नीमचमध्यप्रदेश

समाचार नीमच मध्य प्रदेश से 17 मई 2023

***************************************

सभी जिला अधिकारी दो दिवस में 15 अप्रेल से पूर्व की 

सी.एम.हेल्‍पलाईन का संतुष्‍टी के साथ निराकरण करवाये-श्री जैन 

कलेक्‍टर ने की मुख्‍यमंत्री जनसेवा अभियान की प्रगति की समीक्षा 

जावद, रतनगढ, डीकेन, अठाना व जीरन के सी.एम.ओ. को कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दिए

नीमच 16 मई 2023, मुख्‍यमंत्री जनसेवा अभियान को सभी जिला अधिकारी पूरी गंभीरता से ले और 15 अप्रेल तक दर्ज सी.एम.हेल्‍पलाईन की सभी शिकायतों को दो दिवस में संतुष्‍टी के साथ निराकरण सुनिश्चित करें। यह निर्देश कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन ने मंगलवार को कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में मुख्‍यमंत्री जनसेवा अभियान व्दितीय चरण की प्रगति की विभागवार समीक्षा करते हुए दिए। बैठक के ए.डी.एम. सुश्री नेहा मीना, जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद, सभी एसडीएम, जनपद सीईओ एवं जिला अधिकारी उपस्थित थे। 

    बैठक में कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन ने नगरीय निकायवार सीएम हेल्‍पलाईन में दर्ज शिकायतों के निराकरण की समीक्षा की और न.प.डीकेन, रतनगढ, जावद अठाना व जीरन के मुख्‍य नगरपालिका अधिकारी को सीएम हेल्‍पलाईन के निराकरण में अपेक्षित प्रगति नहीं पाये जाने पर कलेक्‍टर व्‍दारा कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दिए है। 

    कलेक्‍टर श्री जैन ने सभी एसडीएम को निर्देश दिए, कि वे अपने क्षेत्र के नगरीय निकायों की सीएम हेल्‍पलाईन की समीक्षा कर बुधवार शाम तक सभी शिकायतों का संतुष्‍टी के साथ निराकरण करवाये। स्‍वास्‍थ्‍य विभाग की सीएम हेल्‍पलाईन के निराकरण की समीक्षा दौरान अपेक्षित प्रगति नहीं पाये जाने पर कलेक्‍टर ने नाराजगी व्‍यक्‍त करते हुए निर्देश दिए कि तीनों बीएमओ व शाखा लिपिक को कलेक्‍टोरेट बुलाकर समक्ष में सीएम हेल्‍पलाईन की शिकायतों का संतुष्‍टी के साथ निराकरण दर्ज करवाये। 

     बैठक में कलेक्‍टर श्री जैन ने मुख्‍यमंत्री जनसेवा अभियान की प्रगति की समीक्षा में निर्देश दिए कि सभी अधिकारी जनसेवा शिविरों में उपस्थित हो और विभाग से संबंधित प्राप्‍त आवेदनो का तत्‍परतापूर्वक निराकरण सुनिश्चित करें।

    बैठक में कलेक्‍टर श्री जैन ने जनसेवा अभियान के तहत बालिकाओं के लर्निंग ड्रायविंग लायसेंस बनाने के कार्य की प्रगति, लाडली लक्ष्‍मी बेटियों के हीमोग्‍लोबिन जांच व जांच कार्ड वितरण की प्रगति की भी विस्‍तार से समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को आवश्‍यक निर्देश भी दिए।

=============================

स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में 58 यूनिट रक्तदान हुआ

रक्तदान एक मानव का दूसरे मानव को अमूल्य उपहार

नीमच। नगर के मूणत परिवार की सदस्या श्रीमती मीनू मूणत की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर मूणत परिवार व सामाजिक संस्था हेल्पिंग हेंड सोशियल वेलफेयर सोसायटी द्वारा मंगलवार 16 मई 2023 को इच्छुक हितग्राहियों का ब्लड ग्रुप जांच एवं रक्तदान शिविर का आयोजन नूतन स्कूल परिसर में किया गया।

इस दौरान शिविर में 58 यूनिट रक्तदान किया गया। शिविर आयोजकों की प्रशंसा करते हुवे एसडीएम श्रीमती ममता खेड़े ने कहा कि रक्तदान का संबंध किसी जाति और धर्म से नहीं है, बल्कि यह एक मानव का दूसरे मानव के लिए अमूल्य जीवन का उपहार है। रक्तदाता को यह तक पता नहीं होता कि उसका रक्त किस व्यक्ति को लगेगा, यही सच्ची सेवा है। रक्तदाता द्वारा दान की गई रक्त की हर बूंद मरीज और घायल के लिए जीवनदायिनी समान होती है।

