
****************************
मनासा- ब्लाक के मुख्यमंत्री जन सेवा मित्रो द्वारा सीएम फेलो श्री नीलेश मिश्रा सर के मार्गदर्शन में ग्राम पंचायत महागड में मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान 2.0 का व्यापक प्रचार प्रसार किया एवं आगामी 21 मई को होने वाले जन सेवा शिविर में सहभागिता करने एवं आने हेतु प्रेरित किया। मुख्यमंत्री जन सेवा मित्रो द्वारा गांव में दीवार लेखन, घर-घर दस्तक एवं जागरूकता रैली के माध्यम से मुख्यमंत्री जन सेवा शिविर के बारे में जागरूक किया। जनसेवा मित्रों ने लोगों को बताया मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान (द्वितीय चरण) के तहत शासन के 15 विभागों की 67 योजनाओं को लेकर इस शिविर के माध्यम से उनकी समस्याओं का निराकरण बहुत ही कम समय में हो सकेगा।
इस अवसर पर (मनासा ब्लाक इंचार्ज) जन सेवा मित्र समीर मंसूरी, रानी राठौर, तूफान धनगर, प्रियंका शर्मा ,गजेंद्र सिंह, काजल पाटीदार, कैलाश परिहार, रवीना मोदी, सुनील गायरी, कविता बैरागी, अतुल माली, पूजा पुरोहित, मनोज राव, रोहन ऋषि सहगल उपस्थित रहे।