समाचार रतलाम मध्य प्रदेश से 17 मई 2023
अपने एक साल के कार्यकाल में उल्लेखनीय छाप छोड़ी है कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने
रतलाम 16 मई 2023/ कलेक्टर श्री नरेंद्र सूर्यवंशी का 17 मई को एक वर्ष का कार्यकाल पूरा होने जा रहा है। इस अवधि में अपने सहज, सरल व्यवहार एवं कार्य कुशलता से कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने रतलाम जिले के नागरिकों के मन मस्तिष्क में अपनी एक उल्लेखनीय छाप छोड़ी है। कलेक्टर श्री सूर्यवंशी के कार्य करने का एक विशेष अंदाज है जो उन्हें औरों से अलग बनाता है। गहरी संवेदनशीलता के साथ वे एक गरीब आदमी की समस्या के समाधान के लिए तत्परता से उठ खड़े होते है।
इसी संवेदनशीलता से कलेक्टर ने जिले की जनसुनवाई को एक अलग पहचान दिला दी है, जहां अपनी समस्या लेकर आने वाला आम आदमी आश्वस्त रहता है कि उसकी समस्या का निराकरण अवश्य होगा। कोई नहीं भूल सकता जब रतलाम जवाहर नगर निवासी बालिका साधना शर्मा जब अपनी दादी के साथ स्कूल फीस का दुखडा लेकर आई थी जिस कारण स्कूल ने उसे निकाल दिया था। उसका दर्द सुनकर कलेक्टर उसके साथ फौरन उसके स्कूल पहुंचे और समस्या का निदान किया। इसी तरह फीस की समस्या को लेकर सुभाष नगर का बालक अनवर जब कलेक्टर के पास आया तो उसकी समस्या के निदान के लिए कलेक्टर ने अधिकारियों को उसके स्कूल भेज दिया। जनसुनवाई में ऐसे ढेरों उदाहरण हैं जिनमें कलेक्टर श्री सूर्यवंशी की संवेदनशीलता झलकती है।
सीएम हेल्पलाइन में जिला हमेशा टॉप फाइव में
कलेक्टर श्री सूर्यवंशी की कार्यकुशलता एवं प्रशासनिक दक्षता के कारण रतलाम जिला मुख्यमंत्री हेल्पलाइन में शिकायतों के निराकरण में विगत एक वर्ष से लगातार ए ग्रेड प्राप्त कर रहा है। इस अवधि में जिला मध्यप्रदेश के टॉप 5 जिलों में लगातार सम्मिलित रहा है।
राजस्व प्रकरणों का निराकरण में जिला प्रदेश में चौथी रैंक पर
कलेक्टर श्री सूर्यवंशी द्वारा राजस्व अधिकारियों के कार्यों पर की जा रही सतत मॉनिटरिंग के फलस्वरुप जिले के राजस्व न्यायालयों में संधारित राजस्व प्रकरणों के निराकरण में जिले का प्रदेश में चौथा स्थान है। इसी तरह स्वामित्व योजना मे 1 साल में 665 ग्रामों के लक्ष्य के विरुद्ध 559 ग्रामों के अधिकार अभिलेख तैयार कर लिए गए हैं। मुख्यमंत्री आवास भू अधिकार योजना में 2142 पट्टों का वितरण प्रथम चरण में किया गया है।
पीएम स्वनिधि योजना के द्वितीय चरण में जिला प्रथम स्थान पर
प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के द्वितीय चरण में प्रत्येक स्ट्रीट वेंडर्स को छोटे-मोटे काम धंधे के लिए 20 हजार रुपए बगैर ब्याज का ऋण उपलब्ध कराने की योजना में रतलाम जिला पिछले वित्तीय वर्ष 2022-23 में प्रदेश में प्रथम स्थान पर आया है। यह उपलब्धि कलेक्टर श्री सूर्यवंशी की सघन मानिटरिंग के फलस्वरुप प्राप्त की गई। विगत वित्तीय वर्ष में जिले में 2792 स्ट्रीट वेंडर्स को 20-20 हजार रुपए बगैर ब्याज के ऋण उपलब्ध कराए गए हैं जो प्रदेश में सर्वाधिक थे।
कॉलोनाइजर्स से वसूली 5 करोड़ से अधिक राशि
