बाबा जी ने स्लोगन दिया था मानव को मानव प्यारा एक दूजे का बने सहारा-निरंकारी

******************************
समर्पण दिवस कार्यक्रम संपन्न
खड़ावदा- संत निरंकारी मिशन द्वारा समर्पण दिवस कार्यक्रम मनाया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्रांच मुखी राधेश्याम निरंकारी मुखी जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि युग दृष्टा सतगुरु बाबा हरदेव सिंह जी महाराज ने 36 वर्षों तक मानव समुदाय का कल्याण किया। लाखों करोड़ों जीवो को ब्रह्म ज्ञान देखकर उनका का उद्धार किया है। बाबा जी ने स्लोगन दिया था मानव को मानव प्यारा एक दूजे का बने सहारा। धर्म जोड़ता है तोड़ता नहीं।एक को जानो एक को मानो एक हो जाओ।दीवार रहित संसार हो।ग्लोबल वार्निंग बाढ़ पीड़ित सफाई अभियान वृक्षारोपण रक्तदान शिविर ऐसे अनेकों कार्य मानव कल्याण के लिए किया।सद्गुरु का स्वभाव बिल्कुल भोला था । बाबा जी सबके सुख दुख में शामिल होते थे। सत्य का संदेश उन्होंने जन-जन तक पहुंचाया।
13 मई 2016 उनकी स्मृति में यह दिवस मनाया गया। भारतवर्ष के सभी शाखाओं में यह कार्यक्रम मनाया गया वर्तमान समय में सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज सारे संसार को राम नाम का धन देकर मालामाल कर रहे हैं बाबा हरदेव सिंह जी महाराज ने समाज को देन दी है। जब तक यह धरती रहेगी बाबाजी के उप कारों को याद किया जाएगा । धरती के लिए वह एक वरदान बने। सद्गुरु सारे संसार के लिए धरती पर अवतरित होता है और मानवी लीला करके फिर से निराकार में ही समा जाता है। सचमुच बाबा जी मानवता के मसीहा थे।महात्मा जी का स्वागत राजकुमार जी निरंकारी ने पुष्पा हारो से किया गया।संचालन ओम जी निरंकारी ने किया।आभार सर्व साध संगत ने माना।यह जानकारी ब्रांच सहायक मीडिया प्रभारी मांगीलाल मंडलोई ने दी।