सरपंचों के पुर्ण अधिकारों की मांग को लेकर कल जनपद परिसर में धरना प्रदर्शन
Regarding the demand for full rights of Sarpanchs..

****************************************
खेताखेड़ा। देश में गांव के विकास एवं ग्रामीण आबादी में निवास करने वाले अंतिम व्यक्ति तक शासन की योजनाओं को पहुंचाने के लिए पूर्व स्व. प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने देश में पंचायती राज व्यवस्था की नींव रखी सन 1959 को देश में पंचायती राज व्यवस्था लागू की गई पंचायती राज व्यवस्था के माध्यम से गांव के अंतिम व्यक्ति को राजनीति में हिस्सेदारी निभाने का अवसर मिला।मध्य प्रदेश में तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने ग्राम पंचायतों में सरपंचों को ग्रामीण इलाकों से जुड़े सभी मूलभूत सुविधाओं के अधिकार दिए गए थे लेकिन धीरे-धीरे भाजपा सरकार ने ग्राम पंचायतों से जनता से जुड़े अहम अधिकारों को सरपंचों से छीन लिए गए। वर्तमान समय में निर्वाचित सरपंच अपने अधिकारों मांगों को लेकर कहीं बार सड़कों पर आंदोलन किए परंतु शासन ने सुनवाई नहीं मध्यप्रदेश में ग्राम पंचायतों के सरपंचों के विभिन्न अधिकारों की मांग को लेकर मंदसौर जिला राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के नेतृत्व में जनपद पंचायत सीतामऊ परिसर में आगामी 18 मई 2023 को सुबह 10 बजे से धरना प्रदर्शन आयोजित कर राष्ट्रपति के नाम सीतामऊ एसडीएम को ज्ञापन सौंपा जाएगा। कांग्रेस नेताओं ने राजीव गांधी पंचायती राज संगठन ने जिले के सभी सरपंचों निर्वाचित जनप्रतिनिधियों कांग्रेस पार्टी के सभी पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं व आमजनों से धरना प्रदर्शन को सफल बनाने का आह्वान किया ।