*************************
कोटा। रेल प्रसाशन द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु कोटा मंडल के विक्रमगढ़ आलोट एवं महिदपुर रोड़ स्टेशनों पर दो जोड़ी गाड़ियों के विगत छः माह के प्रायोगिक हाल्ट की अवधि को अगले छः माह दिनांक 09.11.2023 तक विस्तारित करने का निर्णय लिया गया है।विक्रमगढ़ आलोट एवं महिदपुर रोड़ पर हाल्ट अवधि विस्तारित की जाने वाली गाड़ियाँ :-
1. गाड़ी संख्या 19037/19038 बांद्रा टर्मिनल-बरौनी-बांद्रा टर्मिनल के बीच चलने वाली अवध एक्सप्रेस ट्रेन का विक्रमगढ़ आलोट स्टेशन पर प्रायोगिक तौर पर दोनो दिशाओं में छः माह के लिए प्रायोगिक ठहराव को 13 मई,2023 तक किया गया था जिसको अब बढ़ाकर 09 नवम्बर,2023 तक कर दिया गया है।
2. गाड़ी संख्या 19019/19020 बांद्रा टर्मिनल-हरिद्वार-बाद्रा टर्मिनल के बीच चलने वाली हरिद्वार एक्सप्रेस ट्रेन का महिदपुर रोड़ स्टेशन पर प्रायोगिक तौर पर दोनो दिशाओं में छः माह के लिए प्रायोगिक ठहराव को 13 मई,2023 तक किया गया था। जिसको अब बढ़ाकर 09 नवम्बर,2023 तक कर दिया गया है ।
इस संबंध में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक/जनसम्पर्क अधिकारी-कोटा श्री रोहित मालवीय ने बताया कि यह निर्णय यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए किया गया है इससे विक्रमगढ़ आलोट एवं महिदपुर रोड़ स्टेशनों के यात्रियों को आवागमन में राहत मिलेगी। इस संबंध में सर्व-संबधित स्टेशनों और कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है। यात्रियों से अनुरोध है कि ऊक्त ट्रेन की उचित स्थिति की जानकारी स्टेशन, रेल मदद 139 एवं ऑनलाइन प्राप्त कर यात्रा करे।