्यार्थी इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में सहभागिता करे।