रतलाम जिले के नगर निगम को छोड़कर शेष नगरीय निकायों में लाइसेंसधारी कॉलोनाइजरों से विकास अनुमति शुल्क जारी करने के रूप में 5 करोड 11 लाख रुपए वसूला गया जो कलेक्टर श्री सूर्यवंशी की सख्ती के कारण एक वर्ष में संभव हुआ।
मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना में जिला द्वितीय स्थान पर
कलेक्टर श्री सूर्यवंशी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के सफल क्रियान्वयन के फलस्वरुप जिले ने विगत वित्तीय वर्ष 2022-23 में पूरे प्रदेश में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। जिले में योजना अंतर्गत 1470 हितग्राहियों को लगभग 90 करोड़ रुपये के ऋण स्वरोजगार एवं उद्यम हेतु उपलब्ध कराए गए।
231 जिला बदर
कलेक्टर श्री सूर्यवंशी के एक वर्ष के कार्यकाल के दौरान जिले में कानून व्यवस्था एवं शांति स्थापना के तहत उल्लेखनीय रूप से कार्रवाई की जाकर 231 आरोपियों को जिला बदर किया गया है जिससे असामाजिक तत्वों, अपराधिक तत्वों में कानून का भय स्थापित हुआ है। इसी कड़ी में 4 आरोपियों को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून में जेल भेजा गया है।
हितग्राहीमूलक योजनाओं में 47 हजार से अधिक हितग्राहियों को 44 करोड़ का लाभ
कलेक्टर श्री सूर्यवंशी के निर्देशन में वर्ष 2022-23 के दौरान शासन की हितग्राहीमूलक योजनाओं में 47 हजार से अधिक हितग्राहियों को 44 करोड़ रुपए का वित्त पोषण करवाया जाकर विशेष उपलब्धि हासिल की गई है।
बडी मात्रा में भूमाफिया से भूमि मुक्त कराई
कलेक्टर श्री सूर्यवंशी के निर्देशन में विगत एक वर्ष में जिले में लगभग 59 एकड शासकीय कृषि भूमि मुक्त कराई गई है, जिसकी कीमत 1 अरब 11 करोड 17 लाख रुपए है। इसी तरह 6 एकड आवासीय भूमि मुक्त कराई गई है जिसकी कीमत 30 करोड रुपए है। इसके अलावा अवैध रुप से निर्मित किए गए 63 निर्माण तोडे गए जिनकी कीमत 8 करोड से अधिक है।
=========================
मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत सैलाना अनु विभाग में नवाचार
अपनी तहसील नवाचार से नि:शुल्क मिलेंगे खसरा खतौनी, नक्शा इत्यादि दस्तावेज
सैलाना में आदिवासी महिला मंगुड़ीबाई ने किया नवाचार का शुभारंभ
रतलाम 16 मई 2023/ कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी के निर्देश पर सैलाना एसडीएम श्री मनीष जैन द्वारा मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के द्वितीय चरण में किसानो की सहूलियत के लिए नवाचार किया जा रहा है। अपनी तहसील के नाम से इस नवाचार में किसान भाइयों को मांगे जाने पर नि:शुल्क चालू खाता, खसरा खतौनी, नक्शा की प्रतियां उपलब्ध कराई जाएंगी।
इसके लिए अपनी तहसील केंद्र पर बैठे कर्मचारी को मांगी जाने वाली जानकारी देना होगी। यह नवाचार सैलाना तहसील के अलावा रावटी एवं बाजना तहसील में भी किया जा रहा है। सैलाना तहसील कार्यालय में इस नवाचार का शुभारंभ आदिवासी महिला श्रीमती मंगुड़ीबाई गणावा ने किया। इस नवाचार में किसान को अपने दस्तावेज प्राप्त करने के लिए मात्र खसरा नंबर, नाम या गांव का नाम बताना होगा और तत्काल कर्मचारी कंप्यूटर से वांछित दस्तावेज निकाल कर दे देगा। पहले से डिजाइन आवेदन को भरकर ऑपरेटर को पोस्ट करेगा। ऑपरेटर चालू खाता, खसरा खतौनी, नक्शा की प्रतियां निकालकर तहसीलदार को प्रस्तुत करेगा। तहसीलदार मांगी गई ट्रू कॉपी संबंधित किसान अथवा खातेदार को उपलब्ध कराएगा। इस सरल व्यवस्था में किसान को लोक सेवा केंद्र या तहसील कार्यालय में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
