रतलाममध्यप्रदेश

समाचार रतलाम मध्य प्रदेश 14 मई 2023

गणवेश तैयार कर समूह बनेगे सशक्त

रतलाम 13 मई 2023/ आत्मनिर्भर भारत एवं आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश अंतर्गत मध्यप्रदेश शासन द्वारा वर्ष 2022-23 में शासकीय शालाओ में कक्षा 1 से 4 एवं 6 से 7 में नामांकित छात्र छात्राओ के लिए स्व सहायता समहू के माध्यम से गणवेश तैयार करने की जिम्मेदारी स्व सहायता समूहों को दी गयी है जिसके अंतर्गत जिले में ग्रामीण क्षेत्रो के लगभग 1691 शालाओ में लगभग 1.88 लाख छात्र-छात्राओ के लिए सिलाई कार्य में दक्ष लगभग 121  समूहों द्वारा उक्त कार्य किये जाने हेतु चयनित किया जाकर कार्य किया जा रहा है। उक्त कार्य के लिए शासन द्वारा प्रति गणवेश तैयार करने पर राशी रूपये 300 का भुगतान समूह को किया जायेगा।

कार्य प्रारंभ करने के पूर्व स्व सहायता समूहों एवं संगठनों का समुदाय द्वारा की जाने वाली उपार्जन प्रक्रियाओं एवं गणवेश सिलाई कार्य सम्बंधित प्रक्रियाओं के सम्बन्ध में जिला एवं विकासखंड स्तर पर प्रशिक्षणों का आयोजन कर उन्मुखीकरण किया गया जिसके अंतर्गत 10 प्रशिक्षण आयोजित कर 362 संगठन पदाधिकारी एवं गणवेश कार्य दक्ष समूह सदस्यों द्वारा भागीदारी की गयी।

उक्त कार्य करने के लिए कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी के मार्गदर्शन में ग्रामीण स्तर से स्व सहायता समूहों द्वारा अलग-अलग स्थानों पर लगभग 27 सिलाई सेंटरों की स्थापना हेतु स्थान चयन कर सिलाई सेंटर स्थापित किये गए  है। आलोट विकासखंड में 5, बाजना विकासखंड में 5, जावरा विकासखंड में 4, पिपलोदा विकासखंड में 3, रतलाम विकासखंड में 6 एवं सैलाना विकासखंड में 4 सेंटरों की स्थापना समूहों द्वारा की गयी है जिसमे 362 दक्ष कार्य कर रहे हैं एवं लगभग 100 से अधिक सदस्य अन्य सहयोगी कार्य में संलग्न है। समूहों द्वारा गणवेश तैयार करने हेतु विभिन्न सामग्रियो की आवश्यकता हेतु उपार्जन का कार्य किया गया एवं गणवेश सिलाई का कार्य किया जा रहा है। सम्पूर्ण जिले में 23994 ड्रेस का वितरण समूहों के माध्यम से किया गया है।

===========================

बुजुर्गों को 19 जून से हवाई जहाज से कराई जाएगी निशुल्क तीर्थ यात्रा

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना में 32 बुजुर्ग जाएंगे शिर्डी की यात्रा पर

रतलाम 13 मई 2023/ मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के अन्तर्गत रतलाम जिले के वरिष्ठ नागरिकों को हवाई जहाज से शिर्डी की तीर्थ यात्रा करायी जायेगी। तीर्थ यात्रा हेतु हवाई जहाज इंदौर से 19 जून को रवाना होगी। यात्रा में जाने की इच्छुक वरिष्ठ नागरिक, जिनकी आयु 65 वर्ष से अधिक है, वे निर्धारित तिथि तक अपना आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं। तीर्थ यात्रियों के लिये आरक्षित सीटों की संख्या 32 है। तीर्थ यात्रा हेतु रतलाम के समस्त नगरीय निकाय एवं जनपद पंचायतों, ग्राम पंचायतों से निःशुल्क आवेदन पत्र प्राप्त किये जा सकते हैं।

