भोपालमध्यप्रदेश

बिजली बिलों का समाधान शिविर लगाकर किया जाए – मुख्यमंत्री श्री चौहान

**************************

वर्षा काल में सड़कों की स्थिति पर नजर रखने और त्वरित मरम्मत के ‍लिए कंट्रोल रूम बनाएं
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मंत्रीगण, एसीएस, पीएस, सचिव के साथ की विभागीय गतिविधियों की समीक्षा
मंत्रि-परिषद के सदस्यों को 31 मई को सलकनपुर देवीलोक के शिलान्यास कार्यक्रम में किया आमंत्रित

समय पर किसानों को खाद उपलब्ध कराना राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा‍कि राशन वितरण में गड़बड़ी करने वालों पर कठोर कार्यवाही की जाये। एक से अधिक राशन दुकान चलाने वालों की भी समय-सीमा में जाँच हो और आवश्यकता होने पर दुकानों का संचालन स्व-सहायता समूहों को सौंपा जाए। राजस्व संबंधी दाखिल, खारिज, नामांतरण, बँटवारा, सीमाकंन के कार्यों में विलंब न हो। समय पर किसानों को खाद उपलब्ध कराना राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। यह सुनिश्चित करें कि खरीफ और रबी की फसलों के लिए खाद का पर्याप्त स्टॉक हो। किसानों को फसल खरीद का भुगतान सात दिन से अधिक लंबित न रहे। उद्यानिकी फसलों को फसल बीमा योजना के अंतर्गत सम्मिलित करने के लिए प्रभावी कार्यवाही की जाये। मुख्यमंत्री ने पशुओं के लिए उपलब्ध कराई गई एम्बुलेंस के जिला और विकासखंड स्तर पर संचालन तथा पशु चिकित्सकों की उपलब्धता की भी जानकारी प्राप्त की। उन्होंने सिवनी और बालाघाट जिलों में लम्पी वायरस पर समय रहते नियंत्रण के लिए पशुपालन विभाग को बधाई दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि छोटे तालाबों में मछली पालन का अधिकार मछुआरों का है, यह सुनिश्चित किया जाए कि छोटे तालाबों पर दबंग कब्जा न करें।

जन-कल्याणकारी योजनाओं और विकास गतिविधियों की समीक्षा की

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रसूति सहायता योजना के पोर्टल संचालन, स्वास्थ्य केन्द्रों में डॉक्टरों की उपलब्धता, आँगनवाड़ियों में पोषण आहार वितरण, पंचायतों द्वारा निर्माण कार्य, छात्रवृत्ति योजना को अधिक प्रभावी बनाने, आवास भू-अधिकार योजना, तेंदूपत्ता संग्राहकों को आवश्यक सामग्री वितरण, मेधावी बच्चों को लेपटॉप, सायकिल और स्कूटी वितरण, स्कूल चलें हम अभियान, ग्लोबल स्किल पार्क के समय-सीमा में निर्माण, मिलेट मिशन, मूंग खरीद की तैयारियों, रामराजा लोक-कोलगढ़ी, हनुमान लोक-छिंदवाड़ा के निर्माण तथा नशामुक्त मध्यप्रदेश के‍लिए जन-जागरण अभियान के अंतर्गत जारी गतिविधियों की जानकारी प्राप्त की।

बैठक में राज्य मंत्रि-परिषद के सदस्य डॉ. नरोत्तम मिश्रा, डॉ. कुँवर विजय शाह, श्री जगदीश देवड़ा, श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया, सुश्री मीना सिंह, सुश्री ऊषा ठाकुर, श्री विश्वास सारंग, श्री प्रेमसिंह पटेल, डॉ. मोहन यादव, श्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव, श्री तुलसीराम सिलावट, श्री बिसाहूलाल सिंह, श्री भूपेन्द्र सिंह, श्री कमल पटेल, श्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह, श्री ओमप्रकाश सखलेचा, श्री अरविंद भदौरिया, श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर सहित अन्य मंत्रीगण, मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस और अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}