एसडीएम श्री मनीष जैन ने बताया कि सामान्यता यह देखने में आया है कि किसान खसरा खतौनी की कॉपी के लिए तहसील कार्यालय, लोक सेवा केंद्र आदि स्थानों पर चक्कर लगाते रहते हैं। इन सब में किसान का पैसा और समय नष्ट होता है और कई बार समय पर खसरा खतौनी, नक्शा की नकल उपयोग नहीं हो पाती है। इस परेशानी से बचाने के लिए सैलाना अनुविभाग की सभी तहसीलों में अपनी तहसील नाम का यह नवाचार शुरू किया जा रहा है।
=========================================
मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान द्वितीय चरण
जिले के 250 गांवों तथा 18 वार्डों में आयोजित किए गए शिविर
रतलाम 16 मई 2023/ मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के द्वितीय चरण में 16 मई से प्रारंभ किए गए। शिविर आयोजन के तहत जिले के 250 गांवों तथा शहरी क्षेत्रों के 18 वार्डों में शिविर आयोजित किए गए। जिले के शहरी क्षेत्र में 239 आवेदन प्राप्त हुए। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जिले के शहरी क्षेत्र के 184 वार्डों में शिविर आयोजित किया जाना है। इनमें नगर निगम रतलाम के 49 वार्ड सम्मिलित हैं। प्रत्येक वार्ड के लिए दलों का गठन किया गया है। 17 मई को जिले के 19 वाडो में मुख्यमंत्री जनसेवा की शिविर आयोजित किए जाएंगे।
=========================================
भ्रष्टाचार के मामले में कहीं भी कोई कसर नहीं छोड़ी जाए, बिना विलंब के कठोरतम कार्यवाही हो : मुख्यमंत्री श्री चौहान
मंत्रि-परिषद की बैठक वंदे-मातरम गान के साथ हुई शुरू
रतलाम 16 मई 2023/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में धर्मांतरण और आतंकवादी गतिविधियों के संचालन का कुचक्र किसी भी कीमत पर सफल नहीं होने नहीं दिया जाएगा। प्रदेश में भ्रष्टाचार पर जीरो टोलरेंस की नीति है, किसी भी स्थिति में भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं होगा। इसी क्रम में एक प्रथम श्रेणी अधिकारी को कल ही सेवा से बर्खास्त किया गया है। भ्रष्टाचार के मामले में कहीं भी कोई कसर नहीं छोड़ी जाए, बिना विलंब के कठोरतम कार्यवाही हो। मंत्रीगण अपने विभागों में सजग रहें और भ्रष्टाचार के विरूद्ध तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित करें। मुख्यमंत्री श्री चौहान मंत्रालय में मंत्रि-परिषद की बैठक से पहले मंत्रीगण को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री श्री चौहान की अध्यक्षता में हुई बैठक वंदे-मातरम गान के साथ शुरू हुई।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान जन-सामान्य को सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से संचालित किया जा रहा है। यह सुनिश्चित किया जाए कि अभियान के लिए चिन्हित सभी कार्य समय-सीमा में हों और किसी भी व्यक्ति को कोई परेशानी न हो। मंत्रीगण अपने क्षेत्र और प्रभार केजिलों में अभियान की निरंतर समीक्षा करते रहें। राज्य स्तर पर भी नियमित समीक्षा होगी। विकास यात्रा हो या जन सेवा अभियान, जन-कल्याण और विकास गतिविधियाँ निरंतर जारी रहेंगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि युवाओं के लिए योजनाओं के संबंध में 17 मई को विशेष केबिनेट होगी।