तीर्थ यात्रा पर जाने वाले व्यक्ति के लिये आवश्यक है कि वह मध्यप्रदेश का मूल निवासी होना चाहिये। 65 वर्ष से अधिक आयु होना चाहिये। आयकरदाता नहीं होना चाहिये। एक परिवार से एक ही आवेदन स्वीकार्य होगा। पति-पत्नि दोनों या समूह में आवेदन की पात्रता नहीं रहेगी। इस योजना का लाभ पूर्व में नहीं किया गया हो। यात्रा हेतु शारीरिक एवं मानसिक रूप से सक्षम हो और किसी प्रकार की गंभीर रोग से ग्रसित न हो। यदि आवेदक द्वारा असत्य जानकारी देकर या तथ्यों को छिपाकर आवेदन किया जाता है तो उसे किसी भी समय योजना के लाभों से वंचित किया जा सकेगा।

===========================

गांव-गांव पहुंच रहे हैं मुख्यमंत्री जन सेवा मित्र, चौपाल लगाकर दे रहे 67 सेवाओं की जानकारी

रतलाम 13 मई 2023/ मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के द्वितीय चरण अन्तर्गत कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी के निर्देश पर मुख्यमंत्री जन सेवा मित्रों के द्वारा ग्रामीण अंचलों में अभियान से सम्बंधित शासन की 67 सेवाओं की जानकारी ग्रामों में पहुंच कर ग्रामीण जनों को प्रदाय की जा रही है। जनसेवा मित्रों के द्वारा गांव-गांव में घर-घर पहुंच कर ग्रामीण जनों को इन सेवाओं में लाभ लेने हेतु प्रेरित ही नहीं किया जा रहा बल्कि ग्राम चौपाल भी आयोजित की जा रही हैं।

अभियान के क्रियान्वयन में सहभागिता निभाते हुए जन सेवा मित्रों ने समस्त क्लस्टरों में पहुंचकर नवाचार कर ग्रामीणजनों को योजनाओं की जानकारी के साथ-साथ योजना का लाभ लेने के लिए प्रेरित भी किया है। जनसेवा मित्रों ने क्लस्टर अंतर्गत आने वाले विभिन्न ग्रामो में चौपाल लगाकर, डोर-टू-डोर संपर्क कर 67 योजनाओं के प्रपत्र को पंचायत भवन आंगनवाड़ी सहित शासकीय भवनों, ग्राम के मुख्य चौराहों एवं सार्वजनिक स्थलों पर चस्पा कर तथा ग्रामीण जनों के बीच प्रपत्रों को साझा किया। वहीं ग्राम पंचायत के सरपंच एवं सचिव को साथ लेकर घर-घर पहुंचकर लाभ लेने की अपील की, इसके साथ ही जनसभा मित्रों के द्वारा आमजनों की समस्याओं की सूची भी तैयार की गई है।

===========================

सिकलसेल एनीमिया से पीड़ित बच्चों का विशेष ध्यान रखें, एडवाइजरी जारी

रतलाम 13 मई 2023/ सिकलसेल एनीमिया से पीड़ित बच्चों का विशेष ध्यान रखा जाये। ऐसे बच्चों को अच्छा और सकारात्मक वातावरण दिया जाये। माता-पिता आवश्यक रूप से अपनी जाँच करवायें। सिकलसेल पीड़ित व्यक्ति नियमित रूप से व्यायाम करें और तेलीय पदार्थों का प्रयोग न करें। बीमारी की गंभीरता को समझा जाये तथा पीड़ित व्यक्तियों का विशेष ध्यान रखते हुए उनकी समय पर जाँच एवं उपचार किया जाये। इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी सलाह का पालन किया जाना चाहिए।

एनीमिया मुक्त भारत और एनीमिया से बचाव के तरीके’’स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एडवायजरी के तहत अपनाएं। सिकलसेल एनीमिया से पीड़ित व्यक्ति की रक्त कणिकाएँ हँसिए के आकार की होती हैं। इस कारण से बीमारी को सिकलसेल कहा जाता है। जनजातीय समुदाय में यह बीमारी अधिक होती है। इसके बचाव के समस्त उपाय किये जाने चाहिये। विवाह से पहले वर एवं कन्या, दोनों के खून की जाँच कराई जानी चाहिये। गर्भवती महिला की जाँच एवं प्रसव के 72 घंटे के अंदर शिशु के रक्त की भी जाँच अनिवार्य रूप से कराई जाये।