इस अवसर पर मुख्यातिथि एसडीएम श्रीमती ममता खेड़े द्वारा सभी रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। उन्होंने कहा कि हेल्पिंग हेंड्स सामाजिक संस्था समय-समय पर समाजसेवी संस्थाओं के साथ मिलकर इस प्रकार के नेक काम करती रहती है। जो कि सराहनीय कार्य है।

================================

युवा  हनुमान जी के सिद्धांतों को जीवन में आत्मसात करें तो राष्ट्र का विकास हो सकता है -राष्ट्र संत डॉ. मिथिलेश नागर

युवाओं ने देश सेवा के साथ नशा मुक्ति का लिया संकल्प,
नीमच 16मई 2023 (केबीसी न्यूज़) हनुमान जी ने श्री राम की सेवा को ही अपने जीवन का आदर्श लक्ष्य बनाया और संसार के युवाओं को श्री राम सेवा के साथ देशभक्ति की प्रेरणा का संदेश भी दिया। क्योंकि राम के सभी कार्य राष्ट्र कल्याण से जुड़े होते थे। युवा वर्ग हनुमान जी के सेवा कार्यों को जीवन में आत्मसात करें तो राष्ट्र का विकास हो सकता है। हनुमान जी द्वारा की गई सेवा के कारण ही उन्हें अमरता का वरदान मिला। आधुनिक युग में हनुमान जी को स्मरण मात्र से संकट दूर हो जाते हैं। यह उनकी स्वामी देश सेवा भक्ति का ही परिणाम है। सुंदरकांड का वाचन करने से आत्मा पवित्र होती है और विश्व का कल्याण होता है।
यह बात छात्र संघ जिला नीमच के तत्वावधान में विश्व मातृ दिवस के पावन उपलक्ष एवं विश्व कल्याण के लिए रात्रि को नया बाजार स्थितश्री बड़े बालाजी मंदिर के समीपआयोजित धर्म सभा एवं संगीतमय सुंदरकांड पाठ में राष्ट्रसंत भागवत भास्कर डॉक्टर मिथिलेश नागर ने व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि गणेश जी ने माता की आज्ञा के लिए अपना सर कटा दिया था इसीलिए आज संसार में प्रथम पूजनीय हैं।युवा वर्ग भारत माता गौ माता की रक्षा का संकल्प ले और भारतीय संस्कृति का पालन करते हुए पश्चिमी संस्कृति का विरोध करें।भारतीय संस्कृति ने पूरे विश्व को एक नई दिशा प्रदान की है। हनुमान जी शक्तिशाली होने के बावजूद भी रावण के पुत्र अक्षय द्वारा ब्रह्मास्त्र छोड़ा गया था हनुमान जी ने ब्रह्मा का मान रखने के लिए स्वयं ब्रह्मास्त्र में वंदना स्वीकार किया और वीर से महावीर कहलाए।
पवित्र मन से सुंदरकांड का पाठ का वाचन करे तो ज्ञान के प्रज्ञा चक्षु से हनुमान जी आशीर्वाद प्रदान कर सुख समृद्धि प्रदान करते हैं। राष्ट्रीय विकास के लिए महाराणा प्रताप के रक्त से प्रेरणा लेकर देश सेवा अभियान में युवा वर्ग जागरूक होकर आगे बढ़े तो वह दिन दूर नहीं जब भारत विश्व गुरु बन कर शक्तिशाली राष्ट्र बनेगा। युवा वर्ग देश के अमर शहीद चंद्रशेखर भगत सिंह के क्रांतिकारी जोश को सीख कर जीवन में आत्मसात करें। संघर्ष के साथ जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा सुंदरकांड के श्लोक देते हैं। उन्होंने कहा कि हनुमान जी ने माता जानकी की खोज के लिए समुद्र तट पर श्री राम की सेवा से अभियान का शुभारंभ किया ।