समाचार रतलाम मध्य प्रदेश से 19 मई 2023

कन्या शिक्षा परिसर रतलाम की बालिकाओं को मिली सफलता
रतलाम 18 मई 2023/ जनजातीय कार्य विभाग अंतर्गत कन्या शिक्षा परिसर रतलाम की बालिकाओं ने बीएसई बोर्ड परीक्षाओं में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की है । संस्था का सीबीएसई बोर्ड का यह पहला वर्ष था और इस पहले वर्ष में बालिकाओं ने अपनी मेहनत से उल्लेखनीय परिणाम दिया है। कन्या शिक्षा परिसर रतलाम में सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2023 का प्रथम वर्ष का परीक्षा परिणाम उत्साहवर्धक रहा । संस्था की 21 छात्राएं परीक्षा में सम्मिलित हुई और 17 छात्रा सफल हुई । संस्था का परिणाम 81 प्रतिशत रहा। सहायक आयुक्त श्रीमती पारुल जैन,संस्था प्रचार्य श्री गणतंत्र मेहता ने छात्रों की सफलता हर्ष व्यक्त किया तथा संस्था के शिक्षक श्री आशीष दशोत्तर,श्री विरेन्द्र सिंह राठौर ,श्रीमती मनीषा ,श्रीमती उईके ने उज्वल भविष्य की कामना की है।
=======================
मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के द्वितीय चरण में जिले में सवा लाख से अधिक आवेदन प्राप्त
97 प्रतिशत से अधिक आवेदन स्वीकृति किए गए
रतलाम 18 मई 2023/ मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के द्वितीय चरण में जिले में 1 लाख 35 हजार 590 आवेदन प्राप्त हुए हैं। इनमें से 1 लाख 31 हजार 856 आवेदनों को स्वीकृत किया जा चुका है। 97 प्रतिशत से अधिक आवेदन स्वीकृत किए गए है। प्राप्त आवेदनों में 3733 आवेदन लंबित है। गुरुवार को रतलाम जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में 242 स्थानों पर शिविर लगाए गए। शुक्रवार को 322 शिविर आयोजित किए जाएंगे। जिले के शहरी क्षेत्रों में गुरुवार को 22 वार्डों में कैंप आयोजित किए गए। शुक्रवार को भी 22 वार्ड में कैंप आयोजित होंगे। अभियान 31 मई तक आयोजित किया जा रहा है।
कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने बताया कि मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत जिले में चालू खसरा खतौनी की प्रतिलिपियों के 21 हजार 986 आवेदन स्वीकृत किए गए हैं। इसी प्रकार चालू नक्शा की प्रतिलिपियों के 10 हजार 254, अविवादित नामांतरण के 1607, अविवादित बंटवारे के 240, स्थानीय निवासी प्रमाण पत्र के 1710, आय प्रमाण पत्र के 1163, अनुसूचित जनजाति के लिए 2043, जाति प्रमाण पत्र 1024, घुमक्कड़, अर्ध घुमक्कड़ जाति के प्रमाण पत्र 158, जन्मतिथि आधार और सुधार 256, ईडब्ल्यूएस 228, नवीन नल कनेक्शन के लिए मांग पत्र 534, मांग पत्र अनुसार राशि जमा करने पर नवीन नल कनेक्शन प्रदाय करने के 456, नगरीय क्षेत्रों में हैंडपंप तथा ट्यूबवेल में सुधार के 696 की स्वीकृति दी गई है।
इसी प्रकार नगरीय क्षेत्र में भवन अनुज्ञा के 458, फायर एनओसी नवीनीकरण के 12, ट्रेड लाइसेंस के 688, अविवादित संपत्ति का हस्तांतरण का नामांतरण के 565, अविवादित संपत्ति का हस्तांतरण क्रेता-विक्रेता के मध्य आपसी विलेख उपरांत 1072, भवन निर्माण के लिए स्वीकृति आदेश 374, नोड्यूज प्रमाण पत्र 4692, नवीन सीवर कनेक्शन प्रदान करने के 42, भवन अनुज्ञा का कार्य पूर्णता प्रमाण पत्र 198, ग्रामीण क्षेत्रों में भवन निर्माण हेतु अनुज्ञा 17 हजार 807, जन्म के 1 साल के बाद पंजीयन के लिए अनुमति 180, मृत्यु के 1 वर्ष पश्चात पंजीयन के लिए अनुमति 151, जन्म प्रमाण पत्र 2832, मृत्यु प्रमाण पत्र 1442, विवाह पंजीयन 