ब्याज माफी योजना के रविवार से भरवाए जाएंगे आवदेन, सागर से मुख्यमंत्री करेंगे शुरुआत
******************************
✍️विकास तिवारी
भोपाल। मध्य प्रदेश के 11 लाख 19 हजार किसानों को दो हजार 123 करोड़ रुपये की ब्याज माफी देने के लिए सरकार रविवार से आवेदन पत्र भरवाएगी। इसकी शुरुआत मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सागर में सम्मेलन कर करेंगे।
अन्य जिलों में प्रभारी मंत्री, विधायक और कलेक्टर कार्यक्रम करके आवेदन पत्र भरवाएंगे। इसमें किसानों को स्व-घोषणा पत्र देना होगा कि वे न तो आयकर दाता हैं और न ही केंद्र, राज्य, निगम, मंडल या अर्द्धशासकीय संस्थाओं के कर्मचारी नहीं हैं। यदि जानकारी असत्य पाई जाती है या पात्रता से अधिक राशि का भुगतान होता है तो वह वसूली योग्य होगी।
सहकारिता विभाग के अधिकारियों ने बताया कि शनिवार को समिति स्तर पर समय पर ऋण न चुकाने के कारण अपात्र हुए किसानों की सूची का प्रकाशन किया जाएगा। रविवार से आवेदन भरवाए जाएंगे। इसमें उनसे आधार व मोबाइल नंबर, मूलधन और ब्याज राशि की जानकारी ली जाएगी।
इसके बाद दावे-आपत्ति आमंत्रित करके उनका निराकरण किया जाएगा। इस प्रक्रिया के पूरा होने के बाद किसानों की ब्याज माफी करते हुए इसके प्रमाण पत्र समिति द्वारा दिए जाएंगे।योजना का प्रचार-प्रसार के लिए समिति क्षेत्र में प्रत्येक गांव में कम से कम पांच स्थानों पर दीवार लेखन कराया जाएगा।