संकुल प्राचार्य बघुनिया भोनिराम सिन्हा को तत्काल प्रभाव से किया निलंबित

भोपाल – लोक शिक्षण संभाग उज्जैन संयुक्त संचालक रमा नाहटे ने संकुल प्राचार्य बघुनिया भोनिराम सिन्हा को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया
लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल ने 21 नवम्बर को मंदसौर जिला शिक्षा अधिकारी को पत्र जारी,पीएम श्री हाईस्कूल बघुनिया में संबल योजना में 06 साल से भ्रष्टाचार जांच का आदेश दिया।बघुनिया के सरपंच पुष्करलाल पाटीदार ने शिक्षा मंत्री रावउदयप्रतापसिंह एवं आयुक्त लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल एवं लोकायुक्त को शिकायत को शिकायत की थी।2018 से 06 वर्षो से संबल योजना ओर SC/ST योजना के पात्र छात्रों से योजना के विरुद्ध वसूला जा रहा शुल्क, सरपंच की RTI में खुलासा हुआ,आनन फानन में स्कूल प्राचार्य द्वारा पैसे आदे अधूरे बच्चो को वापस लौटाए,06 वर्षो तक छात्रों से अवैध रूप से वसूले गए पैसों को प्रभारी प्राचार्य भोनिराम सिन्हा ने अपने निजी उपयोग में लेकर भ्रष्टाचार किया।