कार्यवाहीमंदसौर जिलामल्हारगढ़

नारायणगढ़ पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ तस्करों के विरुद्ध कार्यवाही, 120 किलो डोडा चूरा बोलेरो को किया जप्त 

=====================

 पिपलिया मंडी।पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गौतम सौलंकी व अनुविभागीय अधिकारी मल्हारगढ़ श्री मनोज रत्नाकर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरी. तेजेन्द्र सिंह सेंगर के कुशल नेतृत्व में दिनांक 14.05.23 को पुलिस चौकी बुढा थाना नारायणगढ़ पुलिस टीम द्वारा मुखबिर सुचना पर कार्यवाही करते हुवे संजित रोड़ बालाजी मंदिर के सामने काचरिया चौपाटी के सामने से बोलरो पिक अप वाहन क्रं. RJ1 GC 5250 के चालक मानसिंह रावत पिता भागचंद रावत उम्र 30 साल निवासी माली मोहल्ला, देरांठु, नसिराबाद सदर, जिला अजमेर राज के आधिपत्य वाले बोल पिक-अप वाहन क्रं. RJ1 GC 5250 से 06 काले रंग के कट्टो में भरा अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा कुल 120 किलो ग्राम किमती 1,20,000 रुपये का जप्त किया गया। मामले मे थाना नारायणगढ पर आरोपीगण के विरुध्द अपराध क्रमांक 166 / 23 धारा 8/15 NDPS Act के तहत अपराध पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना मे लिया गया। आरोपी से जतशुदा अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा के स्रोतो के संबंध मे पुछताछ हेतु रिमांड लिया जावेगा।

गिरफ्तार आरोपी -मानसिंह रावत पिता भागचंद रावत उम्र 30 साल निवासी माली मोहल्ला देडु, नसिराबाद सदर, जिला अजमेर राज.

जप्त मश्रुका: 06 प्लास्टीक के कट्टो मे भरा कुल 120 किलो ग्राम अवैध डोडाचुरा किमती 1,20,000 रुपये व बोलरो पिक-अप वाहन क्रं. RJ01 GC 5250 कीमती 9,00,000/- रुपये

पुलिस टीम:-उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी नारायणगढ एवं पुलिस चौकी बुढ़ा की पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका रही जिसे पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा पुरस्कृत किया जावेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}