सुवासरामंदसौर जिला
सुवासरा में संत शिरोमणि रविदास जयंती जन्मोत्सव मनाया धूमधाम से

========================
बद्रीलाल सूर्यवंशी
सुवासरा। नगर में मेघवाल समाज विकास परिषद ने सुवासरा में संत शिरोमणि रविदास जी जन्म जयंती बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाया जन्मोत्सव बुद्ध पार्क से शुरू होकर सुवासरा सभा चौक गणेश मंदिर तहसील रोड होती हुई टोकड़ा रोड संत शिरोमणि रविदास जी मांगलिक भवन पहुंची चल समारोह का जगह-जगह पुष्प माला और आतिशबाजी कर के बड़े धूमधाम से स्वागत किया गया चल समारोह में शासन प्रशासन एवं पुलिस द्वारा पूरी व्यवस्था की गई।