मंदसौरमंदसौर जिला
राजगढ़ की बेटी को न्याय दिलाने को लेकर भीम आर्मी , आजाद समाज पार्टी , जयस टीम ने दिया ज्ञापन

******************–
मंदसौर।भीम आर्मी , आजाद समाज पार्टी , जयस मंदसौर टीम द्वारा आज जिला मंदसौर मे ज्ञापन दिया गया ।
भीम आर्मी भारत एकता मिशन, आज़ाद समाज पार्टी काशीराम एवम जयस द्वारा भाई आकाश गुर्जर एवम राजगढ़ की बेटी को न्याय दिलाने एवम एससी, एसटी, ओबीसी, माइनोर्टी के ऊपर हो रहे अत्याचार के विरुद्ध जिला कलेक्टर मंदसौर को ज्ञापन दिया गया जिसमे जिला प्रभारी गुफरान पठान आसपा, प्रिंस सूर्यवंशी, मंगलेश सूर्यवंशी जिला संयोजक भीम आर्मी, संजय खराड़ी जयस जिला अध्यक्ष, मंदसौर विधानसभा अध्यक्ष अल्ताफ मंसूरी जी आसपा ओर जिले के अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता सम्मिलित हुए । ज्ञापन का वाचन जिला महासचिव सुनील बामनिया आसपा द्वारा किया गया ।