6173, जन्म प्रमाण पत्र में बच्चे के नाम जुड़वाने के 3014, दिव्यांगता प्रमाण पत्र 80, आयु का चिकित्सकीय सत्यापन 729, मुख्यमंत्री बाल हृदय उपचार योजना के 4, प्रसूति सहायता योजना का लाभ 1187, विवाह सहायता योजना का लाभ 1, मृत्यु की दशा में अनुग्रह सहायता योजना का लाभ 379, उच्च शिक्षा विभाग में स्थानांतरण प्रमाण पत्र 501, माइग्रेशन प्रमाण पत्र 7411, चरित्र प्रमाण पत्र 502, हम्मालो को अनुज्ञप्ति प्रदान करना 93, फल सब्जी व्यापारियों को अनुज्ञप्ति प्रदान करना 7, केसीसी 800, ड्राइविंग लाइसेंस नवीनीकरण 151, वाहन पंजीयन नवीनीकरण 27 की स्वीकृति दी गई है ।
======================
मिशन लाइफ : छोटे प्रयास से बड़े काम
रतलाम 18 मई 2023/ डॉ. कैलाशनाथ काटजू विधि महाविद्यालय में 18 मई को वार्षिकोत्सव समारोह संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि इको क्लब जिला मास्टर ट्रेनर सीमा अग्निहोत्री थी तथा अध्यक्षता पार्षद सपना त्रिपाठी ने की।
अपने उद्बोधन में सीमा अग्निहोत्री ने पर्यावरण संरक्षण हेतु कई उपयोगी सुझाव दिए। उन्होने बताया कि मिशन लाइफ अंतर्गत 7 आदतों को अपनाकर हम पर्यावरण संरक्षण कर सकते हैं तथा इससे अर्थव्यवस्था में भी सुधार आएगा। हम जल संरक्षण, ऊर्जा संरक्षण, प्लास्टिक उपयोग कम करने की आदत, स्वच्छता, ई-कचरा कम कर, स्वस्थ जीवन शैली अपनाकर पर्यावरण संरक्षण कर सकते हैं। प्राचार्य अनुराधा तिवारी ने स्टॉफ, विद्यार्थी, उनके पालक सहित उपस्थितजनों को लाइफ शपथ दिलाई।
======================
पुलिस एवं सेना में भर्ती के लिए प्रशिक्षित हो रहे हैं युवा
रतलाम 18 मई 2023/ जनजातीय कार्य विभाग, रतलाम द्वारा पुलिस एवं सेना मे भर्ती हेतु अनुसूचित जाति एंव जनजाति वर्ग के युवाओं को एक माह का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।यह प्रशिक्षण 15 जून 2023 तक जारी रहेगा।
जनजातीय कार्य विभाग की सहायक आयुक्त श्रीमती पारुल जैन ने बताया कि प्रशिक्षण में चयनित युवाओं को शारीरिक एवं लिखित परीक्षा के लिए विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। इन युवाओ को शा.बा.उ.मा. बाजना में प्रशिक्षण देने के साथ उनकी जिज्ञासाओं का समाधान भी किया जा रहा है। प्रशिक्षकों को आवास, भोजन एवं किट विभाग द्वारा प्रदाय किया जा रहा है। प्रशिक्षण निःशुल्क है। विभाग की योजना का लाभ ले कर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे युवाओं को प्रतिदिन शारीरिक अभ्यास खेलकूद गतिविधियों के माध्यम से दक्ष बनाया जा रहा है इसके साथ ही मानसिक, तर्कशक्ति, सामान्य अध्ययन संबंधी प्रश्न एवं लिखित परीक्षा में आने वाले प्रश्नों का नियमित अभ्यास भी करवाया जा रहा है।
=======================
22 से 26 मई के मध्य लगेंगे विकासखण्ड स्तरीय रोजगार शिविर
रतलाम 18 मई 2023/ जिला प्रशासन रतलाम एवं जिला पचायत रतलाम द्वारा बेरोजगार युवाओं को रोजगार /स्वरोजगार के अवसर उपलबद्ध कराने के उद्देश्य से कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी के मार्गदर्शन तथा सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिड़े के निर्देशन मे जिले विभिन विकासखंडों मे 22 से 26 मई के मध्य रोजगार/स्वरोजगार शिविरो का आयोजन किया जा रहा है।
