06 जून को चंबल मैया के तट से बैंड ढोल रथ घोड़े और नृत्य कलाकारों के साथ ऐतिहासिक कलश यात्रा निकलेगीव कथा की तैयारियां जोरों पर

****************************
खेजडिया में श्री बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री के मुखारविंद से होगी श्री हनुमंत कथा
सीतामऊ। उज्जैन मालवा प्रांत के मंदसौर जिले सीतामऊ तहसील के छोटे से गांव खेजडिया में विराजित अति प्राचीन सिद्ध चमत्कारी श्री चिंताहरण बालाजी के धाम पर विश्व विचार कथावाचक श्री बागेश्वर धाम गढ़ा हनुमान जी के अनन्य भक्त सनातन धर्म की अलग जगाने वाले जगद्गुरु श्री रामभद्राचार्य जी के परम शिष्य युवा कथावाचक पंडित धीरेंद्र कुमार जी शास्त्री के मुखारविंद से हिंदी श्री हनुमान कथा का आयोजन 7जुन से 9 जून 2023 तक होने जा रही हैं।
कथा आयोजन से पूर्व 6 जून 2023 मंगलवार को बसई चंबल मैया की तट से ढोल ढमाके बेंड बाजे एवं रथ घोड़े के साथ श्री हनुमान जी की प्रतिमूर्ति की शोभायात्रा तथा हजारों माताओं बहनों के साथ कलश यात्रा का ऐतिहासिक आयोजन होने का अनुमान है। कथा आयोजन को लेकर क्षेत्र के गांव नजरों में जबरदस्त उत्साह का वातावरण बना हुआ है इस तीन दिवसीय कथा में लाखों की संख्या में नागरिकों के आने का अनुमान लगाया जा रहा है
कथा आयोजन में व्यवस्थाओं को लेकर अपने अपने क्षेत्र गांव से बड़ी संख्या में सेवा के लिए जुड़ रहे हैं। कथा का आयोजन क्षेत्रीय विधायक एवं मध्य प्रदेश शासन के कैबिनेट मंत्री श्री हरदीप सिंह डंग के अथक प्रयासों से धर्म एवं आस्था का क्षेत्र तथा छोटी काशी नाम से विख्यात सीतामऊ क्षेत्र के खेजड़ीया गांव में श्री राम भक्त हनुमान जी की कथा श्रवण का सौभाग्य प्राप्त होने जा रहा है।
मंत्री से डंग के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं की विशाल टोली वृहद स्तर पर तैयारियों के लिए जुटी हुई है।कलश यात्रा और पांडाल आदि व्यवस्थाओं को लेकर सीतामऊ सुवासरा शामगढ मण्डल में कार्यकर्ताओं कि बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें गणपत सिंह आंजना बलवन्त सिंह पंवार दिलीपसिंह लोगनी जितेंद्र सिंह तोमर नीलेश पटवा आदि के मार्गदर्शन में उपस्थित कार्यकर्ताओं को व्यवस्थाओं को लेकर जानकारी दी गई।