राजस्थानरामगंजमंडीसम्मान
टॉप 10 विजेता श्रीमती सलोनी गुप्ता हुई सम्मानित

***************———***—-
रामगंजमंडी।अखिल भारतीय पोरवाल युवा संगठन द्वारा राष्ट्रिय स्तर पर आयोजित रंगोली प्रतियोगिता के टॉप 10 विजेता प्रतियोगी जिन्हें पोरवाल युवा संगठन के राष्ट्रिय अध्यक्ष गोविन्द डबकरा, मध्यप्रदेश इकाई अध्यक्ष अशोक पोरवाल की सहमति से राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष श्री विकास गुप्ता द्वारा श्रीमती सलोनी नीरज गुप्ता रामगंजमंडी राजस्थान को सम्मान पत्र एवं गिफ्ट देकर सम्मानित किया और बधाई दी। इस अवसर पर विकास पोरवाल (एचडीएफसी बैंक), श्री अमित सेठिया, श्री नीरज गुप्ता सहित पदाधिकारी उपस्थित रहे।