==========================================
केंद्रीय मंत्री श्री वर्मा ने रतलाम रोजगार मेले में
165 युवाओं को शासकीय सेवा में नियुक्ति पत्र प्रदान किए
रतलाम 16 मई 2023/ प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के संकल्प अनुसार एक वर्ष में 10 लाख युवाओं को शासकीय नौकरी प्रदान करने के तहत रतलाम में मंगलवार को रोजगार मेला आयोजित हुआ। इस प्रकार के देश भर में 45 आयोजन हुए। रतलाम में हुए आयोजन में केंद्रीय सहकारिता एवं उत्तर पूर्वी मामलों के राज्यमंत्री श्री बी.एल. वर्मा द्वारा 165 युवाओं को केंद्र राज्य तथा केंद्रशासित प्रदेशों में शासकीय नौकरी के नियुक्ति पत्र प्रदान किए। इस अवसर पर कार्यक्रम में सांसद श्री गुमानसिंह डामोर, विधायक श्री चैतन्य काश्यप, विधायक जावरा डॉ. राजेंद्र पांडे, विधायक रतलाम ग्रामीण श्री दिलीप मकवाना, जिला भाजपा अध्यक्ष श्री राजेंद्रसिंह लुनेरा, महापौर श्री प्रहलाद पटेल, रतलाम विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री अशोक पोरवाल, पूर्व विधायक श्रीमती संगीता चारेल, निगम अध्यक्ष श्रीमती मनीषा शर्मा, अपर कलेक्टर डॉ. शालिनी श्रीवास्तव, पोस्ट मास्टर जनरल इंदौर श्रीमती प्रीति अग्रवाल, रेलवे की सीनियर डीपीओ सुश्री अरिमा भटनागर, सहायक निदेशक पीएमजी कार्यालय इंदौर श्री राजेश कुमावत, अधीक्षक डाकघर रतलाम श्री आर.के. शिवहरे, सहायक अधीक्षक श्री ओ.पी. मीणा आदि उपस्थित थे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री श्री वर्मा ने नियुक्ति पत्र पाने वाले युवाओं को बधाई दी। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने दिसंबर 2023 तक 10 लाख नौकरियां युवाओं को देने का संकल्प लिया है। यह पांचवा आयोजन है, आज मंगलवार के इस आयोजन में देश भर में 71 हजार युवाओं को सरकारी नौकरी के नियुक्ति पत्र दिए जा रहे हैं। सरकारी भर्ती प्रक्रिया को ज्यादा तेज करने ज्यादा पारदर्शी, निष्पक्ष बनाने को प्राथमिकता दी गई है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में रक्षा, रेल, डाकघर, श्रम, रोजगार निर्माण आदि सभी क्षेत्रों में तरक्की दिख रही है। सबका साथ सबका विकास के ध्येय साथ शासन काम कर रहा है।
आपने कहा कि आज मेट्रो रेल परियोजनाएं तेजी से विकसित हो रही है, तेजी से जलमार्ग बन रहे हैं। प्रधानमंत्री आवास योजनाओं में प्रतिदिन 4 हजार आवासों का निर्माण हो रहा है। जल जीवन मिशन के अंतर्गत 11 करोड घरों में पीने के लिए शुद्ध जल पहुंच चुका है। बीते 8 वर्षों में सौर ऊर्जा उत्पादन 20 गुना हो चुका है। नए मेडिकल कॉलेज खुल रहे हैं। मेडिकल कॉलेज में सीट विगत की तुलना में दोगुनी से ज्यादा उपलब्ध हैं। देश में प्रत्येक सप्ताह एक यूनिवर्सिटी खुलती है। आयुष्मान भारत में 50 करोड़ लोगों को उपचार लाभ मिला है। पक्के मकान के साथ शौचालय भी बनवाए गए हैं, उज्जवला योजना में निःशुल्क गैस कनेक्शन दिए गए हैं। गरीबों को मुफ्त राशन उपलब्ध कराया जा रहा है। लॉकडाउन में भी गरीबों को मुफ्त राशन उपलब्ध करवाया गया। साथ ही देश ने स्वदेशी वैक्सीन विकसित की और निःशुल्क वैक्सीन उपलब्ध करवाई गई। श्री वर्मा ने अन्य उपलब्धियों का भी जिक्र किया।
