मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मंदसौर मध्य प्रदेश से 16 मई 2023

नपा के द्वारा 565 नामांतरण व 75  लीज अवधि वृद्धि के प्रमाण पत्रों का वितरण
विधायक श्री सिसौदिया, हुडको डायरेक्टर श्री गुर्जर हुये अतिथि के रूप में शामिल
मन्दसौर। नपा परिषद मंदसौर के द्वारा सोमवार को मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के अंतर्गत नागरिकों को समय पर नागरिक सुविधा मिले इसके लिये नामांतरण स्वीकृति पत्र, लीज अवधि वृद्धि पत्र एवं विकास शाखा के नामांतरण पत्रों का वितरण किया गया। नपा सभागृह में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक श्री यशपालसिंह सिसौदिया, भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री बंशीलाल गुर्जर, भाजपा जिला महामंत्री एवं नपा समन्वयक श्री विजय अठवाल, शामिल हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता नपाध्यक्ष रमादेवी बंशीलाल गुर्जर ने की। कार्यक्रम में नपा उपाध्यक्ष नम्रता प्रीतेश चावला, पूर्व नपाध्यक्ष श्री राम कोटवानी, समाजसेवी गुरूचरण बग्गा, नपा सभापतिगण कौशल्या प्रहलाद बंधवार, निलेश जैन, निर्मला नरेश चंदवानी, सत्यनारायण भांभी भी मंचासीन थे। कार्यक्रम में पार्षदगण दीपक गाजवा, रेखा राजेश सोनी ऐरावाला, नरेश चंदवानी, गोवर्धन कुमावत, सुनीता भावसार, शराफत शेख, शाहिद मेव, राकेश भावसार, बब्बन युसुफ गौरी, कन्हैयालाल सोनगरा, रविन्द्र पाण्डेय, नरेन्द्र बंधवार भी उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में भवन, भूखण्ड के 500 नामांतरण प्रमाण पत्र, विकास शाखा के 65 नामांतरण व 75 लीज अवधि वृद्धि के प्रमाण पत्रों का वितरण किया गया।
विधायक श्री सिसौदिया ने कहा कि मंदसौर नपा परिषद ने आमजनों को अपने कार्यों के लिये इधर उधर न भटकना पड़े इसके लिये जो पहल की है वह सराहनीय है। एक हही स्थान पर सभी को बुलाकर नामांतरण प्रमाण पत्र देना अच्छे सुशासन का प्रतीक है। नपा परिषद को धन्यवाद जिन्होंने मात्र 8 माह में 2800 नामांतरण प्रकरणों का निराकरण करके नागरिकों को बुलाकर नामांतरण प्रमाण पत्र बाटे है। आपने कहा कि मंदसौर नपा प्रदेश की सक्षम नपा परिषदों में से एक है। नपा अपने आय के साधनों में और वृद्धि कर सकती है।
भाजपा किसान मोर्चा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री गुर्जर ने कहा कि मंदसौर नपा परिषद 8 माह मंे 2800 नामांतरण पत्रों का वितरण नागरिकों को बुलाकर कर चुकी है। नागरिकों को अपने कार्यों के लिये इधर उधर भटकना नहीं पड़े इसके लिये नपा की पहल सराहनीय है। वर्षा ऋतु में जो सड़के खराब हुई थी नपा ने उन सड़कों का पेचवर्क किया। नपा ने साढ़े ग्यारह करोड़ रू. के नये निर्माण कार्यों के टेण्डर जारी किये है। यह कार्य शीघ्रता से शुरू हो जायेंगे। मंदसौर नपा ने त्रैमासिक स्वच्छता रैंकिंग में पूरे प्रदेश में पहला स्थान पाया है। उस रैंकिंग के कारण  नपा को 15 लाख रू. का पुरस्कार भी मिला है। मंदसौर नगर के नागरिक स्वच्छता में अपना पुरा सहयोग देंगे तो नपा स्वच्छता सर्वे में और अच्छी रैकिंग पाप्त करेगी। मंदसौर नपा 19 करोड़ रू. की लागत से धानमण्डी व शहर किला पम्प स्थान पर नये पम्प हाउस का निर्माण करा रही है।
भाजपा जिला महामंत्री श्री अठवाल ने कहा कि मंदसौर नगर को स्वच्छ, सुंदर बनाने के लिये नपा जो प्रयास कर रही है वह सराहनीय है। रमादेवी गुर्जर व उनकी परिषद ने नागरिकों  को बुलाकर नामांतरण प्रमाण पत्र देने की जो पहल की है वह अनुकरणीय है।
नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर ने कहा कि नपा परिषद नामांतरण के मामलों को तत्काल निराकरण हा तथा उनके नामांतरण समय पर हो जाये इसके लिये नपा विशेष प्रयास कर रही है। आज एक साथ लगभग 565 नामांतरण व 75 लीज अवधि के प्रकरणों का निराकरण कर उनके प्रमाण पत्र दे रही है। कार्यक्रम में पूर्व नपाध्यक्ष श्री कोटवानी, नपा उपाध्यक्ष श्रीमती चावला, राजस्व समिति सभापति श्रीमती बंधवार  ने भी अपने विचार रखे।
संजय भाटी
=============================
मंदसौर जिला कांग्रेस प्रभारी डॉ.अर्चना जायसवाल द्वारा सुवासरा विधानसभा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक ली*_
