नीमचमध्यप्रदेश

समाचार नीमच मध्य प्रदेश 14 मई 2023

पहले बजरंगबली की पूजा, फिर जावद में कॉग्रेसजनों ने मनाया जीत का जोरदार जश्न
भव्य आतिशबाजी कर ढोल ढमाकों के बीच झूमते हुए किया मिठाई का वितरण
नवनियुक्त ब्लाक अध्यक्ष ओमप्रकाश राव का हुआ जोरदार स्वागत

जावद। कर्नाटक चुनाव के परिणामों ने देशभर में काँग्रेसजनों में उत्साह का संचार किया है। कर्नाटक के साथ ही सम्पूर्ण देश में जीत का जश्न मन रहा है। मप्र की बात करे तो नीमच जिलें में काँग्रेसजनों में अपार उत्साह व हर्ष देखा जा रहा है। मप्र की 230 वीं विधानसभा जावद में कर्नाटक की ऐतिहासिक जीत का जश्न काँग्रेसजनों ने जावद ब्लॉक कांग्रेस और पूर्व जनपद अध्यक्ष सत्यनारायण पाटीदार के नेतृत्व में बस स्टैंड पर आतिशबाजी के साथ मिठाई वितरण कर जीत का जश्न मनाया ।
शनिवार को जैसे ही कर्नाटक चुनाव में दोपहर में काँग्रेस को दो तिहाई से अधिक जबरदस्त बहुमत मिलने के बाद जावद के काँग्रेसजनों ने जोश व  उत्साह के साथ जीत का जश्न मनाते हुए खुशी का इजहार किया। जावद के पूर्व जनपद अध्यक्ष सत्यनारायण पाटीदार, काँग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष अजीत कॉठेड़, नवनियुक्त ब्लाक काँग्रेस अध्यक्ष ओमप्रकाश राव, काँग्रेस के वरिठ्ठ नेता संजय जोशी, जगदीश शर्मा आदि की प्रमुख उपस्थिति में समस्त काँग्रेसजनों ने सबसे पहले बालाजी हनुमान मंदिर पहुंच पूजा अर्चना की, भारत माता की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद भारत माता की जय के जयकारे के साथ जावद बस स्टेण्ड पर स्थित श्रीमती इंदिरा गांधीजी, पूर्व मंत्री घनश्यामजी पाटीदार की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद जीत का जश्न मनाया। इस अवसर पर काँग्रेसजनों ने ढोल की थाप पर खुशी से झूमते हुए एक दूसरे का मुंह मीठा किया व आसपास मिठाई का वितरण किया। इस अवसर पर जमकर आतिशबाजी की गई। सभी काँग्रेसजनों ने कर्नाटक तो झांकी है अब मध्यप्रदेश की बारी है के