सांसद श्री गुमान सिंह डामोर ने अपने उद्बोधन में कहा कि शासन का उद्देश्य जनता की सेवा करना है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के संकल्प अनुसार 1 वर्ष में 10 लाख सरकारी नौकरियां युवाओं को उपलब्ध कराई जा रही हैं। श्री डामोर ने कहा कि हमारे लिए राष्ट्र सर्वोपरि होना चाहिए। उन्होंने युवाओं से कहा कि खूब पढ़े, आगे बढ़े और मन में भारतीय संस्कृति और देश को सर्वोपरि रखें। प्रारंभ में पोस्ट मास्टर जनरल इंदौर श्रीमती प्रीति अग्रवाल ने स्वागत उद्बोधन दिया। कार्यक्रम का संचालन सुश्री पंखुड़ी भंसाली तथा श्री निरंजन गिरी ने किया।
=========================
जिला स्तरीय जनसुनवाई में 120 आवेदन निराकरण के लिए संबंधित विभाग को भेजे
रतलाम 16 मई 2023/ जिला स्तरीय जनसुनवाई मंगलवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित हुई। इस दौरान कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने 120 आवेदनों की सुनवाई करते हुए संबंधित विभाग को निराकरण हेतु प्रेषित किया। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे, एसडीएम त्रिलोचन गौड, डिप्टी कलेक्टर श्री संजय शर्मा, श्री जासवाल तथा संबंधित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे।
रतलाम निवासी चम्पालाल ने जनसुनवाई में आवेदन देते हुए बताया कि प्रार्थी घुटने के जोड की आर्थाइटिस से ग्रसित है जिसके लिए घुटना बदलने की आवश्यकता है। प्रार्थी के पास आयुष्मान कार्ड नहीं है और वह आर्थिक रुप से सक्षम नहीं है कि घुटने का उपचार करवा सके। इम्पलांट करने पर करीब 12 हजार रुपए की राशि खर्च होगी, आर्थिक सहायता प्रदान की जाए। आवेदन निराकरण के लिए सीएमएचओ को प्रेषित किया गया है। ग्राम खजूरी सोलंकी निवासी गोपीलाल चन्द्रवंशी ने बताया कि प्रार्थी द्वारा पशुपालन हेतु बैंक आफ इंडिया आलोट में ऋण के लिए आवेदन दिया था और बैंक द्वारा ऋण पास भी कर दिया गया था परन्तु बैंक द्वारा ऋण राशि का भुगतान नहीं किया जा रहा है। अतः प्रार्थी को लोन राशि 77 हजार रुपए दिलवाने की कृपा की जाए। आवेदन निराकरण के लिए पशुपालन विभाग को भेजा गया है।
ग्राम बरगढ निवासी रामनारायण पाटीदार ने बताया कि 5 सितम्बर 22 को लोकसेवा जावरा में अपनी कृषि भूमि की नपती के लिए आवेदन दिया गया था। प्रार्थी द्वारा इस सम्बन्ध में 560 रुपए जमा करवाकर रसीद प्राप्त की गई थी। ग्राम के गिरदावर द्वारा जमीन की नपती नहीं की जा रही है। गिरदावर से बात करने पर कहा गया कि आपके द्वारा लोकसेवा में आवेदन की अवधि समाप्त हो चुकी है। नया आवेदन देकर रुपए जमा कराएं, उसके बाद ही हम नपती करेंगे। कृपया भूमि की नपती करवाने का कष्ट करें। आवेदन संबंधित विभाग को निराकरण के लिए भेजा गया है।
