मुक्त में मिलने वाला अनाज..गरीबों के मुंह का निवाला छीन रहे कालाबाजारी

*********************
एम पी का चावल राजस्थान में तो राजस्थान का चना एम पी में खपा रहे?
मंदसौर जिले में लगातार कालाबाजारी करने वाले गिरोह सक्रिय है जहा पूर्व में सरकार ने पीडीएस के चावल की कालाबाजारी करने वालो के खिलाफ रासुका की कार्यवाही तक कर दी किंतु यह कालाबाजारी नही मान रहे है मध्यप्रदेश में गरीबों को मिलने वाला चावल को कुछ कंट्रोल संचालक ही खरीद रहे हे तो वही बाजार में भी बिकता देखा जा सकता है यह के व्यापारी पीडीएस के चावल की खरीदी करके राजस्थान में खपा रहे है तो वही राजस्थान में मुक्त में मिलने वाला चना जिला मुख्यालय पर एक व्यापारी द्वारा बड़ी मात्रा में राजस्थान के कालबाजरियो से खरीद कर बाजार में ऊंचे दामों में बेचा जा रहा है रामतेकरी क्षेत्र में एक व्यापारी के घर पर सुबह से शाम तक पांच छ पिकप वाहन खाली होते देखे जा सकते है।