अंगद को श्रीलंका जाने का  विश्वास नहीं था तब हनुमान जी ने संकल्प लेकर कहा कि माता जानकी की खोज का कार्य  आत्मविश्वास के साथ पूरा करेंगे। समाज विकास के कार्य के लिए हमारी सोच सदैव सकारात्मक होना चाहिए तभी हमें सफलता मिल सकती है। किष्किंधा कांड में राम हनुमान का संवाद सकारात्मक सोच की प्रेरणा देता है। सामाजिक बुराई रूपी दुश्मन से  युवा वर्ग युवा वर्ग योजना बनाकर युद्ध करें तो सफलता मिल सकती है और समाज से सामाजिक बुराइयां मिट सकती है। किसी भी कार्य को करने के लिए मन का भाव शुद्ध और पवित्र होना चाहिए। हनुमान जी ने माता सीता की अशोक वाटिका में खोज के बाद राम काज देश भक्ति सेवा कार्य को पूर्ण करने की प्रसन्नता व्यक्त की थी।युवा वर्ग को छोटे-छोटे कार्य में सफलता मिलने पर भी प्रसन्न रहना चाहिए ताकि यही उर्जा युवाओं को कठिन से कठिन कार्य में आगे बढ़ने के लिए शक्ति प्रदान करती है। प्राचीन काल में सभी आयु वर्ग के लोग मंदिर में पूजा पाठ व्रत उपवास तपस्या आदि करते थे तो वह सुखी और शांति के साथ जीवन जीते थे आज का युवा मंदिर जाना भूल रहा है इसीलिए वह  डिप्रेशन का शिकार हो रहा है।हनुमान जी ने प्रत्येक कर्म को राम की सेवा राष्ट्र सेवा का कर्म माना कर्म ही पूजा है सभी कार्य राम  यानी कि राष्ट्र को समर्पित किए थे। युवा वर्ग समर्पित भाव से राष्ट्र सेवा के कार्य करें तो राष्ट्र का विकास हो सकता है। युवा वर्ग जीवन में सफलता प्राप्त करना चाहते हैं तो बुजुर्गों , माता पिता, गुरु  चरण स्पर्श कर आज्ञा का पालन कर उनका सम्मान करें। तो दुनिया की कोई शक्ति युवा वर्ग को आगे बढ़ने से नहीं रोक सकती है। सास बहू को बेटी और बहू सास को मां की तरह प्रेम करे तो घर स्वर्ग बन सकता है। युवा वर्ग संस्कार का ज्ञान जीवन में आत्मसात करे तो उनका विकास हो सकता है। बच्चों की पहली गुरु माता होती है ।माता विद्या और लक्ष्मी का रूप होती है। यदि 1करोड रुपए का भी नुकसान हो रहा हो तो पहले आरती सत्संग का कार्य करें। गीता का संदेश है कि जीवन में समय से पहले और भाग्य से अधिक कुछ नहीं मिलता है। बच्चों को धार्मिक त्योहारों पर परिवार रिश्तेदार नातेदार काका बुआ मौसी मामा आदि सदस्यों के साथ परिचय कराएं।  जो माता पिता  शिक्षा पर आज ध्यान दे रहे हैं वह बच्चे को करोड़पति उद्योगपति बना सकती है ।