जूनी कलाल सेरी निवासी कल्याणसिंह ने जनसुनवाई में आवेदन देते हुए बताया कि प्रार्थी की एक आंख में नुकिला पत्थर घुस गया है जो अभी भी आंख में ही है। इंदौर के एक निजी चिकित्सालय में जांच करवाने पर आपरेशन का खर्च 68 हजार रुपए बताया गया है जो कि प्रार्थी वहन नहीं कर सकता है। प्रार्थी के पास आजीविका का भी कोई साधन नहीं है, कृपया आंख के उपचार हेतु सहायता प्रदान की जाए। आवेदन निराकरण के लिए सीएमएचओ को प्रेषित किया गया है।
विरियाखेडी निवासी गल्लू ने बताया कि प्रार्थी की विरियाखेडी में भूमि है, जिसका सीमांकन कराए जाने हेतु आवेदन लोक सेवा में प्रस्तुत किया गया है, परन्तु आज दिनांक तक प्रार्थी की भूमि का सीमांकन नहीं किया गया है। सीमांकन करवाया जाए। आवेदन संबंधित विभाग को भेजा गया है। ग्राम अमलेटा निवासी जसवंतसिंह ने जनसुनवाई में बताया कि प्रार्थी की भूमि ग्राम अमलेटा में स्थित होकर प्रार्थी तथा सहखातेदारों का नाम राजस्व रिकार्ड में दर्ज है। उक्त भूमि पर ग्राम पंचायत के सरपंच द्वारा अवैध अतिक्रमण किया जाकर भूमि पर पतरे का शेड डाला जा रहा है। उक्त अतिक्रमण को नहीं हटाया गया तो प्रार्थी को काफी परेशानियों का सामना करना पडेगा। आवेदन निराकरण के लिए संबंधित विभाग को भेजा गया है।
=========================
मैं हूं बहुत ही व्यस्त, ये कहकर ना टालिए,
परिवार के लिए भी कुछ वक्त निकालिए : प्रो. अजहर हाशमी
रतलाम 16 मई 2023/ समाज में सौहाद्रपूर्ण वातावरण बने इसके लिए राज्य आनंद संस्थान निरंतर कार्य कर रहा है। इसी क्रम में अंतरराष्ट्रीय परिवार दिवस के अवसर पर आनंद विभाग रतलाम द्वारा वर्ष 2023 की थीम परिवार एवं जनसांख्यिकी परिवर्तन विषय पर संगोष्ठी आयोजित की गई।
जिला समन्वयक सीमा अग्निहोत्री के साथ रतलाम आनंद क्लब सदस्यों द्वारा वसुधैव कुटुंबकम को प्रोत्साहित करने वाले सुप्रसिद्ध कवि-शिक्षाविद् प्रो.अजहर हाशमी को उनके घर जाकर सम्मानित किया गया। संगोष्ठी में मुख्य वक्ता अजहर हाशमी ने कहा कि आय वितरण तो कोई भी कर सकता है लेकिन वितरण किस चीज का हो रहा है, ये जानना जरूरी है। जो आनंद का वितरण कर सकें, वही सबसे बड़ा अर्थशास्त्री है। उन्होने कहा कि भारतीय संस्कृति मूलतः आनंद की संस्कृति है। इसमें संतोष को ही सबसे बड़ा धन कहा गया है।
दान का महत्व बताते हुए उन्होंने कहा कि दूसरों का भोजन छीनकर खाना विकृति है। अपना भोजन करना प्रकृति है और स्वयं भूखे रहकर दूसरे को भोजन कराना ही संस्कृति है। संयुक्त परिवार का महत्व बताकर उन्होने कहा कि घर में परिवार सभा होनी चाहिए। चाहे हम कितना भी व्यस्त हो, लेकिन अपने परिवार को समय देना बहुत जरूरी है।
परिवार दिवस पर आयोजित संगोष्ठी में आनंद विभाग के मास्टर ट्रेनर सीमा अग्निहोत्री, गिरीश सारस्वत, पुष्पेंद्र सिंह सिसौदिया एवम आनन्दक मधु परिहार, सुरेंद्र अग्निहोत्री, पवन मकवाना, श्वेता नागर और अमित वर्मा भी सम्मिलित हुए और सभी ने अपने विचार रखे। प्रो अज़हर हाशमी द्वारा आनंदकों को उनके काव्य संग्रह छोटी सी बाती रोशनी की पुस्तक का वितरण किया गया।
=========================
टंट्या मामा आर्थिक कल्याण योजना
7 लाख रुपए से अधिक का वित्तपोषण जनजाति वर्ग के व्यक्तियों को स्वरोजगार हेतु किया गया