_सुवासरा विधानसभा के सुवासरा में आज मंदसौर जिला कांग्रेस प्रभारी डॉ अर्चना जायसवाल द्वारा मंडलम, सेक्टर, बीएलए और कांग्रेसजनों के साथ बैठक ली गयी। इस अवसर पर जिला संघठन मंत्री राजेश रघुवंशी द्वारा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बताया गया कि आगामी विधानसभा चुनाव में अपने बूथ पर बीएलए को किस प्रकार से कार्य करना है। एवं जिला कांग्रेस अध्यक्ष विपिन जैन द्वारा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा गया कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं के सम्मान में कोई कमी नहीं आएगी। कांग्रेस की सरकार बनते ही सभी जमीनी कार्यकर्ताओं की सुनी जाएगी। सभी कार्यकर्ताओं ने दोनों हाथ उठाकर संकल्प लिया कि प्रत्याशी कोई भी हो पार्टी किसी को भी टिकट दे हम कांग्रेस को इस विधानसभा चुनाव में जीतकर कमलनाथ जी की सरकार बनाएंगे। पूर्व विधानसभा प्रत्याशी राकेश पाटीदार द्वारा कहा गया कि सुवासरा विधानसभा में कांग्रेस से दावेदारी करने वाले सभी दावेदार एक साथ है। कांग्रेस दावेदारों को लेकर भाजपा हार के डर से भ्रम फैला रही है। जिसको भी कांग्रेस टिकट देगी सब मिलकर कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी को जिताकर पार्टी से गद्दारी करने वाले हरदीप सिंह डंग को सबक सिखाएंगे। अंत में डॉ.अर्चना जायसवाल ने कार्यकर्ताओं से रूबरू होते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी सभी धर्मों जातियों का सम्मान करने वाली पार्टी है, कांग्रेस पार्टी का इतिहास त्याग व बलिदान का है, उपरोक्त कथन करते हुए अर्चना जायसवाल ने कहा कि. “लक्ष्य 2023″ मुख्यमंत्री हमारा” के तहत श्री कमलनाथ जी के मार्गदर्शन में कांग्रेस की सरकार बनायेंगे। कर्नाटक चुनाव के परिणाम ऐतिहासिक, इस के लिये राहुल गांधी की “भारत जोड़ो यात्रा” ने काफी योगदान रहा, यह वरिष्ठ नेताओं, कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की जीत है, यह आगे भी निरंतर जारी रहेगी।_
_जहाँ-जहाँ संगठन मजबूत होता है, कांग्रेस जीतती है। बूथ स्तर पर कार्य कर कांग्रेस की सरकार बनेगी, हम सभी संगठन की मजबूती हेतु ब्लॉक / मंडल / सेक्टर एवं पन्ना प्रभारी बनाने की तैयारी की ओर अग्रसर है। श्री कमलनाथ की नारी शक्ति कार्य योजना मील का पत्थर साबित होगी, जिसके अंतर्गत हर महिला को 1500 /- रूपये महिने की सम्मान निधी देंगे, गैस सिलेंडर 500/- रू. में एवं काफी कार्य महिलाओं के लिये किया जायेगा।_
_श्रीमती जायसवाल ने कहा कि जनता मन बना चुकी है, वह भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, महंगाई से त्रस्त है, श्री कमलनाथ सभी जिलों का वचन-पत्र अलग-अलग बनवा रहे है. वचन के पक्के है, जो वादे करके पूरा करेंगे। सच्चाई म है हम जीत रहे है हम।
त्रीस्तरीय मॉनीटरिंग प्रारंभ है, ग्राउंड की संपूर्ण रिपोर्ट कमलनाथ जी के पास है जो कार्यकर्ता पदाधिकारी कार्य करे वो पद पर रहे अन्यथा पद छोड़ दे, कार्यकर्ता समझ गया है कि हमारा वजूद सत्ता आएगी तब ही रहेगा। श्रीमती जायसवाल ने कहा कि 15. महिने में आदरणीय कमलनाथ जी ने काफी कार्य किये जिससे बीजेपी भयग्रस्त हो गयी है और खरीद कर भाजपा द्वारा सरकार बनाई गयी। आने वाले समय कई योजनाये बनी है जो कि जनहितकारी है जैसे 100/- रु. में 100 यूनिट बिजली देंगे पुरानी पेंशन योजना लागू करेंगे, संविदा कर्मचारियों को नियमित करेंगे, पुलिसकर्मियों को अवकाश देंगे इत्यादि । अत्याचार एवं वादा खिलाफी से परेशान मध्यप्रदेश की जनता, कार्यकर्ता तैयार रहे चुनाव व सरकार बनाने के लिये।_
    _इस अवसर पर सुवासरा विधानसभा के सभी कांग्रेस प्रकोष्ठ के अध्यक्ष और शामगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष कमलेश सोनू जायसवाल, सुवासरा ब्लॉक अध्यक्ष कृपाल सिंह तरनोद, सीतामऊ ब्लॉक अध्यक्ष सुरेश पाटीदार, क्यामपुर ब्लॉक अध्यक्ष ओम प्रकाश राठौर एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गोविंद सिंह पंवार, ओम सिंह भाटी, पीरूलाल डबकरा, जगदीश कोठारी, संग्राम सिंह कुरावन, विनय राजोरिया, मोहनलाल मालवीय, मनोज मुजावदिया, दुले सिंह पंवार, परमेश्वर पाटीदार, युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष राहुल जैन, आईटी सेल विधानसभा अध्यक्ष दीपू सेन, समरथ गुर्जर, पंकज मुजावदिया आदि कांग्रेसजन उपस्थित रहे।

