मंदसौर जिलासीतामऊ
लसूड़िया में सोसायटी की दुकान का मंत्री डंग ने किया शुभारम्भ

**************************************
सीतामऊ- मण्डल के गांव लसूड़िया में सोसायटी की दुकान के शुभारम्भ के अवसर पर मंत्री हरदीप सिंह डंग ने शुभारम्भ किया साथ मे मण्डल अध्यक्ष लाल सिंह देवड़ा,महामंत्री जितेंद्र सिंह बामनिया,मीडिया प्रभारी रोहित गुप्ता,शक्ति केंद्र के सयोजक गजेंद्र सिंह करण खेड़ी,जनपद सदस्य राहुल पाटीदार गांव के विरिष्ट गजेंद्र सिंह झांगरिया,रणजीत सिंह ,दिनेश गोस्वामी, अजा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष छोटू परमार,लोकेन्द्र सिंह,सुरेश शर्मा,नारायण सिंह ,करूसिह ,करूसिह आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।