वह बच्चा धन कमाकर बंगला बना सकता है लेकिन जब वह उस बंगले में जाएगा तो वह अपने आप को अकेला पाएगा क्योंकि रिश्तेदारों नातेदार से तो उसका व्यवहार है ही नहीं। मध्य प्रदेश सरकार द्वारा महाराणा प्रताप की जयंती पर अवकाश घोषित किया गया है युवा वर्ग महाराणा प्रताप के जीवन चरित्र से प्रेरणा लें उनके इतिहास को पढ़े और अपने जीवन का मार्ग प्रशस्त करें। माता-पिता बच्चों को शिक्षा के साथ धार्मिक नैतिक संस्कारों का पाठ भी पड़ा है। विद्यार्थियों को फेसबुक इंटरनेट इंस्टाग्राम का ज्ञान सिखाना चाहिए लेकिन उसकी आदत नहीं डालना चाहिए। उसे तकनीकी ज्ञान सीखने तक ही उपयोग करना चाहिए मोबाइल में अधिक समय बर्बाद नहीं करना चाहिए। घरों में नौकर नहीं रखना चाहिए परिवार जन स्वयं ही साफ-सफाई झाड़ू पोछा बर्तन करे तो सभी का शरीर स्वस्थ रह सकता है और परिवार में अपनापन भी बढ़ता है। अंग्रेज और मुगलों से देश को आजाद कराने के लिए तो महाराणा प्रताप और शिवाजी ने जन्म लिया था लेकिन देश के संस्कारों से जुड़ने के लिए युवा वर्ग को ही परिश्रम करना पड़ेगा।
जम्मू कश्मीर के पंडितों ने धर्म के लिए समय नहीं दिया तो विधर्मी द्वारा उन पर अत्याचार किए गए और उन्हें वहां से पलायन करना पड़ा और आज दिल्ली के चांदनी चौक पर फुटपाथ पर छोटे-मोटे काम धंधे का जीवन में संघर्ष करना पड़ रहा है
कश्मीरी पंडितों के लाखों के भवन विधर्मीयों  ने छीन लिए इसलिए हमें सामूहिक रूप से धार्मिक नैतिक संस्कारों के कार्यक्रमों में  सक्रिय रूप से भाग लेना चाहिए। मध्य-प्रदेश के खरगोन में लोगों द्वारा धार्मिक कार्यक्रमों में रुचि नहीं ली गई परिणाम विदर्भ द्वारा पथराव और लूटपाट की घटना को मूर्त रूप दीया गया और आज सभी लोग प्रताड़ित  भयभीत हैं यदि युवा वर्ग समय रहते धर्म के प्रति सजग रहा धार्मिक संस्कारों के कार्यक्रमों में अग्रणी रहा तो हम धर्म का पाठ पड़ेंगे तो धर्म हमारी रक्षा करेगा। संत की वाणी और बरसात का पानी जीवन को धन्य बनाता है। युवा वर्ग शहीद सैनिकों के सम्मान करेंगे तो भारत  सुरक्षित रहेगा और अखंड भारत की परिकल्पना शीघ्र पूर्ण होगी। इस अवसर पर गुरुदेव द्वारा शंख ध्वनि का नाद किया गया। इस अवसर पर युवाओं और बच्चों को समाज सेवा के माध्यम से राष्ट्र विकास तथा नशा सामाजिक बुराई है नशे से दूर रहने का सामूहिक संकल्प भी दिलाया गया। इस अवसर पर श्री बड़े बालाजी महंत जानकी दास महाराज, विजय साहू ,रंजीत शर्मा, निर्मल देव नरेला, सतीश पाटीदार, डॉक्टर मनोहर राव साहब, मीना जायसवाल ,लक्ष्मी पैमानी,केवल साहू ,संजय चौरसिया, छात्र संघ जिला नीमच  के अनुष्का नरेला, केशव नरेला ,विनायक सिंह चौहान ,  क्रीश बंसल, हर्षिल  मंगल , अंकिता तिवारी, वैशाली प्रजापति, छाया मौर्य, सिद्धार्थ , सार्थक जैन ,रुद्राक्ष जायसवाल, आशुतोष , निखिल, हितेश , आदित्य सहित अनेक गणमान्य लोग समीपवर्ती ग्रामों के ग्रामीण जन भी उपस्थित थे। तूफानी हवाओं के बावजूद श्रद्धालु भक्तों ने धर्म सभा में देर रात्रि तक उपस्थित थे। इस अवसर पर तोप से पुष्प वर्षा की गई। महाआरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया।

