सेमरोल में महा कंकाली माता की प्राण प्रतिष्ठा 25 को विभिन्न धार्मिक आयोजन होंगे
Maha Kankali Mata's Pran Pratishtha in Semrol..

***************************************
गरोठ । खड़ावदा के पास स्थित ग्राम सेमरोल में सकल ब्रह्मभट्ट समाज के द्वारा महा कंकाली माता का मंदिर का नव निर्माण किया गया है, इस नवनिर्मित मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा 25 मई 2023 को संपन्न होगी। गणपति स्थापना एवं भव्य कलश यात्रा 21 मई को प्रातः 10 बजे आयोजित होगी। उसके पश्चात विभिन्न धार्मिक आयोजन, अनुष्ठान एवं संकीर्तन आयोजित होंगे। यज्ञ आचार्य पंडित नीरज शुक्ला के सानिध्य में मंदिर उद्यापन का कार्य एवं मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा का कार्य संपन्न होगा। इसके साथ ही महा प्रसादी वितरण का कार्य एवं पूर्णाहुति 25 मई को दोपहर 2 बजे संपन्न होगी। सकल ब्रह्मभट्ट समाज एवं सेमरोल गांव की आम जनता ने अपील की है कि अधिक अधिक संख्या में सेमरोल पधार कर धर्म लाभ लें।