श्रीमती जमुना भिडे ने बताया कि रोजगार मेले में ख्याति प्राप्त कंपनियों द्वारा सेल्स ऐग्जीक्यूटिव, सेल्स आफिसर, ऐजेन्ट, जियो फाईबर इंजीनियर, ऐसोसीएट, होम सेल्स आफिसर, रिसप्शनिष्ट काउंसलर, वाईस प्रिंसिपल, टेक्निशीयन, मार्केटिंग एग्जीकिटीव, लेथ मशिन, आपरेटर, कम्प्यूटर आपरेटर, टेलीकालर, टेलीसेलर, आदि अनेक पदों हेतु साक्षात्कार लिया जाएगा। 22 से 26 मई तक विभिन्न विकासखंडो मे सम्मिलित होने वाली कंम्पनियो में नवभारत फर्टिलाईजर इन्दौर, भारतीय जीवन बिमा निगम, माही ग्रुप ऑफ ऐजुकेशन बांसवाडा, एयरटेल पेमेन्ट बैंक, वेलसन फार्मर, फर्टीलाईजर, कटारिया इर्रिगेशन प्रा.लि., जियो फाईबर रतलाम, अनबेक्रो द वर्ल्ड लिडर सीहोर, डी.एंड ऐच सेक्रॉन इलेक्ट्रोड्स इन्दौर, गुआला क्लोजर अहमदाबाद व अन्य कंपनी द्वारा बीमा सलाहकार व अन्य पदों हेतु रोजगार शिविर आयोजित किए जाएंगे।
रोजगार शिविरों में रोजगार के अवसरों के साथ-साथ युवाओं को शासन की विभिन्न स्वरोजगार योजनाए जैसे ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान, दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना रतलाम व उज्जैन द्वारा युवक-युवतियों को परामर्श करते हुए प्रशिक्षण हेतु चयनित किया जायेगा। मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम सहित विभिन्न स्वरोजगार योजनाओं की जानकारी भी उपलबद्ध करवाई जाएगी। इच्छुक आवेदक जो निजी कंपनियो में रोजगार करना चाहते हैं वे अपने 2 पासपोर्ट साईज फोटो, शैक्षणिक योग्यता, के मूल प्रमाण पत्र, रोजगार पंजीयन एवं आधारकार्ड की छायाप्रति एवं बायोडाटा के साथ 22 मई से 26 मई तक को प्रातः 11.00 बजे से 3.00 बजे तक भाग ले सकते है।
शिविर 22 मई को जावरा में, 23 मई को आलोट में, 24 मईको सैलाना में जनपद पंचायत परिसर में, 25 मई को आईटीआई सैलाना में तथा 26 मई को पिपलौदा जनपद पंचायत में प्रातः 11.00 से दोपहर 3.00 बजे तक आयोजित किए जाएंगे।
=======================
आंगनवाडी कार्यकर्ता, सहायिका पद हेतु अंनतिम सूची जारी
रतलाम 18 मई 2023/ परियोजना रतलाम ग्रामीण 01 अन्तर्गत आंगनवाडी, कार्यकर्ता का 1 पद एवं सहायिका के 5 पद हेतु 17 मई को अनंतिम सूची जारी कर दी गई है। जिस पर किसी उम्मीदवार को आपत्ति हो तो वह 23 मई तक कार्यालय परियोजना कार्यालय महिला एवं बाल विकास परियोजना रतलाम ग्रामीण 1 नृसिंह वाटिका लक्कडपीठा रतलाम पर मय साक्ष्य के प्रस्तुत कर सकते हैं। सूची में आंगनवाडी केन्द्र सन्दला में कार्यकर्ता तथा भाटीबडोदिया, लुनेरा, बम्बोरी, जेतपाडा तथा चिकलिया की सहायिका शामिल हैं।
=======================
मुख्यमंत्री अन्नदूत योजना के तहत उचित मूल्य दुकानों तक
राशन पहुंचाने की जिम्मेदारी युवाओं को
रतलाम 18 मई 2023/ राशन दुकानों में समय से राशन पहुंचे और राशन दुकान से उपभोक्ताओं को समय पर राशन मिल सके, इस हेतु गोदामों से शासकीय उचित मूल्य दुकानों तक राशन पहुंचाने की जिम्मेदारी मुख्यमंत्री युवा अन्नदूत योजना के तहत पात्र युवाओं को दी जा रही है।
जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री युवा अन्नदूत योजना के द्वितीय चरण में जिले के रतलाम में 5 तथा आलोट के 2 केन्द्रों की शासकीय उचित मूल्य दुकानों के शेष रहे सात सेक्टर में आनलाईन आवेदन आमत्रित किए गए हैं। आवेदक जनपद पंचायत का मूल निवासी हो, उम्र 18 से 45 वर्ष तथा शैक्षणिक योग्यता 8 वीं उत्तीर्ण होना चाहिए। आवेदक के परिवार की अधिकतम वार्षिक आय 12 लाख रुपए तक होना चाहिए तथा हेवी मोटर व्हीकल संचालन हेतु स्थायी वैध लायसें होना अनिवार्य है। आवेदक बैंक से ऋण प्राप्त करने की पात्रता (डिफाल्टर न हो), शासकीय सेवक और पेंशनर न हो, आवेदक आपराधिक प्रवृत्ति एवं पृष्ठभूमि का नहीं होना चाहिए। आवेदन से संबंधित समस्त जानकारी पोर्टल पर ही जारी की जाएगी। पात्र आवेदक 31 मई तक एसएएमएएसटी पोर्टल पर आनलाईन आवेदन कर सकते हैं।