रतलाम 16 मई 2023/ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा जनजाति वर्ग के व्यक्तियों के आर्थिक उत्थान के लिए लागू की गई टंट्या मामा आर्थिक कल्याण योजना के अंतर्गत रतलाम जिले में जनजाति वर्ग के लिए सफलतापूर्वक लागू की गई है। कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी के निर्देशन में योजना अंतर्गत जिले के 254 जनजाति हितग्राहियों को विभिन्न स्वरोजगार कार्यों के लिए वित्त पोषित किया गया है।
सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग श्रीमती पारुल जैन ने बताया कि टंट्या मामा आर्थिक कल्याण योजना अंतर्गत रतलाम जिले में 256 हितग्राहियों को 73 लाख 91 हजार रुपए का बैंक लोन दिलवाया गया है। टंट्या मामा योजना अंतर्गत जनजाति वर्ग के हितग्राहियों को आटा चक्की, किराना, सिलाई, मशीन, ठेला गाड़ी, फ्रूट सब्जी विक्रय इत्यादि स्वरोजगारी कार्यों के लिए लोन उपलब्ध कराया गया है जिससे इनकी आर्थिक उन्नति हो रही है।
टंट्या मामा आर्थिक कल्याण योजना में ऐसे अनुसूचित जनजाति के सदस्य जो आयकरदाता नहीं है और जिनकी आयु 18 से 55 वर्ष के मध्य हैं, उनको सभी प्रकार की स्वरोजगार गतिविधियों के लिए 10 हजार रुपए से लेकर 1 लाख रुपए तक की परियोजनाओं के लिए बैंकों से ऋण दिलवाकर हितग्राही को 7 प्रतिशत ब्याज अनुदान तथा बैंक ऋण गारंटी शुल्क प्रचलित दर पर अधिकतम 5 वर्षों के लिए दिया जाता है।
=========================
बिरसा मुंडा स्वरोजगार योजना
रतलाम जिले में जनजाति वर्ग के हितग्राहियों को उद्यमों के लिए
23 करोड रुपए का लोन उपलब्ध कराया गया
रतलाम 16 मई 2023/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा जनजाति वर्ग के विकास के लिए लागू की गई बिरसा मुंडा स्वरोजगार योजना में रतलाम जिले के 65 जनजाति हितग्राही अब तक लाभान्वित किए जा चुके हैं।
कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी के निर्देशन में बिरसा मुंडा योजना के अंतर्गत 23 करोड़ 71 लाख रुपए कारण लाभ जनजाति वर्ग के हितग्राहियों को बैंकों के माध्यम से उपलब्ध कराया जा चुका है। बिरसा मुंडा स्वरोजगार योजना में विनिर्माण गतिविधियों के लिए 1 लाख रुपए 50 लाख रुपए तक तथा सेवा एवं व्यवसाई गतिविधियों के लिए 1 लाख रुपए से 25 लाख रुपए तक की परियोजनाएं स्वीकृत की जाती है। योजना का लाभ लेने वाले परिवार की वार्षिक आय 12 लाख रुपए से अधिक नहीं होना चाहिए। योजना में हितग्राहियों को बैंक द्वारा वितरित एवं शेष ऋण पर 5प्रतिशत प्रतिवर्ष की दर से ब्याज अनुदान तथा बैंक की ऋण गारंटी शुल्क प्रचलित दर पर अधिकतम 7 वर्षों तक मोरटोरियम अवधि सहित निगम द्वारा वहन किया जाता है। आवश्यकता अनुसार इच्छुक अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण भी दिया जाता है।
=========================
जिले के शासकीय स्कूलों में इंटरएक्टिव क्लास रूम और आई लैब स्थापित करने का प्रस्ताव