     सिकलसेल एनीमिया से पीड़ित पुरूष एवं सिकलसेल एनीमिया से पीड़ित स्त्री का विवाह नहीं कराया जाना चाहिये। सामान्य पुरूष अथवा सामान्य महिला, पीड़ित पुरूष अथवा महिला से विवाह कर सकते हैं।बच्चों को नियमित रूप से आँगनवाड़ी केन्द्र भेजे जाने तथा उनकी स्वास्थ्य जाँच करवाने और दिव्यांग बच्चों की विशेष देखभाल की जाना चाहिए।

===========================

मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफी योजना कृषकों से 14 मई से लिए जाएंगे आवेदन

डिफाल्टर किसानों का ब्याज होगा माफ

रतलाम 13 मई 2023/ जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक से संबद्ध प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों के ऐसे कृषक जिन पर 31 मार्च की स्थिति में कुल देयताएं (मूलधन और ब्याज सहित) 2 लाख रुपए तक है और डिफाल्टर हैं, उनके ब्याज की प्रतिपूर्ति शासन करेगी। यह निर्णय राज्य शासन ने लिया है। कुल देयताओं की गणना में अल्पकालीन और मध्यकालीन परिवर्तित ऋण को शामिल किया जाएगा। 31 मार्च की स्थिति में डिफाल्टर हुए कृषकों की सूची में से केवल आवेदन करने वाले डिफाल्टर कृषकों को ही ब्याज माफी योजना का लाभ दिया जाएगा।

कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने सहायक आयुक्त सहकारिता एवं जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के सीईओ को निर्देशित किया है कि, किसानों के हित की इस योजना का अधिक से अधिक प्रचार करें। किसानों को इस योजना की जानकारी दी जाए एवं योजना का क्रियान्वयन पारदर्शी प्रक्रिया के अनुसार किया जाये । डिफाल्टर किसानों की सूची में यूनिक नंबर के साथ कृषक का नाम, उस पर बकाया मूलधन व माफ की जाने वाली ब्याज राशि का विवरण बैंक स्तर पर यूटिलिटी पोर्टल के माध्यम से सार्वजनिक किया जाये।

 सहायक आयुक्त सहकारिता ने उक्त जानकारी देते हुये बताया कि, इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए सूची में शामिल किसानों से आवेदन व स्व घोषणा पत्र भरा जाना अनिवार्य है। आवेदन फार्म के लिए शुल्क नहीं लिया जाएगा। इस योजना में आवेदन करने वाले किसानों की समिति से स्वीकृत व अस्वीकृत प्रकरणों के विरूद्ध कृषक आपत्ति कर सकते हैं। इसके लिए कृषक अपनी आपत्ति समिति के मुख्यालय में दे सकते हैं। जिले में प्राप्त आवेदनों को जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के सीईओ संकलित कर जिला स्तरीय क्रियान्वयन समिति समिति में प्रस्तुत कर निराकरण कराया जाएगा। लाभांवित कृषकों को डिफाल्टर मुक्त होने का प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा। लाभांवित होने वाले कृषकों को शून्य प्रतिशत ब्याज दर योजना अंतर्गत ऋण स्वीकृत कर पूर्व कालातीत बकाया मूलधन की राशि तक ऋण वितरण किया जा सकेगा।

लांभावित होने वाले कृषकों को कृषि कार्य के लिए खाद उपलब्ध कराने के लिये यह सुविधा दी जाएगी कि, जितनी राशि कृषक अपने ऋण खाते में नकद जमा करेंगें, उतनी राशि तक का खाद समिति से ऋण के रूप में प्राप्त कर सकेगें। यह योजना सहकारी समिति ने 12 मई से अंगीकृत की है। 14 मई सेयोजना में कृषकों से आवेदन लेना प्रारंभ किया जाएगा। 18 मई से प्राप्त आवेदनों का समिति स्तर पर परीक्षण व पोर्टल पर प्रविष्टि का कार्य किया जाएगा।रतलाम शहर का पहला विवाह पूर्व एवं गर्भधारण पूर्व परामर्श सहायता केंद्र एमसीएच अस्पताल में खोला जाएगा ।

