कांग्रेस नेताओं ने ग्राम आक्या में नारी सम्मान योजना के फॉर्म भरे

***********************
लदुना। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सीतामऊ के नेतृत्व में साखतली मंडलम के ग्राम आक्या में नारी सम्मान योजना के फॉर्म भरे गए। इस अवसर पर माताओं बहनों को बताया गया कि यदि मध्य प्रदेश में कांग्रेस की कमलनाथ की सरकार बनते ही प्रतिमाह माताओं बहनों को 1500रु दिये जाएंगे, गैस सिलेंडर 500 रुपए में दिया जाएगा व 300 युनिट बिजली 300 रुपए में दी जायेगी। इस अवसर पर माताओं बहनों ने कहा कि मोदी सरकार द्वारा उज्वला योजना चलाई गई परन्तु आज गैस सिलेंडर1200 रुपए के आसपास मिल रहा है गैस सिलेंडर नहीं भरवा पा रही हैं उज्वला योजना केवल और केवल कबाड़ा योजना बनकर रह गई है हम खाना चुल्हें पर बनाने को मजबुर है और कहा कि इस बार हम कमलनाथ को ही चुनेंगे। इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष सुरेश पाटीदार रावटी, मंडलम अध्यक्ष भागीरथ श्रीमाल, सेक्टर अध्यक्ष बगदीराम लोहार, सरपंच प्रथ्वीपाल सिंह राठौर, बी एल ए प्रहलाद लोहार, प्रवीण सिंह राठौर आक्या, उपसरपंच पवन पाटीदार, शिशुपाल मुंडला फौजी, परसराम लोहार, नारायण लोहार, भंवर लाल मालवीय, मंगल दास बैरागी, अंतिम ओछाना व कई ग्रामवासी एवं कई माताएं एवं बहनें उपस्थित थीं।