
=====================
सीतामऊ- ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सीतामऊ के नेतृत्व में साखतली मंडलम के ग्राम रावटा में नारी सम्मान योजना हेतु आवेदन फार्म भरने का काम शुरू। माताओं बहनों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया।
इस अवसर पर माताओं व बहनों को अवगत कराया कि यदि मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी तो 500 रूपए में गैस सिलेंडर व महिलाओं को प्रतिमाह 1500 रुपए दिए जाएंगे। माताओं, बहनों व ग्रामवासियों में अपार उत्साह देखने को मिला। इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष सुरेश पाटीदार, मुन्ना लाल रावटा,बी एल ए श्याम लाल रावटा, दिनेश रावटा, कैलाश रावटा, लक्ष्मी नारायण, हंसराज, शम्भू लाल,कई ग्रामवासी व केई माताएं बहनें उपस्थित थीं ।
नारी सम्मान योजना के फॉर्म भरने में बहुत ही आत्मीय प्रसन्नता हुई माताओं बहनों ने आशीर्वाद देते हुए कहा कि हम इस बार हाथ के पंजे पर ही वोट देंगे