नारे के साथ ही भारत माता की जय, जय जय श्रीराम, जय जय श्री हनुमान के जयकारों के साथ ही कॉग्रेस पार्टी जिंदाबाद, राहुल गांधी जिंदाबाद, प्रियंका गांधी जिंदाबाद, मल्लिकार्जुन खड़गे जिंदाबाद आदि के गगनभेदी नारे लगाये। इस अवसर पर सतीश नागला ,पूर्व नगर कांग्रेस अध्यक्ष भागीरथ जी वाला, पूर्व मंडल अध्यक्ष शौकीन पटेल, पार्षद पूरण चंदेल, मंडल अध्यक्ष राजेश राठौर ,सेक्टर अध्यक्ष पवन संघवी, सेक्टर अध्यक्ष विजय तिवारी, पूर्व पार्षद और उपाध्यक्ष प्रतिनिधि रमेश ग्वाला, जिला अध्यक्ष उपाध्यक्ष प्रकाश राका, उद्योग प्रकोष्ठ तहसील अध्यक्ष राजेश चांडक, पूर्व पार्षद कमलेश पंचोली भूपेंद्र शर्मा, शौकीन धाकड नेता, ओम चंदेल, कोमल भटेवरा, सुधीर सेन, मधुसूदन पांडे, बनवारी सोनी, महेश ईनानी, पूर्व पार्षद युवराज जरिया, जमनालाल बाथरा ,लाला राठौर, पूर्व पार्षद प्रतिनिधि भीमराज राठौर, फैज़ल छिपा बरखेडा कामलिया, सरपंच नरेश जी पाटीदार, अठाना से पूर्व सरपंच महेश चौधरी, पार्षद मोहन बडौला ,रामकुमार  प्रेमचंद धाकड, नयागांव से विजय राठौर, पूर्व पार्षद गोपाल शर्मा, घनश्याम पुरोहित, सेक्टर अध्यक्ष सुवाखेडा, से मंडल अध्यक्ष गजेंद्र जोशी, यशपाल भटेवरा सेक्टर अध्यक्ष अमृत यादव, राजेंद्र शर्मा सहित अनेक काँग्रेसजन उपस्थित थे।
बॉक्स
नवनियुक्त ब्लाक  काँग्रेस अध्यक्ष ओमप्रकाश राव के प्रथम बार जावद पहुंचने पर हुआ भव्य स्वागत
शनिवार को ब्लाक कॉग्रेस जावद के अध्यक्ष बनने के बाद पहली बाद जावद आगमन पर ओमप्रकाश राव का काँग्रेसजनों ने जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर उपस्थित काँग्रेसजनों ने ओमप्रकाश राव को फूलमालाओं से लाद दिया। उन्हें बधाई शुभकामनायें देते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में कॉग्रेस आने वाले विधानसभा चुनाव में जावद विधानसभा में जीत का परचम लहरायेगी। इस अवसर पर ओमप्रकाश राव ने कहा कि काँग्रेस पार्ट ने उन पर जो विश्वास जताया है उस पर खरा उतरेंगे।

