जिला कांग्रेस के प्रभारी श्रीमती जयसवाल ने कहा की मैं टिकट बांटने नहीं आई हूं मैं सिर्फ और सिर्फ कांग्रेस कार्यकर्ताओं को एकजुट करने आई हूं

***********************************************
6 जून को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ जनसभा संबोधित करने को लेकर कांग्रेस की बैठक संपन्न
सुवासरा– नगर में स्थानीय तरनोद रोड स्थित ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कृपाल सिंह सोलंकी तरनोद के नेतृत्व में वह कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी राकेश पाटीदार के सानिध्य में आगामी दिनों मल्हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र पिपलिया मंडी मध्य प्रदेश शासन के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ 6 जून को जनसभा को संबोधित करने आ रहे हैं उसको लेकर पूरे जिले में व्यापक तैयारियां जोर-जोर से की जा रही है उसके तहत कल दिनांक 15 मई वार सोमवार को सुवासरा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 226 के सुवासरा शहर में जैन मांगलिक परिसर में जिला कांग्रेस कमेटी की प्रभारी श्रीमती अर्चना जयसवाल सेक्टर प्रभारी पन्ना प्रभारी मंडलम प्रभारी बीएलओ एवं आम कार्यकर्ताओं से रूबरू होने आई वही जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विपिन जैन जिला कांग्रेस के संगठन मंत्री राजेश रघुवंशी मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि मनजीत सिंह मनी सुवासरा विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी एनडी वैष्णव पूर्व पार्षद देवेंद्र योगी राजेश मंडवारिया और भी कई नेता जिला कांग्रेस की प्रभारी अर्चना जयसवाल के साथ आए थे
जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विपिन जैन ने अपने उद्बोधन में कहा की मैं यहां चुनाव की बातें करने नहीं आया हूं मैं यहां सिर्फ और सिर्फ आगामी 6 जून को मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ के लीये आया हूं
जिला कांग्रेस के संगठन मंत्री राजेश रघुवंशी ने कहा की निश्चित तौर पर कर्नाटक में जो कर्नाटक की जनता ने कांग्रेस पार्टी की रीति नीति को देखते हुए जनादेश दिया है वहीं आगामी 5 महीने में मध्यप्रदेश में भी चुनाव होने जा रहे हैं उसके मद्देनजर सभी कांग्रेसी एकजुट होकर पूरे दमखम ताकत के साथ चुनाव लड़ेगी वही कांग्रेस किसी को भी चुनाव मैदान में उतारेगी सब एकजुट होकर चुनाव लड़े
कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी राकेश पाटीदार ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता में काफी कमलनाथ को लेकर उत्साह है वही कमलनाथ की जनसभा में सुवासरा विधानसभा क्षेत्र से अधिक से अधिक संख्या में कार्यकर्ता पिपलिया मंडी पहुंचेंगे वही उसने कहा कि कांग्रेश जिसको भी प्रत्याशी बनाएगी मैं उसके लिए निस्वार्थ भाव से कार्य करूंगा और उसको में तन मन धन से सहयोग प्रदान करके जित आऊंगा
जिला कांग्रेस की प्रभारी श्रीमती अर्चना जयसवाल ने कहा कि निश्चित तौर पर सुवासरा में मैं प्रथम बार आई निश्चित तौर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जूनून है वही जुनून को बरकरार रखने में आगामी दिनों में मध्य प्रदेश में चुनाव होने जा रहे हैं ऐसे ही जुनून आप सभी कार्यकर्ता बनाए रखें वह मध्यप्रदेश में वापिस कांग्रेस की सरकार बने एवं भावी मुख्यमंत्री के रूप में कमलनाथ शपथ लेगे वहीं उन्होंने कहां की कमलनाथ ने नारी सम्मान एवं गैस सिलेंडर और भी कई घोषणा की है वह अपने वचन पर खरे उतरेंगे
