थेलेसिमिया पीड़ित बच्चो के लिये सीतामऊ मे स्वेच्छिक रक्तदान शिविर 20 मई को

***********———-
सीतामऊ। संस्था रक्त सेवा हिंदुस्तान ऑल इंडिया ब्लड हैल्प व मुख्यमंत्री जन सेवा मित्र के संयुक्त तत्वावधान में 20 मई 2023 को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सीतामऊ पर स्वेच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन रखा गया है ।
यह शिविर थेलेसिमिया बच्चो के लिये रखा गया है थेलेसिमिया नामक बीमारी मे पेशेंट को हर 15 दिन मे ब्लड लगाया जाता है गर्मी के मौसम मे लगभग अभी ब्लड बेंको मे ब्लड की अत्यधिक कमी हो जाती है इसलिए थेलेसिमिया ग्रसित बच्चो को समय पर ब्लड ना मिलने पर उनकी मौत भी हो जाती है तथा गर्भवती महिलाओं को भी ब्लड की आवश्यकता पडने पर सभी परेशान होते । सीतामऊ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर 20 मई 2023 वार शनिवार को स्वेच्छिक रक्तदान शिविर रखा गया है। आप सभी रक्त विर व रक्त वीरांगनाएँ अधिक से अधिक संख्या में पहुंच कर रक्तदान कर शिविर को सफल बनावे
मुख्यमंत्री जन सेवा मित्र के सभी मित्र कलेक्टर महोदय, जन संपर्क विभाग, तहसीलदार महोदय, थाना प्रभारी महोदय तथा गांव गांव जाकर सरपंच सचिव को जानकारी देकर इस रक्तदान शिविर से अवगत करा रहे है तथा रक्तदान शिविर मे पहुंच कर रक्तदान करने की अपील कर रहे है।उक्त जानकारी रक्त सेवा हिंदुस्तान संस्थापक नागेश्वर मालवीय निवासी राणाखेड़ा ने दी