कृषि दर्शन

-ऐसा गांव जहां स्वच्छता अभियान की उड़ रही धज्जियां, नाडेफ के तहत खाद बनाने वाली जगह, अब डाला जा रहा गंदगी युक्त कचरा

खाद बनाने के नाम पर कचरा जलाकर रहवासियों के स्वास्थ्य के साथ किया जा रहा खिलवाड़
जनसुनवाई की कोई सुनवाई नहीं, जिला पंचायत से लेकर कलेक्टर तक को की शिकायत नहीं निकला हल
शिकायतकर्ता परितोष ताम्रकार ने की शिकायत
नीमच। शासन कोई योजना बनाता लेकिन उनके अधीनस्थ काम कर रहे कर्मचारियों के द्वारा योजना को मूल रूप नहीं देते हुए अनदेखी की जाती है जिससे वह योजना अपना असल रूप छोड़ देती है और कुछ मामलों में वो आमजन के लिए सिर दर्द तो बन जाती है ही साथ ही वह स्वास्थ्य के लिए हानिकारक भी हो जाती है। ऐसे ही हालात जिम्मेदारों की अनदेखी से ब्लाक नीमच के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत जयसिंहपुरा में देखने को मिल रहा है। यहां नाड़ेफ के नाम पर खाद बनाने हेतु जगह तो बनाई गई है लेकिन वहां खाद ना बनाकर गंदगी युक्त कचरा, पॉलीथिन डाली जा रही है और तो और उस कचरे को जलाया भी जा रहा है। जिससे हालत बदतर हो रहे है।  आसपास निवासरत रहवासियों को भारी परेशानियां उठाना पड़ रही है। उनके स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है। यहां ना तो जनसुनवाई काम आ रही है ना ही कोई शिकायती आवेदन पर कार्यवाही हो पा रही है। जिम्मेदारों का आलम तो यह है वे समस्या से निदान करने हेतु आवेदन देने वाले रहवासी को शिकायत उठाने का दबाव बना रहे है।
ग्राम जयसिंह पुरा के हालात बदतर हो रहे है। यहां स्वच्छता अभियान की धज्जिया भी वहां उड़ रही है जहा पास में ही सामुदायिक स्वच्छता परिसर भवन बना हुआ है। यहां उक्त हालातो से पीड़ित रहवासी परितोष ताम्रकार बताते है कि उन्होंने जिला पंचायत सीईओ, जनपद पंचायत, से लेकर जनसुनवाई, व जिला कलेक्टर को भी शिकायत कर रखी है। बीते दो साल से समस्या निदान हेतु जंग लड़ रहे है। लेकिन उनकी समस्या का निदान करना तो दूर जिम्मेदारों के द्वारा शिकायत करता को  शिकायत उठाने की कहा जाता है और तो और पीड़ित रहवासी के द्वारा जनसुनवाई मे निदान की आस में की गई शिकायत को भी जिम्मेदारों के द्वारा आवेदक को बिना संतुष्ठ किये उसे बिना बताये ही शिकायत बंद कर दी जाती है।
श्री ताम्रकार समीपस्थ बीते दो वर्षाे अधिक से समस्या निदान की मांग कर रहे है वे समस्या निदान की आस में थक हार गये लेकिन उनकी कोई सुनने वाला है। शासन की बनाई योजना भी उन्हें समस्या से छुटकारा नहीं दिला पा रही है।
जब हमारे प्रतिनिधि ने मौके पर जाकर स्थिति देखी तो वास्तव में नाडेफ वाली जगह पर कचरा युक्त गंदगी पाई गई। ग्राम पंचायत जयसिंहपुरा में उक्त बाते जिस जगह की हो रही है वो  ग्राम पंचायत जयसिंहपुरा में दाग प्रतीत हो रहा है। यहां के जिम्मेदार जनप्रतिनिधि की अनदेखी से स्वच्छता अभियान की धज्जियां उड़ रही है।
शिकायतकर्ता परितोष तरमकार द्वारा बताया गया की ग्राम-जयसिंहपुरा, ग्राम पंचायत- जयसिंहपुरा, ब्लॉक-नीमच जिला-नीमच आवेदक के गाँव मे पंचायत द्वारा गीला कचरा डालकर खाद बनाने के लिए नाड़ेव का निर्माण किया है उसमे खाद नही बनाया जाता है पूरे गाँव का कचरा डालकर जलाय जाता है। श्री ताम्रकर ने बताया कि नाडेफ की जगह आवेदक उनके घर के सामने बनी हुई है कचरा जलाने से उनके घर के लोग बीमार हो रहे है। श्री ताम्रेकर ने की गई शिकायत में यह भी बताया कि ग्राम जयसिंहपुरा में कचरा गाड़ी पंचायत को मिली है लेकिन उसका इस्तेमाल कचरे के लिये नही किया जाता है। उक्त कारणो का बताकर शिकायतकर्ता श्री ताम्रकार ने कहा कि उन्हें काफी समस्या हो रही है उनकी कोई भी सुनवाई नहीं कर रहा है। उनकी शिकायत का ठंडे बस्ते में डाल दिया है।
इनका कहना-
वहं जगह खाद बनाने की नहीं है, कचरा सुंग्रहण के लिए ही जगह है।  उस जगह को नाडेफ नहीं बोला गया है। वैसी जगह गांव में स्वच्छता अभ्यिान के तहत बनाई गई है। हर सप्ताह बराबर उसकी सफाई होती है। यदि अभी वहां गंदगी है तो और सफाई करवा देंगे। कचरा उठवाने के लिये अभी बोलता हॅू,। वहां कचरा नहीं जलाया जाता है। यदि वहां किसी ने कचरा जलाया इसमें जो भी दोषी होगा उसे नोटिस देकर कार्यवाही की जायेगी।
                                                                                                                                        आर.के.पालनपुरे जनपद सीईओ

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}