=================================

बकरी चराने की बात को लेकर महिला के साथ गाली-गलौच कर मारपीट करके जान से मारने की धमकी देने वाली महिला को 3 माह का कारावास

मनासा।  न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी, मनासा द्वारा बकरी चराने की बात को लेकर महिला के साथ गाली-गलौच कर फावडी से मारपीट करके जान से मारने की धमकी देने वाली आरोपियां कारीबाई पति रतनलाल नायक, उम्र-60 वर्ष, निवासी-ग्राम ढाकनी, तहसील मनासा, जिला नीमच को धारा 323, 294 व 506(2) भारतीय दण्ड संहिता, 1860 के अंतर्गत 03-03 माह के कारावास व कुल 600रू. अर्थदण्ड से दण्डित किया।

प्रकरण में शासन की ओर से पैरवी करने वाले एडीपीओं श्री अरविंद सिंह द्वारा घटना की जानकारी देते हुए बताया कि घटना लगभग 04 वर्ष पुरानी होकर दिनांक 03.02.2019 दिन के लगभग 01ः30 बजे ग्राम ढाकनी स्थित फरियादिया कृष्णाबाई के खेत की हैं। घटना दिनांक को फरियादिया उसके खेत पर काम कर रही थी तभी आरोपियां उसकी बकरियां फरियादिया के खेत पर चराने के लाई। फरियादिया ने आरोपियां को बकरियां चराने से मना करा तो आरोपियां ने फरियादियां को अश्लील गालियां देते हुए फावडी से मारपीट की, जिससे फरियादिया को चोटे आई, इसके पश्चात् जान से मारने की धमकी देकर वहां से चली गई। फरियादियां की घटना की रिपोर्ट पुलिस थाना मनासा पर की जिस पर से अपराध क्रमांक 67/19 के अंतर्गत प्रथम सूचना रिपोर्ट पंजीबद्ध की गई। फरियादियां का मेडिकल कराकर एवं शेष आवश्यक अनुसंधान उपरांत अभियोग पत्र मनासा न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।

प्रकरण के विचारण के दौरान अभियोजन की ओर से न्यायालय में फरियादियां व चश्मदीद साक्षीगण सहित सभी आवश्यक गवाहों के बयान कराते हुए अपराध को प्रमाणित कर आरोपियां को कठोर दण्ड से दण्डित किये जाने का निवेदन किया गया, जिससे सहमत होकर न्यायालय द्वारा आरोपियां को उपरोक्त दण्ड से दण्डित किया गया। प्रकरण में शासन की ओर से पैरवी श्री अरविंद सिंह, एडीपीओ द्वारा की गई।

===============================

नीमच में राष्ट्रीय डेंगू दिवस मनाया गया

डॉ.बघेल ने डेंगू जागरूकता रथ को किया रवाना

नीमच 16 मई 2023, प्रतिवर्ष 16 मई को राष्ट्रीय डेंगू दिवस मनाया जाता है। नीमच में भी मंगलवार को डेंगू बीमारी के संबंध में आमजनों में जागरूकता के लिए डा.एस.एस.बघेल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने डेंगू रथ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। साथ ही विकासखण्ड जावद के प्रा.स्वा.के. डीकेन में बीएमओ डा.राजेश मीणा, ने डेंगू बीमारी के उपचार एवं जनजागरूकता के लिए समस्त स्टाफ व जनसामान्य को शपथ दिलवाई। विकासखण्ड मनासा के सामु.स्वा.के. मनासा एवं नीमच के प्रा.स्वा.केन्द्र पालसोडा में भी जनजागरूकता हेतु विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये।  

      जिला मलेरिया अधिकारी नीमच ने उक्‍त जानकारी देते हुए बताया कि डेंगू के प्रमुख लक्षण तेज बुखार, सरदर्द जोडों तथा मासंपेषियों में दर्द, जी मिचलाना, त्वचा पर चकत्ते आना एवं थकावट है। डेंगू का मच्छर ज्यादा दिन तक रूके हुए साफ पानी में पनपता है। डेंगू से बचने के लिए सोते समय मच्छरदानी का उपयोग करे, पूरे आस्तीन के कपडे पहने, घर के आस-पास के गढडों, छत पर टूटे बर्तन, मटके, टायर, गमलों में पानी जमा न होने दे, पानी की टंकी को ढंक कर रखे। घर के आस-पास एकत्र पानी में जला हुआ इंजन आईल डाले।

       एलाईजा आधारित डेंगू की जॉच जिला चिकित्सालय में निःशुल्क उपलब्ध है। तेज बुखार आने पर पैरासिटामोल का इस्तेमाल किया जा सकता है, एस्प्रीन न लेवे। अधिक जानकारी के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र, अस्पताल से सम्पर्क करे।  

=========================

किलेश्‍वर ग्रिड से आज विद्युत प्रदाय बाधित रहेगा

नीमच 16 मई 2023, म.प्र.पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी नीमच के सहायक यंत्री नीमच शहर ने बताया कि आज 17 मई 2023 बुधवार को 33/11 केवी किलेश्‍वर ग्रिड से कम्‍जुमर एवं रिप्‍लेसमेंट होने के कारण बघाना, रेल्‍वे फिडरों का विद्युत प्रदाय दोपहर एक बजे से तीन बजे तक बंद रहेगा। इस कारण होली चौक, अहीर मौहल्‍ला, हनुमान नगर, लेवडा, अरनिया, आफिसर कालोनी, किलेश्‍वर ग्रिड के सामने कुमारिया विरान, किलेश्‍वर गेट से रेल्‍वे स्‍टेशन तक राज पैलेस, कृषि उपज मंडी क्षेत्र, बीएसएनएल, सीआरपीएफ आदि क्षेत्र में विद्युत प्रदाय प्रभावित रहेगा। आवश्‍यकतानुसार समय घटाया एवं बढाया जा सकेगा।  