वही कार्यक्रम में सहभागीता रखने वाले युवक कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री निर्मल फरक्या सीतामऊ मध्य प्रदेश किसान कांग्रेस के महामंत्री जगदीश कोठारी बसई अखिल भारतीय जमीनी कार्यकर्ता आगे लाओ समिति के मध्य प्रदेश मीडिया प्रभारी के अध्यक्ष पंकज बैरागी मध्य प्रदेश पंचायती राज प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष श्याम सिंह चौहान लकवा सीतामऊ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुरेश पाटीदार शामगढ़ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलेश सोनू जयसवाल वरिष्ठ कांग्रेसी नेता पीरुलाल डपकरा पूर्व जिला पंचायत सदस्य ओम सिंह भाटी हल्द्नी पूर्व जनपद उपाध्यक्ष रघुराज सिंह लोगनि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गोविंद सिंह पवार लदुना वरिष्ठ कांग्रेसी नेता रामेश्वर जामलिया सीतामऊ संजय मंडलोई कयामपुर तेजेंद्र सिंह कुशवाहा कयामपुर पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष जगदीश धनगर फौजी नाहरगढ़ पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष समृद्ध गुर्जर नाहरगढ़ पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष दूल्हे सिंह कीलगारी पार्षद पवन पांडे आरिफ बेग महेंद्र पोरवाल पार्षद पंकज एलजी शामगढ़ जगदीश मेहता मनोज मुजावदिया मोहन मालवीय कुलदीप सिंह सिसोदिया मदन सिंह सिसोदिया सौदान सिंह पवार गोरधनलाल बरोलिया शिवनारायण घोटाला श्यामसुंदर पाटीदार राजू पाटीदार परमेश्वर शुभम चौधरी शुभम धनोतिया नरेंद्र वेद जगदीश बैरागी जगदीश राठौर सुनील राठौर अनिल राठौड़ ईश्वर सूर्यवंशी खेताखेड़ा कंवरलाल आंजना पर्वत लाल राठौर कुशाल सिंह देवड़ा महेंद्र सिंह रघुनाथ सिंह शंभूलाल केलवा तुलसीराम मेहर गंगाराम सूर्यवंशी हर्ष पाटीदार शाभु भाईपालीवाल रमेश कोठारी शंभूलाल प्रजापत राजेंद्र सिंह सिसोदिया राजू मेहर मोहनलाल मेहर पारीक नरेंद्र मेहता तेजू बघाड़ा राजेंद्र सोलंकी राम सिंह मेहर शंकरलाल मेहर राधेश्याम अनिजवाल नंदलाल सूर्यवंशी भेरूलाल चौहान आदित्य सिंह सिसोदिया भरतसिंह सिसोदिया दिग्विजय सिंह कोटडा माता शिवलाल श्रीमाल प्रभुलाल बामनिया चंदनलाल सूर्यवंशी रमेश सूर्यवंशी रतनलाल सूर्यवंशी पूर्व जनभागीदारी अध्यक्ष विनय राजोरिया सीतामऊ जिलापंचायत सदस्य प्रतिनिधि कर्मवीर सिंह भाटी हलदुनि जिला युवक कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष संग्राम सिंह कुरावन क्यामपुर ब्लॉक अध्यक्ष ओमप्रकाश राठौर युवक कांग्रेस के अध्यक्ष मिथुन शर्मा पूर्व पार्षद फिरोज अगवान शामगढ़ प्रमोद फरक्या कमला शंकर जांगड़े मोहनलाल जांगड़े पंकज जाट सलीम खान पठान सूर्यपाल सिंह सूरज सिंह सोलंकी राम सिंह सोलंकी संजय राठौर भगवान सिंह परिहार कालू सिंह सोलंकी बालू सिंह चौहान गोपाल माली बंसीलाल विश्वकर्मा कैलाश सिकलिकर शिवलाल सूर्यवंशी राधेश्याम मेहर गणपत लाल मेहर कालूराम मेहर काका दशरथ सिंह चंद्रावत हंसराज मेहर राहुल मेहर हरीश धनोतिया रामविलास सेठिया प्रभुलाल डपकरा प्रकाश गहलोत मोहनलाल धाकड़ प्रेम सिंह पार्षद महेश मादलिया राजेंद्र सोलंकी रतनलाल सूर्यवंशी महेश पाटीदार गंगा खेड़ी स्वप्निल डपकरा राजेंद्र सिंह देवड़ा,रमेश काला, बद्रीबालमुकुंद चौहान,महोम्मद बोहरा, राकेश देवड़ा, राजेश फरक्या ,नरेंद्र मुनीम, नटवर बारेठ, संदीप धनोतिया ,राहुल वर्मा ,सुनील राठौर अनिल राठौड़ दीपक सोनी विशाल सोनी पन्नालाल सोनी आशुतोष भर्तुनिया पारस जैन बादशाह राहुल जैन पवन मुन्या एसआर पाटीदार दशरथ पाटीदार मधुसूदन पाटीदार भूरा भाई मेव और भी कई अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे कार्यक्रम का सफल संचालन शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भगवतीलाल मोदी ने किया अंत में आभार युवा नेता मनीष डपकरा माना उक्तआशय जानकारी अखिल भारतीय जमीनी कार्यकर्ता आगे लाओ समिति के मध्य प्रदेश मीडिया प्रभारी के अध्यक्ष पंकज बैरागी ने एक प्रेस नोट के माध्यम से दी
कार्यक्रम की विशेष झलकियां-
नंबर 1 सुवासरा कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी राकेश पाटीदार के द्वारा समानांतर कांग्रेश चलाई जा रही हैं
नंबर 2 सुवासरा में 5 जनों के बीच कांग्रेस चलाई जा रही हैं वही आगामी दिनों में मध्यप्रदेश में चुनाव होने जा रहे हैं नंबर 3 वही सुवासरा विधानसभा चुनाव जीतना है तो कांग्रेस को नए चेहरे की तलाश करना चाहिए
नंबर 4 सुवासरा में कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी राकेश पाटीदार को व्हाट्सएप एवं फेसबुक पर नाम चमकावो ओर फ़ोटो पावो
नंबर 5 कांग्रेस में करीबन एक दर्जन से ज्यादा दावेदार टिकट की दौड़ में।