=======================

जनसेवा शिविर में तत्‍काल मिली उषा व अनिता को भवन निर्माण की अनुमति

गिरदौडा, जवासा एवं सावन के जनसेवा शिविर में ग्रामीणों से रूबरू हुये कलेक्‍टर श्री जैन

नीमच 13 मई 2023, नीमच जिले में आयोजित किये जा रहे मुख्‍यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत शनिवार को कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन एवं जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद नीमच जनपद के ग्राम गिरदौडा, जवासा एवं सावन में जनसेवा शिविर में ग्रामीणों से रूबरू हुये और ग्रामीणों की समस्‍या सुनकर उनका निराकरण किया । कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन ने सावन में श्रीमती उषा बाई पति रामलाल, श्रीमती अनिता बाई पति दिनेश चंद्र को भवन निर्माण की अनुमति  पत्र वितरित किये कलेक्‍टर ने लाडली लक्ष्‍मी बेटी  प्रतिभा,  किंजल, ललिता, राधिका एवं पायल को हिमोग्‍लोबिन जांच कार्ड भी वितरित किया । इस शिविर में सावन में लगभग 300 लाडली लक्ष्‍मी बेटियों में से 121 लाडली लक्ष्‍मी बेटियों के स्‍वास्‍थ्‍य जांच कर उन्‍हे हिमोग्‍लोबिन कार्ड प्रदान किये गये । कलेक्‍टर ने श्रीमती सरोज बाई प्रकाश चंद्र सेन एवं हेमा पति दिनेश चंद्र को आयुष्‍मान कार्ड भी वितरीत किये। इस अवसर पर सरपंच सावन श्री जितेन्‍द्र माली, जनपद सीईओ श्री राजेन्‍द्र पालनपुरे व अन्‍य अधिकारी व ग्रामीणजन उपस्थित थे । 