=======================
आयुष विभाग द्वारा पंचकर्म चिकित्सा सेवा का आम नागरिकोण को मिल रहा है लाभ
रतलाम 18 मई 2023/ कलेक्टर श्री नरेन्द्र सूर्यवंशी के मार्गदर्शन में जिले में आयुष विभाग द्वारा की गई गतिविधियों में आयुर्वेद चिकित्सालय त्रिपोलिया गेट एवं आयुष विंग जिला चिकित्सालय में प्रशिक्षित मसाजर द्वारा पंचकर्म चिकित्सा सेवा का आम नागरिको को लाभ दिया जा रहा है। पंचकर्म थेरेपी कि सुविधा जिले में संचालित 07 हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर में भी की जा रहीं है।
योग से निरोग कार्यक्रम के अंतर्गत आमजन को प्रतिदिन योगाभ्यास हेतु प्रेरित किया गया। इसके अंतर्गत जिला आयुष चिकित्सालय एवं सभी आयुष एवं हेल्थ वेलनेस सेन्टर पर योग प्रशिक्षकों द्वारा प्रतिदिन योगाभ्यास करवाया जा रहा है। नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर औषधालय स्तर पर 118 शिविर लगाये जाकर 15178 को लाभ प्रदान किया गया। 6 ब्लॉक स्तरीय शिविर मे 3560 रोगियों को लाभ दिया गया। 04 आयुष मेला एवं मेगा स्वास्थ्य शिविर लगाये जिसमे 2081 लोगो को, 02 महिला स्वास्थ्य शिविर लगाये जिसमे 1140 लोगो को लाभ दिया। 03 कुपोषण स्वास्थ्य शिविर लगाये जिसमे 172 बच्चो को लाभ दिया।
विभाग द्वारा आयोजित शिविर एवं औषधालय में आयुर्वेदिक दवा जेसे आयुष रक्षा कीट शसमनी वटी, आरोग्य कसाय चूर्ण, ट्रिकटु चूर्ण, आयुष 64, गिलोय घनवटी अदू तेल आदि एवं अनेक औषधि का चिकित्सा परामर्श पश्चात् मरीजों को नि:शुल्क वितरित की जाती हैं मलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत हाई रिस्क मलेरिया ग्रामो में मलेरिया रोग प्रतिरोधक होम्योपैथी औषधि मलेरिया ऑफ़-200 का वितरण दो चरणों में किया गया जिसमे मलेरिया ऑफ़-200 की 6 खुराक खिलाई गई।
देवारण्य योजना में आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश योजना अंतर्गत जनजाति बाहुल्य क्षेत्रों में पारंपरिक औषधीय खेती को बढावा देने हेतु किसानो को प्रेरित किया जा रहा है जिससे उनके लिए अधिक से अधिक रोजगार सृजन किये जा सके और उनका आर्थिक उन्नयन किया जा सके। किसानो का चयन कर प्रशिक्षण देना प्रारंभ किया जा चूका है। देवारण्य योजना के अंतर्गत प्रत्येक शिविर में 200 औषधीय पोधो नीम, आवला, अश्वगंधा, एलोवेरा, गिलोय, तुलसी, अशोक, जामुन, गुढ़हल, अजवाईन आदि के साथ होम्योपैथिक औषधि का वितरण भी किया गया।
आकांक्षी विकासखण्ड योजना अंतर्गत आकांक्षी विकासखण्ड बाजना में गर्भवती महिला एवं कुपोषित बच्चो हेतु आयुष विभाग एवं महिला बल विकास विभाग के सयुक्त समन्वय से प्रोजेक्ट बाहुबली के अंतर्गत निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जिसमे चयनित गर्भवती महिलायों एवं कुपोषित बच्चो का परीक्षण कर उन्हे चिकित्सा दी गई जिसके सकारात्मक परिणाम प्राप्त हो रहे है।
वेद आपके द्वार योजना अंतर्गत आमजन को आयुष क्योर एप्प अधिक से अधिक संख्या में डाउनलोड करवाने हेतु प्रेरित किया जा रहा है ताकि वे घर बैठे ही टेलीमेडिसिन के माध्यम से ऑनलाइन आयुर्वेद विशेषज्ञ द्वारा परामर्श ले सके। जिले में आयुष क्योर एप्प डाउनलोड कराया गया जिसकी संख्या 3590 है एवं संभाग में रतलाम जिला तीसरे स्थान पर है।
=======================