==============================

सरकार ने डिफाल्टर किसानों को बचाने का काम किया : वित्त मंत्री श्री देवड़ा

वित्त मंत्री श्री देवड़ा ने 2 करोड़ 52 लाख की सड़कों का भूमि पूजन किया

मंदसौर 15 मई 23/ वित्त, वाणिज्यिक कर, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग मध्य प्रदेश शासन के मंत्री श्री जगदीश देवड़ा ने मल्हारगढ़ नगर परिषद में चलित पशु चिकित्सा इकाई को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। उसके बाद ग्राम खेरखेडा में 1 करोड़ 32 लाख 46 हजार रुपए की लागत से निर्मित नेशनल हाईवे से खेरखेड़ा सड़क मार्ग का भूमि पूजन किया। तत्पश्चात ग्राम रतन पिपल्या में 1 करोड़ की लागत से निर्मित होने वाली पुलिया एवं सड़क मार्ग का भूमि पूजन किया। 

लोकार्पण एवं भूमि पूजन कार्यक्रम के दौरान वित्त मंत्री श्री देवड़ा द्वारा कहा गया कि सरकार ने डिफाल्टर किसानों को बचाने का काम किया है। ऐसे किसान जो अपना ब्याज नहीं चुका पा रहे थे। उनकी ब्याज की गठरी को सरकार ने उतारा है। ब्याज माफी के लिए आवेदन भरे जा रहे हैं। इसलिए डिफाल्टर किसान आवेदन भरे और मुख्यमंत्री ब्याज माफी योजना का लाभ प्राप्त करें। सड़क निर्माण के लिए उन्होंने सभी ग्रामीण जनों से कहा कि सभी लोग सड़क निर्माण में सहयोग करें। ग्राम खेर खेड़ा में सीसी रोड बनाया जाएगा एवं धर्मशाला की बाउंड्री वॉल के लिए 5 लाख रुपए विधायक निधि से दिए जाएंगे। विशेष तौर पर कहा कि प्रजातंत्र में जनता मालिक होती है एवं सरकार सेवक होती है। सरकार का मूल काम है, विकास करना। सरकार लगातार काम कर रही है। मल्हारगढ़ क्षेत्र में सभी दिशाओं में विकास कार्य हुए। इस क्षेत्र में 2 कॉलेज, आईटीआई भवन, 30-30 बिस्तर अस्पताल, स्टॉप डेम, सीएम राइज स्कूल जैसे कई महत्वपूर्ण कार्य किए गए। 

=============================

बारिश के पूर्व आम लोगों में डेंगू के प्रति जागरूकता की अपील

मंदसौर 15 मई 23/ मुख्‍य चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी द्वारा बताया गया कि 16 मई 2023 को राष्ट्रीय डेंगू दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसके मनाने का मुख्य उद्धेश्य बारिस आने के पूर्व आमजन का ध्यान आकर्षित करना है। डेंगू एक वाइरल बीमारी है, जिसे सावधानी रखकर बचा जा सकता है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने नगरवासियों से अपील की हैं कि गर्मी के समय पानी का स्टोरेज अधिक होने से डेंगू के लार्वा उत्पन्न हो सकते है।  स्टोरेज पानी को अच्छे से पैक करके रखे। हर सात दिवस में उसको साफ करते रहे। कूलरों में मच्छरों को पनपने के लिए अनुकूलित वातावरण होता है। कूलर को हर रविवार रगड़कर साफ करें उसके नीचे आईल की एक परत लगाकर पुनः उसे भरे। पक्षियों के लिए रखे गए पानी के सकोरों को नियमित साफ करते रहें। जानवरों को पानी पीने की हौद को प्रत्येक सप्ताह रगड़कर साफ करे और पुनः भरे। सप्ताह में एक दिन ड्राई डे मनाए। जिसके अंतर्गत घर में भरे हुए पानी के कंटेनर को साफ कर सुखाऍं और आवश्यकता हो तभी उनको भरे। डेंगू का मच्छर साफ पानी में अपने अण्डे देता है यह अण्डे एक या दो दिन में लार्वा के रूप में बदल जाते है। लार्वा 4-5 दिन प्यूपा बनता है। प्यूपा 01 से 02 दिन में पूर्ण मच्छर में विकसित होकर काटते है। अगर हम प्रति सप्ताह पानी को साफ करेंगें तो लार्वा नहीं बनेगा। 