=========================

सहकारिता विभाग द्वारा अवैधानिक रूप से हडताल करने वाले

सहकारी संस्थाओं के 16 कर्मचारियों के विरूद्ध निलंबित, पद से पृथक की कार्यवाही 

नीमच 16 मई 2023, म.प्र. शासन सहकारिता विभाग के द्वारा संचालित विभिन्न योजनाऐं जैसे पी.डी.एस., उपार्जन, मुख्यमंत्री किसान ऋण ब्याज माफी योजना 2023, केसीसी ऋण वितरण एवं अन्य योजनाऐं जो शासन स्तर पर सहकारी संस्थाओं के माध्यम से क्रियान्वित की जाती है। उक्त योजना का क्रियान्वयन सहकारी संस्थाओं के कर्मचारियों के माध्यम से सामान्य नागरिको को मूलभूत सुविधाऐं प्रदान किया जाना होता है किन्तु विगत 06 मई 2023 से जिले की कतिपय प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्थाओं के कर्मचारियों के द्वारा अवैधानिक रूप से नियम विरूद्ध हडताल कर शासन की योजनाओं को बांधित किए जाने का प्रयास किया जा रहा है। इस हेतु सहकारिता कार्यालय स्तर पर विभिन्न माध्यम से समझाईश देने का प्रयास किया गया किन्तु इसके पश्चात भी संबंधितों के द्वारा हडताल खत्म कर शासन का कार्य संपादित नहीं किया जा रहा हैं। जिस पर कार्यवाही करते हुए सहकारिता विभाग जिला नीमच के सहायक आयुक्त सहकारिता श्री संजय सिह आर्य व्‍दारा जिले के 16 समिति प्रबंधकों, सहायक प्रबंधकों और सेल्‍समेन के विरूद्ध निलम्‍बन एवं सेवा से पृथक करने की कार्यवाही की गई है। 

     सहायक आयुक्‍त सहकारी श्री संजयसिह आर्य ने बताया कि कुण्‍डालिया के सहायक प्रबंधक श्री सुरेश शर्मा, दारू के सहायक प्रबंधक श्री मुकेश शर्मा, रामनगर के सहायक प्रबंधक श्री भंवरलाल पाटीदार, सहायक श्री राधेश्‍याम धाकड, जाट के संस्‍था प्रबंधक श्री अजित कुमार दक  को तत्‍काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया है। साथ ही बघाना के सेल्‍समेन अंतिम पाटीदार, नीमच शहर के सेल्‍समेन महेश चौरसिया, कुकडेश्‍वर के सेल्‍समेन कमलेश राठौर, रतनगढ के सेल्‍समेन प्रकाशचंद्र व्‍यास, जाट के सेल्‍समेन राधेश्‍याम शर्मा, जावद के सेल्‍समेन दिलीप बोहरा, सुवाखेडा के सेल्‍समेन दिनेश नायक, दडोली के सेल्‍समेन शांतिलाल पाटीदार, कुकडेश्‍वर के सेल्‍समेन प्रभूलाल प्रजापत, जवासा के सेल्‍समेन दशरथ राठौर एवं झांतला के सेल्‍समेन आशाराम को सेवा से पृथक करने का आदेश जारी किया गया है। 

=============================

जनसुनवाई में दिव्‍यांग राकेश को मिली ट्राईसिकल 

कलेक्‍टर के हाथों ट्राईसिकल पाकर खुश है राकेश 

नीमच 16 मई 2023, कलेक्‍टोरेट नीमच में मंगलवार को जनसुनवाई में ट्राईसिकल दिलाने का आवेदन लेकर पहुंचे मोरवन के दिव्‍यांग राकेश चंदेल को कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन ने तत्‍काल ट्राईसिकल दिलाई, तो राकेश की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। राकेश खुशी-खुशी ट्राईसिकल पर सवार होकर अपने गांव, घर के लिए रवाना हो गया। 

     जनसुनवाई में राकेश चंदेल ने ट्राईसिकल दिलाने का अनुरोध किया, तो कलेक्‍टर ने सामाजिक न्‍याय विभाग से दिव्‍यांग राकेश को तत्‍काल जनसुनवाई में ही ट्रायसिकल दिलवा दी। जनसुनवाई में अपनी समस्‍या का समाधान पाकर, राकेश काफी खुश नजर आ रहा है। 

=============================

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}