जवासा के पंचायत भवन में आयोजित मुख्‍यमंत्री जनसेवा शिविर में ग्रामीणों से रूबरू होते हुये कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन कहा कि, मुख्‍यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत जिले में 10 हजार से अधिक  छात्राओं के स्‍कूल एवं कॉलेजों में शिविर लगाकर लर्निग ड्राईविंग लायसेन्‍स बनाये जा रहें है ।विभिन्‍न गांवों में स्‍वास्‍थ्‍य शिवि‍र आयोजि‍त कर लगभग 47 हजार लाडली लक्ष्‍मी बेटियों के हिमोग्लोबिन की जांच कर उनके जांच कार्ड बनाकर दिये जा रहें है , साथ ही ऐसे  खातेदार जिनके नाम राजस्‍व रिकार्ड में नाबालिग दर्ज है उनका सत्‍यापन करवाकर राजस्‍व रिकार्ड में उन्‍हे बालिग के रूप में दर्ज किया जा रहा है, इससे उन्‍हे पीएम किसान सम्‍मान निधि का भी लाभ मिलने लगेगा । जवासा में हिमोग्‍लोबिन जांच शिविर में करीब 100 बालिकाओं की जांच कर उन्‍हे हिमोग्‍लोबिन जांच कार्ड प्रदान किये गये । दो हितग्राहियों को प्रतिक स्‍वरूप खाता खसरा नकल 2 आवेदकों को भवन निर्माण अनुमति भी प्रदान की  गई। जवासा में आयो‍जित शिविर में सरपंच श्रीमती ललीता बाई सेन एवं बडी संख्‍या में महिलायें व छात्रायें उपस्थित थी । 

===================

मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफी योजना कृषकों से आज से लिए जाएंगे आवेदन

डिफाल्टर किसानों का ब्याज होगा माफ

नीमच 13 मई 2023, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक से संबद्ध प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों के ऐसे कृषक जिन पर 31 मार्च की स्थिति में कुल देयताएं (मूलधन और ब्याज सहित) 2 लाख रुपए तक है और डिफाल्टर हैं, उनके ब्याज की प्रतिपूर्ति शासन करेगी। यह निर्णय राज्य शासन ने लिया है। कुल देयताओं की गणना में अल्पकालीन और मध्यकालीन परिवर्तित ऋण को शामिल किया जाएगा। 31 मार्च की स्थिति में डिफाल्टर हुए कृषकों की सूची में से केवल आवेदन करने वाले डिफाल्टर कृषकों को ही ब्याज माफी योजना का लाभ दिया जाएगा। 

जिला कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने सहायक आयुक्त सहकारिता एवं जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के सीईओ को निर्देशित किया है कि, किसानों के हित की इस योजना का अधिक से अधिक प्रचार करें। किसानों को इस योजना की जानकारी दी जाए एवं योजना का क्रियान्वयन पारदर्शी प्रक्रिया के अनुसार किया जाये । डिफाल्टर किसानों की सूची में यूनिक नंबर के साथ कृषक का नाम, उस पर बकाया मूलधन व माफ की जाने वाली ब्याज राशि का विवरण बैंक स्तर पर यूटिलिटी पोर्टल के माध्यम से सार्वजनिक किया जाये।

 सहायक आयुक्‍त सहकारिता नीमच ने उक्‍त जानकारी देते हुये बताया कि, इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए सूची में शामिल किसानों से आवेदन व स्व घोषणा पत्र भरा जाना अनिवार्य है। आवेदन फार्म के लिए शुल्क नहीं लिया जाएगा। इस योजना में आवेदन करने वाले किसानों की समिति से स्वीकृत व अस्वीकृत प्रकरणों के विरूद्ध कृषक आपत्ति कर सकते हैं। इसके लिए कृषक अपनी आपत्ति समिति के मुख्यालय में दे सकते हैं। जिले में प्राप्त आवेदनों को जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के सीईओ संकलित कर जिला स्तरीय क्रियान्वयन समिति समिति में प्रस्तुत कर निराकरण कराया जाएगा। लाभांवित कृषकों को डिफाल्टर मुक्त होने का प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा। लाभांवित होने वाले कृषकों को शून्य प्रतिशत ब्याज दर योजना अंतर्गत ऋण स्वीकृत कर पूर्व कालातीत बकाया मूलधन की राशि तक ऋण वितरण किया जा सकेगा। लांभावित होने वाले कृषकों को कृषि कार्य के लिए खाद उपलब्ध कराने के लिये यह सुविधा दी जाएगी कि, जितनी राशि कृषक अपने ऋण खाते में नकद जमा करेंगें, उतनी राशि तक का खाद समिति से ऋण के रूप में प्राप्त कर सकेगें। यह योजना सहकारी समिति ने 12 मई से अंगीकृत की है इस योजना के लिए समिति द्वारा कृषकों की सूची का समिति स्तर पर प्रकाशन 13 मई को किया गया है और आज 14 मई को दोपहर 3.30 बजे के पश्चात इस योजना में कृषकों से आवेदन लेना प्रारंभ किया जाएगा। 18 मई से प्राप्त आवेदनों का समिति स्तर पर परीक्षण व पोर्टल पर प्रविष्टि का कार्य किया जाएगा।