=============================
भाजपा की उल्टी गिनती का अभियान शुरू -डॉ अर्चना जायसवाल
एक बार फिर कांग्रेस की सरकार बनाना है-  पूर्व मंत्री सुभाष कुमार सोजतिया 
प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को जनता आज भी याद करती है-विपिन जैन।
 पार्टी का हर कार्यकर्ता अपनी जिम्मेदारी समझकर कार्य करें
मंदसौर । नगर में सोमवार को जिला कांग्रेस कमेटी मंदसौर जिले के कांग्रेस प्रभारी एवं मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष श्रीमती अर्चना जायसवाल ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में पाटीदार धर्मशाला में बताया कि कांग्रेस के तीर्थ बोलिया से भाजपा की उल्टी गिनती का अभियान शुरू हो गया है। देश की जनता को भाजपा से विश्वास उठ चुका है,सभी कार्यकर्ताओं को अपनी जिम्मेदारी से कार्य करना है जो बड़े पद पर हैं वह पूरी तरह से अपनी जिम्मेदारी लेकर कार्य करें,6 जून को माननीय पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी का आगमन है। जिसमें बड़ी संख्या में सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को उपस्थित होना है। वहीं पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सुभाष कुमार सोजतिया द्वारा बताया गया कि भाजपा की नौटंकी अब नहीं चलेगी, कर्नाटक की जीत के बाद हम मध्य प्रदेश में ऐतिहासिक जीत दर्ज करेंगे है सभी कार्यकर्ता मिलकर सहयोग करें। वही कांग्रेस जिला अध्यक्ष विपिन जैन ने भी अपने विचार रखते हुए बताया कि प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को जनता आज भी याद करती है, साथ में कई लोगों ने भी अपने अपने विचार रखें, युवा कांग्रेस नेता अशोक भावसार द्वारा बताया गया कि डॉ अर्चना जायसवाल कार्यक्रम समारोह के बाद सुवासरा कार्यक्रम के लिए रवाना हुए। इस मौके पर सरपंच श्रीमती चैन कुवर मांगीलाल पाटीदार, अशोक भावसार, महेश पाटीदार महेंद्र मिश्रा सलीम भाई अफगानी, कांतिलाल यति, शांतिलाल पाटीदार, भरत कुमार जैन, विट्ठल  माहेश्वरी, सुरेश कुमार जी माहेश्वरी, लक्ष्मीनारायण  चौहान, के साथ बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित थे।
 यह रहे उपस्थित-
श्रीमती अर्चना जायसवाल प्रदेश उपाध्यक्ष जिला प्रभारी, पूर्व मंत्री गरोठ विधानसभा पूर्व विधायक सुभाष कुमार सोजतिया ,जिला अध्यक्ष कमेटी विपिन कुमार जैन, जनपद अध्यक्ष विजय कुमार पाटीदार भानपुरा, नगर पंचायत अध्यक्ष शिवकुमार भानपिया भानपुरा, शिक्षक काग्रेस के प्रदेश संगठन प्रभारी एनडी वैष्णव वीरेंद्र कुमार हाड़ा ब्लॉक अध्यक्ष भानपुरा, भवानी शंकर धाकड़ ब्लॉक अध्यक्ष गरोठ, मेलखेड़ा ब्लॉक अध्यक्ष करण सिंह रावत, जिला पंचायत सदस्य रिंकेश रिंकेश मीणा प्रदेश कांग्रेश प्रदेश प्रतिनिधि मनजीतसिंह  टुटेजा, जनपद सदस्य मुकेश द्विवेदी, सेक्टर मंडलम के समस्त पदाधिकारी गण मंदसौर नगर पालिका प्नेता प्रतिपक्ष रफत पयामी, मंदसौर जिला कांग्रेस अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह तोमर ,शामगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष सोनू कमलेश जायसवाल, बाबूलाल पाटीदार, पूर्व सरपंच तुलसीराम प्रजापति आदि उपस्थित रहेl
एन. डी. वैष्णव
=====================

एयरगन शुटिंग और शॉट गन में मंदसौर से 5 खिलाड़ियों का चयन

मन्दसौर। खेल एवं युवा कल्याण विभाग मध्यप्रदेश द्वारा आयोजित टैलेंट सर्च ट्रॉयल 23-24 में नियुद्ध एयरगन एवं आर्चरी स्पोटर्स एसोसिएशन मंदसौर के 5 बालक एवं बालिका मनित्व सिंह रावत, मृदुल पोरवाल, यशराजसिंह सोलंकी, सुप्रियासिंह चंद्रावत, तनिष्का सिंह चंद्रावत का चयन मप्र राज्य शूटिंग एकेडमी भोपाल में 10 मीटर एयरगन शूटिंग और शॉट गन जैसे खेल में हुआ। पांचों खिलाड़ी ट्रायल में भाग लेने हेतु भोपाल पहुंचे।
मंदसौर के लिए गौरव की बात है की शूटिंग जैसे खेल में खिलाड़ी आगे बढ़ रहे हैं और मंदसौर का नाम रोशन कर रहे हैं पूर्व में भी मंदसौर की 2 बालिकाएं तनीषा सिंह चंद्रावत व श्रीवाली श्रीवास्तव राज्य शूटिंग एकेडमी भोपाल में रहकर शूटिंग कर रही है।
इस अवसर पर नियुद्धचार्य श्री नरेंद्र श्रीवास्तव, प्रशिक्षक प्रवीण भंडारी, अजयसिंह चौहान, खेल और युवा कल्याण विभाग अधिकारी श्री विजेंद्र देवड़ा की ओर से खिलाडियों के शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।
प्रवीण भण्डारी
===================================
2018 की शिक्षक भर्ती को पदवृद्धि के साथ पूर्ण कराने पात्र अभ्यर्थी 18 मई को राजधानी भोपाल में करेंगे प्रदर्शन
सीएम शिवराज से 5 वर्ष पूर्व 62,000 शिक्षक भर्ती की घोषणा को पूर्ण कराने की होगी मांग