रतलाम 16 मई 2023/ जिले के प्रत्येक विकासखंड के दो-दो गांव में प्रथम चरण में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा परियोजना के अंतर्गत डिजिटल क्लास रूम, एआई लैब्स तथा इंटरएक्टिव क्लास रूम प्रारंभ किए जाएंगे। इस संबंध में गत दिवस एक बैठक कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा आयोजित की गई जिसमें सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिड़े, अपर कलेक्टर शालिनी श्रीवास्तव, जिला शिक्षा अधिकारी श्री के.सी. शर्मा, टाटा क्लासेज के मैनेजर की अकाउंट्स श्री अली असगर, डीपीसी श्री एम.एल. सासरी, सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग श्रीमती पारूल जैन आदि उपस्थित थे।
बैठक में टाटा क्लासेज प्रतिनिधि श्री अली असगर द्वारा बताया गया कि टाटा इंडस्ट्रीज की पूर्ण स्वामित्व वाली टाटा क्लास एज 25 वर्षों से भारत और विदेशों में ई लर्निंग और स्कूली शिक्षा के तकनीकी उन्नयन की दिशा में काम कर रही है। इंटरएक्टिव क्लासरूम के अलावा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ने 21वीं सदी का एक प्रमुख लर्निंग टूल है जिससे कंपनी स्कूलों में स्थापित करती है। रतलाम जिले में कलेक्टर श्री सूर्यवंशी की पहल पर टाटा क्लासेज के प्रतिनिधि ने बैठक में शिक्षा आदिम जाति कल्याण आदि विभागों के अधिकारियों से चर्चा करते हुए कारपोरेट के सामाजिक उत्तरदायित्व फंड की मदद से सरकारी स्कूलों में इंटर एक्टिव क्लास रूम और एआई लैब स्थापित करने का प्रस्ताव रखा जिस पर विचार करते हुए कलेक्टर ने प्रत्येक विकासखंड के दो दो स्कूलों को चयनित करने के निर्देश दिए। हाल ही में टाटा ने शिक्षा के क्षेत्र में काम करने वाले एनजीओ संस्थाओं के प्रयासों से उज्जैन जिले में ग्रासिम इंडस्ट्रीज और एचडीएफसी बैंक से मिले सीएसआर फंड से नागदा के भागी सी स्कूलों को डिजिटल बनाकर इसी तरह की एक परियोजना शुरू की है।
=====================
राष्ट्रीय डेंगू दिवस मनाया गया
रतलाम 16 मई 2023/ राष्ट्रीय डेंगू दिवस के अवसर पर मंगलवार को जनजागरुकता रैली का आयोजन किया गया जिसमें नागरिकों को डेंगू रोग से जागरुक किया गया। रैली को जिला टीकाकरण अधिकारी एवं प्रभारी जिला मलेरिया श्री प्रमोद प्रजापति द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। रैली जिला चिकित्सालय से प्रारम्भ होकर शहर के प्रमुख मार्गों से होती हुई जिला चिकित्सालय परिसर पर समाप्त हुई।
डा. प्रजापति द्वारा रैली में उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों, नर्सिंग स्टाफ को डेंगू रोग से बचाव की जानकारी दी गई। आपने कहा कि डेंगू को खत्म करने के लिए हमें घर से शुरूआत करनी पडेगी, घर में जमा पानी की निकासी व मच्छर बचाव के तरीके अपनाने होंगे। रैली में उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों व नर्सिंग स्टाफ को बचाव हेतु जिला योग अधिकारी श्रीमती आशा दुबे ने शपथ दिलाई। रैली में डा. रविन्द्र पाल, डा. प्रमोद प्रजापति, सहायक मलेरिया अधिकारी श्री एन.एस. वसुनिया, श्री राजेन्द्र कुमार पालीवाल, श्री संदीप विजयवर्गीय, श्री ओमप्रकाश बावल्चा, श्री सुनील दुबे, बिलपांक मलेरिया टेक्नीकल सुपरवाईजर श्री प्रवीण गामड, श्री संजीत परिहार, एंटीलार्वा विभाग कर्मचारी और आरोग्यम नर्सिंग कालेज के छात्र, छात्राएं उपस्थित
=======================