======================

कर्नाटक में जनता ने महंगाई, बेरोजगारी और तानाशाही की सरकार को उखाड़ फेंका  – पूर्व विधायक नंदकिशोर पटेल

कर्नाटक में कांग्रेस की जबरदस्त जीत का नीमच में कांग्रेसजनों ने मनाया जश्न

ढोल की थाप पर आतिशबाजी के बीच खुशी से झूमते हुए किया मिठाई का वितरण

नीमच  स कर्नाटक विधानसभा के चुनावी नतीजों से कांग्रेसी उत्साहित है। कर्नाटक में पार्टी की सरकार बनने से उत्साहित कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं ने नीमच के प्रमुख विजय टॉकीज चौराहे पर जमकर जीत का जश्न मनाया।
शनिवार को स्थानीय विजय टॉकीज चौराहे पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राकेश अहीर के नेतृत्व में जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौरसिया व पूर्व विधायक नंदकिशोर पटेल की उपस्थिति में कांग्रेसजनों ने कर्नाटक में कांग्रेस की जबरदस्त, शानदार जीत का जश्न मनाते हुए जमकर आतिशबाजी की एवम् एक दूसरे का मुंह मीठा करवाया। इस अवसर पर सभी कांग्रेसजन ढोल की थाप पर हाथों में कांग्रेस का तिरंगा लिए जश्न मनाते हुए, नाचते हुए जश्न मना रहे थे।भारत माता की जय , कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद, राहुल गांधी जिंदाबाद, प्रियंका गांधी जिंदाबाद, सोनिया गांधी जिंदाबाद, मल्लिकार्जुन खड़गे जिंदाबाद आदि के गगनभेदी नारे लगाए।
इस अवसर पर मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राकेश अहीर ने दावा किया है कि मध्यप्रदेश में भी जागरूक जनता इसी तरह भाजपा की सरकार को उखाड़ फेंकेगी और यहां कमलनाथ जी के नेतृत्व में जनता कांग्रेस की सरकार बनाएगी। महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार से आमजनता परेशान है।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौरसिया ने पार्टी की जीत के लिए राहुल गांधी, प्रियंका गांधी जी और सोनिया गांधी जी को श्रेय दिया है। उन्होंने कहा है कि जनता ने सत्य का साथ दिया है। एमपी में कांग्रेस आमजनता के लिए कई योजनाएं लाएगी, नारी सम्मान योजना के साथ जनता के बीच जाएगी, महंगाई, बेरोजगारी कई मुद्दे है जिससे आमजनता परेशान है, कांग्रेस को एमपी में जनता बहुमत के साथ प्रदेश की सत्ता पर काबिज करेगी। पूर्व विधायक नंदकिशोर पटेल ने कहा कि कर्नाटक का चुनाव देश की दिशा निर्धारित करेगा। यहां हनुमानजी ने भी सत्य का साथ दिया है। मध्यप्रदेश में भी 2023 में कांग्रेस की सरकार बनेगी। कर्नाटक में जनता ने महंगाई और तानाशाही की सरकार को तमाचा जड़ दिया है उसे उखाड़ फेंका है। उन्होंने कहा कि जनता ने 40þ कमीशन वाली सरकार को उखाड़ फेंका है, अब भ्रष्टाचार नहीं चलेगा। मध्यप्रदेश में भी भाजपा सरकार को जनता उखाड़ फेंकेगी। इस अवसर पर पूर्व विधायक नंदकिशोर  पटेल ने हाथ में गदा लिए जय श्री राम, जय बजरंग बली के जयकारे के साथ मनाई कर्नाटक जीत की खुशियां मनाई।
इससे पूर्व कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने आज यहां ढोल धमाकों के साथ जश्न मनाया।
इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौरसिया, पूर्व विधायक नंदकिशोर पटेल, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राकेश अहीर, हाजी बाबू भाई सलीम, बृजेशसक्सेना, महेश वीरवाल, कमल मित्तल, योगेश प्रजापति, हिदायतुल्लाह खान, मुकेश पोरवाल, भगत वर्मा, गौरव गोयल, रंजीत सिंह तवर, डॉ पृथ्वी सिंह वर्मा, मनीष चांदना, दीपक चौधरी, गजेंद्र यादव, नितिन हसीजा, जगदीश पुनर, रमेश राजौरा, भारतसिंह अहीर, धर्मेंद्र परिहार, राकेश वर्मा, रवि दीवान, हरीश अहीर, इकराम, पहलवान, विकास गोयल, सुरेश जयसवाल, सुरेश मोडी, अनिल विनायका, विमल शर्मा, सुरेश सियोटा, लोकेश रियार, राजीव भास्कर, राकेश गुर्जर, रमन पटेल, सरफराज मंसूरी, यश सिंगोलिया, मनीष कदम, नितेश यादव, सोहेल शेख, सोनू यादव, हारून रशीद, हुसैन भाई कारपेंटर, आजाद भाई मंसूरी, डॉ.शहजाद हुसैन, जाकिर भाई नागौरी, भूरा भाई, विनोद बोरीवाल, वैभव अहिर, अमन चौरसिया , गोविंद सिंह, भंवर लाल जयसवाल, दुर्गाशंकर बोराना सहित अनेक कांग्रेस जन उपस्थित रहे।