मंदसौर ।  मंदसौर सहित अन्य जिले के शिक्षक पात्रता परीक्षा  उत्तीर्ण अभ्यर्थियों द्वारा पदवृद्धि के साथ तृतीय काउंसलिंग की मांगों को लेकर 18 मई 2023 दिन गुरुवार को राजधानी भोपाल पहुंचकर प्रदर्शन किया जाएगा ।
प्रदेश स्तर पर अभियान का नेतृत्व कर रहे मंदसौर के श्यामलाल रविदास एवं रामदेवी पटेल सहित अन्य क्वालिफाइड अभ्यर्थियों ने बताया कि 5 वर्ष पूर्व 18 मई 2018 को प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्वयं ट्वीट कर 50 प्रतिशत महिला आरक्षण के साथ 62,000 शिक्षक भर्ती की घोषणा की थी जो कि आज तक अधूरी है। पात्र अभ्यर्थी इससे पहले भी कई बार प्रदर्शन कर चुके हैं और स्कूल शिक्षा एवं जनजातीय कार्य विभाग के अधिकारियों से लेकर संबंधित मंत्री एवं मंत्री से लेकर मुख्यमंत्री तक को ज्ञापन पत्र भी सौंप चुके हैं लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है।
पात्र अभ्यर्थियों द्वारा प्रमुख रूप से निम्न मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा जिसमें माध्यमिक शिक्षक भर्ती के प्रथम एवं द्वितीय चरण के उपेक्षित विषयों जैसे हिंदी,उर्दू, संस्कृत,विज्ञान एवं सामाजिक विज्ञान के रिक्त पदों में वृद्धि की जाए। उच्च माध्यमिक शिक्षकों के हिंदी,संस्कृत, उर्दू भूगोल,कृषि, रसायन,समाजशास्त्र,कॉमर्स इतिहास आदि के रिक्त पदों में वृद्धि की जाए। उच्च एवं माध्यमिक शिक्षक भर्ती में  सत्यापित/अतिरिक्त एवं प्रतीक्षा सूची में सम्मिलित अभ्यर्थियों की चयन सूची जारी की जाएं। आगामी चयन भर्ती प्रक्रिया से पहले 2018 की शिक्षक भर्ती को ही पदवृद्धि के साथ तृतीय काउंसलिंग करते हुए पूर्ण किया जाए। प्राथमिक शिक्षक भर्ती के अंतर्गत 51 हजार पदों पर भर्ती की जाए। विभाग परिवर्तन,प्रवर्ग परिवर्तन व पदोन्नति के रिक्त पदों पर शेष पात्र अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए जाएं।  उच्च  एवं माध्यमिक शिक्षक भर्ती के प्रथम एवं द्वितीय चरण से रिक्त बचे समस्त पदों पर चयन सूची जारी की जाए।
श्यामलाल रविदास
=============================

युवा स्वयं के साथ भावी पीढ़ी के लिये करें ईको फ्रेंडली वातावरण का निर्माण 

पर्यावरण मंत्री श्री डंग ने युवाओं से लाईफ वॉलेंटियर्स प्रशिक्षण में भाग लेने की अपील की 

मंदसौर 15 मई 23/ पर्यावरण मंत्री श्री हरदीप सिंह डंग ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में युवा नेतृत्व के विकास के लिये “लाईफ स्टाईल फॉर इनवायरमेंट”(LiFE) जल्दी ही शुरू होगा। श्री डंग ने प्रत्येक जिले के युवाओं से प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेने की अपील करते हुए कहा कि विश्व में अंधाधुंध विकास के कारण उपजे जलवायु परिवर्तन और ग्लोबल वार्मिंग को नियंत्रित करने की दिशा में यह छोटा ही सही पर एक महत्वपूर्ण कदम होगा। प्रशिक्षित युवा न केवल अपनी बल्कि भावी पीढ़ियों के लिये भी पर्यावरण फ्रेंडली वातावरण बनाने में महत्वपूर्ण योगदान देंगे।

श्री डंग ने बताया कि युवाओं को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने और पर्यावरण क्षेत्र में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने के लिये प्रदेश में 2100 युवा को लाइफ वॉलेंटियर्स के रूप में प्रशिक्षण दिया जायेगा। लाइफ वॉलेंटियर का चयन प्रदेश के प्रत्येक जिले से किया जायेगा। आवेदक को मध्यप्रदेश का मूल निवासी होने के साथ एक जून 2023 को अधिकतम आयु 29 वर्ष और न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता स्नातक होनी चाहिये। आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 मई 2023 है। प्रशिक्षण के बाद वॉलेंटियर्स को प्रमाण-पत्र दिया जायेगा। पंजीयन एवं नियम निर्देशिका के लिये आवेदक www.epco.mp.gov.in, www.swa.mp.gov.in, www.ecoclub.mp.gov.in, www.climatechange.mp.gov.in वेबसाइट पर सम्पर्क कर सकते हैं। प्रत्येक जिले से प्राप्त आवेदनों की सूची संबंधित कलेक्टर को भेजी जायेगी। कलेक्टर अपने जिले के पर्यावरण क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले युवाओं को भी स्व-विवेक से नामांकित कर सकेंगे। प्रदेश के प्रत्येक जिले से अधिकतम 35 वॉलेंटियर का चयन किया जायेगा।

एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम पूर्ण रूपेण नि:शुल्क रहेगा। प्रतिभागियों को यात्रा एवं दैनिक भत्ते की निश्चित राशि ऑनलाइन उनके खाते में भेजी जायेगी। प्रशिक्षण के दौरान भोजन और ठहरने की व्यवस्था एप्को द्वारा की जायेगी। प्रशिक्षण कार्यक्रम का स्थान, समय और तिथि की सूचना जिला प्रशासन और चयनित प्रतिभागियों को ई-मेल या उनके व्हाट्सएप नम्बर पर दी जायेगी। प्रशिक्षण पर्यावरण के क्षेत्र में दीर्घ अनुभवी प्रशिक्षकों द्वारा दिया जायेगा। लाइफ वॉलेंटियर्स को किसी प्रकार का वेतन या मानदेय नहीं दिया जायेगा। जो युवा स्वेच्छा से समाज में पर्यावरण के प्रति जन-चेतना लाने में योगदान देना चाहते हैं, उनके लिये यह एक अनूठा अवसर है।

=============================

समर कैम्प में विद्यार्थियों ने लिया रोचक गतिविधियों का प्रशिक्षण

पिपलियामंडी। 15 मई को स्थानीय डैफोडिल्स स्मार्ट स्कूल द्वारा आयोजित 15 दिवसीय समर कैम्प में विद्यार्थियों ने विभिन्न विधाओं में प्रशिक्षण प्राप्त किया।
विद्यार्थियों ने स्पोकन इंग्लिश, मैजिकल मैथ्स, इंस्टूमेंटल म्यूजिक, योग-व्यायाम, स्पोर्ट्स, आर्ट एंड क्राफ्ट, ड्राइंग-पेंटिंग एवं स्केटिंग आदि गतिविधियों में उत्साहपूर्वक भाग लिया। आज शिविर के अंतिम दिवस को प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को प्रमाण-पत्र वितरित किए गए। इस अवसर पर स्कूल प्रबंधन द्वारा जानकारी दी गई कि 10वीं सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में विद्यार्थियों का शत-प्रतिशत परिणाम प्रथम वर्ष में ही प्राप्त होना उत्साहवर्धन करने वाला रहा साथ ही वर्तमान शिक्षा सत्र से क्षेत्र के विद्यार्थियों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए विद्यालय में कक्षा 11वीं साइंस व कॉमर्स विषयों में प्रारम्भ की जा रही है।
====================
किसी की मुस्कुराहटों पे हो निसार, किसीका दर्द मिल सके तो ले उधार
दशपुर रंगमंच द्वारा आयोजित ‘‘नग्मे शैलेन्द्र के’’ में गायकों ने गीतों से समां बांधा

मन्दसौर। दशपुर रंगमंच द्वारा प्रसिद्ध कवि एवं फिल्मी गीतकार शैलेन्द्र की याद में ‘‘नग्मे शैलेन्द्र के’’ कार्यक्रम आयोजित किया गया।
प्रारंभ में फिल्म निर्देशक राकेश राठौर, असद अंसारी, व सभी कलाकारों ने माँ सरस्वती के चित्र पर मार्ल्यापण किया। शुरुआत में आबिद भाई ने मेरा नाम जोकर फिल्म का गीत ‘‘जीना यहां मरना यहां’’ गाया। आरक्षक नरेन्द्र सागोरे ने सदाबहार गीत ‘‘किसी की मुस्कुराहटों पे हो निसार, किसीका दर्द मिल सके तो ले उधार’’ गाकर जीवन का फलसफा प्रस्तुत किया। भरत लखवानी ने ‘‘गाता रहे मेरा दिल तू ही मेरी मंजिल’’ गीत गाया। सतीश सोनी ने ‘‘खोया-खोया चांद खुला आसमान आंखों में सारी रात जायेगी’’ की शानदार प्रस्तुती दी।
लोकेन्द्र पांडे ने संगम फिल्म का गीत ‘‘मेरे मन की गंगा और तेरे मन की जमना का बोल राधा, बोल संगम होगा के नहीं’’ प्रस्तुत कर सभी को साथ गुनगुनाने हेतु मजबूर कर दिया। नन्दकिशोर राठौर ने जिस देश में गंगा बहती है फिल्म का गीत ‘‘आ अब लोट चले’’ तथा स्वाती रिछावरा ने गाइड फिल्म का गीत ‘‘आज फिर जीने की तमन्ना है, आज फिर मरने का इरादा है’’ गाकर संगीत संध्या को आगे बढ़ाया।
हिमांशु वर्मा ने रूमानी गीत ‘‘दिल तड़त-तड़प के कह रहा है आ भी जा, तू हमसे आंख न चुरा’’ गीत गाया। चेतन व्यास ने ‘‘अजीब दास्तां है कहां शुरू कहां खत्म’’  गीत की सुमधुर प्रस्तुति दी। ललिता मेहता ने तीसरी कसम फिल्म का गीत ‘‘दुनिया बनाने वाले क्या तेरे मन में समाई, काहे को दुनिया बनाई’’ गीत गाकर प्रभु से संगीत के माध्यम से शिकायत की। राजा भैया सोनी, डॉ. कमल संगतानी व रोहित छाबड़ा ने अपने आवाज में नग्मे प्रस्तुत किये।
कार्यक्रम के दौरान मातृदिवस के उपलक्ष्य में नन्दकिशोर राठौर व अभय मेहता ने माँ के उपर स्वरचित कविता पढ़ी। जिससे सभागार मार्मिक हो गया। कार्यक्रम का संचालन अभय मेहता ने किया। आभार ललिता मेहता ने माना।अभय मेहता