===========================

विवाह पूर्व एवं गर्भधारण पूर्व परामर्श सहायता केंद्र एमसीएच अस्पताल में खोला जाएगा

रतलाम 13 मई 2023/ 14 मई मदर्स डे के रूप में प्रतिवर्ष मनाया जाता है । इस संबंध में पद्मश्री डॉ लीला जोशी एवं समाजसेवी संस्थाओं की पहल पर शहर का पहला विवाह पूर्व एवं  गर्भधारण पूर्व परामर्श सहायता केंद्र का शुभारंभ एमसीएच अस्पताल में मदर्स डे 14 मई के अवसर पर सुबह 10:00 बजे किया जाएगा।

पद्मश्री डॉ लीला जोशी ने बताया कि इस बार का मदर्स डे रतलाम जिले के लिए विशेष बन गया है , क्योंकि मातृत्व को सार्थक और सुरक्षित बनाने के लिए विवाह पूर्व एवं गर्भधारण पूर्व परामर्श सहायता केंद्र का शुभारंभ होने जा रहा है। इस केंद्र में किशोरी बालिका और  नवविवाहित महिलाएं  की शंकाओं का समाधान किया जाएगा।  इसका सबसे बड़ा सकारात्मक प्रभाव हमारे जिले की माताओं के स्वास्थ्य, मातृ व शिशु मृत्यु दर को कम करने, परिवार कल्याण कार्यक्रम और साथ-साथ कई अनुवांशिक समस्याओं जैसे सिकल सेल एनीमिया, थैलेसीमिया आदि पर पड़ेगा।  विशेष रूप से हमारे परिवेश में इसकी उपयोगिता अधिक है,  हमारा प्रयास रहेगा कि यह सुविधा हमारे जमीनी कार्यकर्ताओं के द्वारा दूरस्थ क्षेत्रों में पहुंचे। मातृत्व को अधिक सुरक्षित करने के इस प्रयास में रतलाम एक नई पहल व रतलाम गायनिक सोसाइटी , जो महिलाओं की समस्याओं के लिए कार्यरत है,  की पूरी सहभागिता रहेगी ।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर प्रभाकर नानावरे ने बताया कि रतलाम जिले में मातृत्व संबंधी स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्तापूर्ण प्रदाय की की जा रही है । इस क्रम में हर माह की 9 तारीख को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के दौरान गर्भवती माताओं की चिकित्सीय जांच की जा रही है। एमसीएच अस्पताल में प्रत्येक बुधवार को ओपीडी के समय रोशनी क्लीनिक का आयोजन किया जा रहा है । रोशनी क्लीनिक के दौरान निसंतान  माताओं को उचित परामर्श और चिकित्सा प्रदान की जाती है। रोशनी क्लीनिक के माध्यम से एम सी एच अस्पताल में  उपचार से ही अब तक 10 संतानहीन माताओं को संतान लाभ मिल चुका है।

रतलाम जिले की प्रसव संस्थाओं को लक्ष्य कार्यक्रम, कायाकल्प अभियान, के अंतर्गत चिन्हित किया जा कर अपग्रेड किया जा रहा है , इसके माध्यम से सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार हुआ है।  108 एंबुलेंस के माध्यम से गर्भवती माताओं को घर से अस्पताल तक लाने और प्रसव पश्चात अस्पताल से घर तक छोड़ने तक की निशुल्क सेवाएं प्रदान की जा रही है।  जननी सुरक्षा योजना,  जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम ,  मुख्यमंत्री श्रमिक सेवा प्रसूति सहायता योजना आदि के माध्यम से हितग्राहियों को लाभान्वित किया जा रहा है।

===========================

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}