====================

वानर राज हनुमान विषय पर  सेवानिवृत्‍त अपर मुख्‍य सचिव मनोज श्रीवास्‍तव  का व्‍याख्‍यानआज,

नीमच 13 मई 20 23 (केबीसी न्यूज़) शहर की साहित्यिक, सांस्‍कृतिक एवं सामाजिक संस्‍था कृति की व्‍याख्‍यानमाला आज 14 मई को रात 8 बजे टाउन हॉल में आयोजित होगी। व्‍याख्‍यानमाला में मप्र शासन के सेवानिवृत्‍त अपर मुख्‍य सचिव मनोज श्रीवास्‍तव वानर राज हनुमान विषय पर अपना शोधपरक व्‍याख्‍यान देंगे।
नगर पालिका परिषद नीमच के सहयोग से संस्था कृति द्वारा एक व्‍याख्‍यानमाला का आयोजन टाउन हॉल नीमच पर आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी एलआईसी रोड स्थित सात माता मंदिर के पास परशुराम मंदिर सभागृह में दोपहर 1बजे शनिवार 13 मई को आयोजित पत्रकार वार्ता में कृति पदाधिकारियों की उपस्थिति में अध्यक्ष बाबूलाल गौड़ ने कही। उन्होंने कहा कि पश्चिमी संस्कृति के बढ़ते प्रभाव के कारण युवा वर्ग परिवार और संस्कारों से विमुख होता जा रहा है। आधुनिक युग में युवा वर्ग को हनुमान व वेद पुराण एवं 6शास्त्रों 18 पुराण चार वेद के ज्ञान के माध्यम से युवाओं में संस्कार के प्रति नव जागृति लाने के उद्देश्य से अभिनव आयोजन पहली बार आयोजित किया जा रहा है। भरत जाजू ने  बताया कि कलियुग में सबसे सरल देवता आराध्य देव हनुमानजी है यह धर्म अध्यात्म से युवाओं को मार्गदर्शन की प्रेरणा लेनी चाहिए। कर सलाहकार दिलीप मित्तल ने कहा कि जनमानस को भारत की संस्कृति से जोड़ना राष्ट्रीय विकास का प्रमुख आधार है। वैष्णव और शिव का समन्वय हनुमान का रुद्रावतार है जो शक्तिशाली व्यक्ति होने के बाद भी स्वयं को परमात्मा का दास बताता है। यह महान आश्चर्य है। रघुनंदन पाराशर, सत्येंद्र राठौड, जीवन कौशिक, ने भी अपने विचार व्यक्त किए। व्‍याख्‍यानमाला में मप्र शासन के सेवानिवृत्‍त अपर मुख्‍य सचिव व अविभाजित मंदसौर जिले के पुर्व कलेक्‍टर रहे मनोज श्रीवास्‍तव वानर राज हनुमान विषय पर अपने शोधपरक व्‍याख्‍यान प्रस्‍तुत करेंगे।  अध्‍यक्ष श्री गौड़,  प्रचार सचिव एडवोकेट कृष्‍ण कुमार शर्मा ने शहर के प्रबुद्ध नागरिकों व सुधीजनों से व्‍याख्‍यानमाला में अधिकाधिक संख्‍या मैं समय पर उपस्थित होकर अपने ज्ञान में अभिवृद्धि करने का आह्वान किया है  । कार्यक्रम का आभार सचिव विनोद शर्मा ने व्यक्त किया।

===================

भव्य सुंदरकांड पाठ एक शाम बड़े बालाजी के नाम आज,
नीमच 13 मई 2023 (केबीसी न्यूज़) छात्र संघ जिला नीमच के तत्वावधान में अग्रवाल पंचायत भवन बारादरी के सामने नया बाजार स्थित बड़े बालाजी मंदिर  के समीप 14 मई 2023 रविवार रात्रि 8:30 बजे श्री बड़े बालाजी महंत जानकी दास जी महाराज की उपस्थिति में राष्ट्रसंत डॉक्टर मिथिलेश नागर के श्री मुख से सुंदरकांड पाठ का आयोजन आयोजित किया जाएगा। छात्र संघ के केशव नरेला, विनायक सिंह चौहान एवं समस्त सदस्यों ने  एक शाम बड़े बालाजी के नाम सुंदरकांड पाठ में सभी धर्म प्रेमी श्रद्धालुओं से आह्वान किया कि   समय पर उपस्थित होकर धर्म ज्ञान गंगा का पुण्य लाभ ग्रहण करें।

===================

अदिति जैन  94.8प्रतिशत के साथ उत्तीर्ण कर केंद्रीय विद्यालय टॉपर बनी,
नीमच13मई2023(केबीसी न्यूज़) केंद्रीय विद्यालय सीबीएससी बोर्ड कक्षा 12वीं की प्रतिभावान छात्रा अदिति सुपुत्री सरिता आचार्य जैन ने 94.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम श्रेणी के साथ केंद्रीय विद्यालय एवं क्षेत्र का गौरव बढ़ाया है। अदिति ने अपने परिश्रम लगन से चारों संकाय में प्रथम श्रेणी से परीक्षा उत्तीर्ण की है। उल्लेखनीय है कि अदिति ने चित्रकला में भी विद्यालय एवं जिले में प्रथम पुरस्कार प्राप्त किए हैं। अदिति की बड़ी बहन आस्था जैन ने केंद्रीय विद्यालय प्रथम श्रेणी के साथ टॉपर किया था जो वर्तमान में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रही है। एक और बड़ी बहन आयुषी जैन केंद्रीय विद्यालय में टॉपर रहने के बाद अभी एमबीबीएस  कर रही है।

===================

 

===================

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}