===========================
महिला के लिये मातृत्व सुख का अहसास सबसे बड़ा-श्रीमती चेलावत
लायंस क्लब मंदसोर डायनेमिक ने जिला चिकित्सालय में मदर्स डे मनाया


मन्दसौर। लायंस क्लब मंदसौर डायनेमिक द्वारा मदर्स डे पर जिला चिकित्सालय के जच्चा बच्चा वार्ड में प्रसूताओं को बिस्किट व फ्रूट्स का वितरण क्लब सदस्य रचना पोरवाल  के सहयोग से किया गया।
क्लब अध्यक्ष पुष्पा चेलावत ने कहा किसी भी महिला के लिए मातृत्व सुख का अहसास सबसे बड़ा होता है। मां बनने के पश्चात दुनिया के हर रिश्ते से बड़ा उसके लिए बच्चे का रिश्ता हो जाता है। मां बनना दुनिया के रिश्तो में सबसे खूबसूरत अनुभूति है।
श्रीमती चेलावत ने बताया कि विश्व मातृत्व दिवस पर क्लब द्वारा जच्चा बच्चा वार्ड में मां बनी महिलाओं से मिलकर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली गई तथा उन माताओं के स्वास्थ्य सुरक्षा व एनर्जी के लिए उन्हें फल व बिस्किट का वितरण किया गया।
लायंस क्लब डायनेमिक की सदस्यों ने चिकित्सालय में मां बनने वाली सभी महिलाओं से जच्चा-बच्चा वार्ड में मुलाकात की तथा उनकी और बच्चों की कुशलक्षेम पूछकर उन्हें फल व बिस्किट प्रदान किए। श्रीमती चेलावत ने कहा जिस प्रकार एक महिला का दर्द महिला ही समझ सकती है वैसे ही महिला की मां बनने की खुशी को सिर्फ महिला ही भली भांति महसूस कर सकती इस। पूरी दुनिया के सभी रिश्ते नातों से ऊपर मां बच्चे का रिश्ता होता है ।
इस अवसर पर क्लब की वरिष्ठ सदस्य श्रीमती संतोष सेठी ने कहा आज के आधुनिक दौर में लड़कियां पढ लिखकर नौकरी करने के लिए,कॅरियर बनाने तथा अधिक से अधिक पैसा कमाने की होड़ में शादी नहीं करना चाहती। यदि कर भी लेती है तो बच्चे पैदा करना उनके लिए कैरियर में बाधा पैदा करने वाला हो जाता है। इस कारण आधुनिकीकरण में लड़कियां मां बनना ही नहीं चाहती जिससे वे जीवन के खूबसूरत अहसास से वंचित हो जाती है।
इस अवसर पर क्लब उपाध्यक्ष ललिता मेहता, सचिव मनीषा मंडवारिया, संतोष सेठी, रचना पोरवाल आदि सदस्य उपस्थित रही। आभार सचिव मनीषा मण्डवारिया ने माना।
मनीषा मण्डवारिया
================
जे.एस.जी. मेन का निःशुल्क योग शिविर
करोगे योग तो रहोगे निरोग-योगा ट्रेनर प्रीति जैन
मन्दसौर। जैन सोश्यल ग्रुप (मेन) मन्दसौर द्वारा स्वास्थ्य जागरूकता पखवाड़ा के अंतर्गत आठ दिवसीय निःशुल्क योग शिविर दादा-दादी पार्क में लगाया जा रहा है। निःशुल्क योग शिविर को संबोधित करते हुए योगा ट्रेनर प्रीति दिनेश जैन ने कहा कि योग नियमित दिनचर्या का हिस्सा होना चाहिये। योग, प्राणायाम, सूक्ष्म क्रिया आदि करने से शरीर निरोगी बनता है। आज की तनाव भरी जिन्दगी में प्राणायाम व ध्यान करना बहुत आवश्यक है। सभी साधकों को आपने नियमित योग करने की शपथ दिलाई।
जैन सोश्यल ग्रुप मेन मंदसौर के अध्यक्ष संजय जैन (श्वेता) ने बताया कि जेएसजी द्वारा स्वास्थ्य पखवाड़ा के प्रथम चरण में निःशुल्क स्विमिंग का आयोजन तरण ताल मंदसौर में किया गया। जिसमें प्रतिदिन जेएसजी मेन के करीब 50 से 75 सदस्य ने स्वीमिंग कर स्वास्थ्य लाभ लिया। दूसरे चरण के अंतर्गत निःशुल्क योग व ध्यान शिविर में 38 साधक नियमित क्रिया श्रीमती प्रीति दिनेश जैन के सानिध्य में कर रहे है। यह शिविर 20 मई तक चलेगा।
ग्रुप सचिव नरेन्द्र चौधरी ने योग शिक्षक प्रीति जैन, सोनल जैन, आस्था जैन का स्वागत किया। इस अवसर पर ग्रुप संरक्षक विजय सुराणा, पूर्व अध्यक्षगण नरेन्द्र मेहता, दिनेश जैन सीए, संजय लोढ़ा, शरद गांधी, सतीश लोढ़ा, कपिल भण्डारी, अजीत बंडी, अजय पोरवाल, उपाध्यक्ष कमलेश मारू,  सचिव नरेन्द्र चौधरी, सहसचिव गौरव सुराणा, कोषाध्यक्ष कुशल नाहर, अरूण जैन, सुरेश कोठारी, संजय जबराशाह अखिलेश जैन एडवोकेट, दिलीप कर्नावट, मनीष पोरवाल, समरसता मंच के विनोद मेहता, प्रवीण उकावत, विकास भंडारी, कैलाश रिछावरा, जिनेंद्र उकावत, सुनील पाटनी, सुनील दुग्गड, लाला कुदार, संजय दोशी, दिनेश भंडारी, रितेश भगत, मीना जैन, सुषमा लोढ़ा, कुसुम सेठिया सहित अनेक साधक उपस्थित थे।
संजय जैन श्वेता
==============================
भाजपा के पुराने कार्यकर्ताओं को छोड़ो और नये को जोड़ो -राजेन्द्र अग्रवाल
जिला भाजपा ने वर्तमान में चला रखा है अभियान-राजेन्द्र अग्रवाल

मन्दसौर। भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक सदस्य व वरिष्ठ कार्यकर्ता राजेन्द्र अग्रवाल ने अपने वक्तव्य के माध्यम से यह बताया कि विगत कुछ समय से जिला भारतीय जनता पार्टी द्वारा पुराने कार्यकर्ताओं जो पूर्व में किसी न किसी पद जैसे जिला पंचायत, जनपद, जिला सहकारी बैंक, मार्केटिंग सोसायटी, नगरपालिका, नगर परिषद एवं पार्टी के विभिन्न पदों पर रहे है, ऐसे कार्यकर्ताओं को निष्क्रिय किया जा रहा है। न तो उन्हें किसी कार्यक्रम में बुलाया जाता है न कोई पार्टी गतिविधियों की सूचना दी जाती है। कहा ये जाता है कि हमारे पास 50 वर्ष से लेकर 75 वर्ष तक के जो कार्यकर्ता है उन्हें हम किसी पद पर इसलिये नहीं आने देना चाहते है कि यह अपने प्रभाव का उपयोग करेंगे तथा जो नये कार्यकर्ता जिनका कोई जनाधार नहीं है उनको इसलिये जोड़ा जा रहा है कि वह उनकी हॉ में हॉ करे व जी हुजूरी करे। देखा जाये तो वर्तमान में जिले के लगभग जितने चुने हुए प्रतिनिधि है वे भी 60 वर्ष से अधिक उम्र के ही है।
श्री अग्रवाल ने कहा कि वर्तमान में यह तो राष्ट्रीय नेतृत्व जो माननीय यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के कारण पार्टी की छवि आम जनता में अच्छी बनी हुई है। तथा मध्यप्रदेश में कई काम माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा जनहित में किये गये है जिसके कारण प्रदेश में भी पार्टी का अच्छा वातावरण बना हुआ है परन्तु  उसके बावजूद भी राष्ट्रीय व प्रादेशिक स्तर पर जो निर्णय पार्टी व प्रशासन द्वारा लिये जाते है उनको जिला भाजपा द्वारा आम जनता तक पहुंचाया नहीं जाता व जनता को मालूम ही नहीं होता कि क्या-क्या योजनाएं केन्द्र व प्रदेश सरकार की जनहित में चल रही है।
भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक अध्यक्ष व देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न माननीय अटलबिहारीजी वाजपेई ने एक कार्यकर्ता सम्मेलन में यह कहा था कि हमारा एक भी पुराना कार्यकर्ता पार्टी के कार्यक्रमों में छूटना नहीं चाहिए, क्योंकि ऐसे कार्यकर्ता ही पार्टी के लिये समर्पित और निष्ठावान होकर कार्य करते है। चाहे नये 10 कार्यकर्ता छूट जाये उसकी चिंता नहीं। इसके बावजूद भी आज मंदसौर जिले में भारतीय जनता पार्टी की स्थिति वरिष्ठ कार्यकर्ताओं की उपेक्षा एवं निराशा की वजह से पिछड़ रही है। जिसका नुकसान आगामी विधानसभा व लोकसभा चुनावों में हो सकता है। समय रहते वर्तमान जिला भारतीय जनता पार्टी को तत्काल भंग कर नई जिला कार्यकारिणी बनाई जाए जिसमें सभी तरह के कार्यकर्ताओं का समावेश हो। क्योंकि वर्तमान कार्यकारिणी में न तो जिले का संतुलन रखा गया न सामाजिक स्तर पर काम करने वाले व अन्य क्षेत्र में कार्य करने वाले अन्य पदाधिकारियों को जो वर्तमान में जिला कार्यकारिणी में नहीं है। सभी का समावेश कर पार्टी को एक मजबूत जिला संगठन के रूप में पुनर्गठित किया जाये। इस हेतु भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व महामंत्री तत्काल निर्णय लेवे।राजेन्द्र अग्रवाल

=========================

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}