समाचार नीमच मध्य प्रदेश से 13 मई 2023
जनसेवा शिविर आंत्री बुजुर्ग में ग्रामीणों से रूबरू हुए कलेक्टर श्री जैन
कलेक्टर व्दारा लाभार्थियों को हितलाभ वितरित
205 लाडली बेटियों के बनाए गए हिमोग्लोबिन जांच कार्ड
नीमच 12 मई 2023, मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत शुक्रवार को नीमच जिले के मनासा उपखण्ड के ग्राम पंचायत आंत्री बुजुर्ग में कलस्टर स्तरीय जनसेवा शिविर कलेक्टर श्री दिनेश जैन की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। इस शिविर में कुल 255 लाडली बेटियों में से 205 लाडली लक्ष्मी बेटियों के हिमोग्लोबिन की जांच कर उन्हें शिविर में ही कलेक्टर के हाथों हिमोग्लोबिन जांच कार्ड वितरित किए गए। इस अवसर पर एसडीएम श्री पवन बारिया, जनपद सीईओ श्री डी.एस.मशराम, तहसीलदार श्रीमती श्रद्धा तिवारी, सरपंच श्री विष्णुप्रसाद, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि श्री परमेश्वर दडिंग, पूर्व सरपंच श्री नंदकिशोर पोरवाल, उपसरपंच श्री अवधेश सिह राठौर एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।
इस शिविर में कलेक्टर श्री दिनेश जैन व्दारा कई लाभार्थियों को लाभपत्र वितरित किए गए। मुख्यमंत्री भू अधिकार योजना के तहत दो हितग्राही सुरेश-रोहुलाल, दौलतराम नाथू को आवास की जमीन का भू अधिकार पत्र प्रदान किया गया। स्वामित्व योजना के तहत प्रतीक स्वरूप रेखा पाटीदार एवं बाबुलाल रावल को लाभ पत्र प्रदान किए गए। लाडली लक्ष्मी अक्षीता एवं योगिता को लाडली लक्ष्मी के प्रमाण पत्र एवं पवन, सुरेश एवं राजुलाल को भवन निर्माण अनुमति पत्र, रविन्द्र पाटीदार एवं कमलेश पोरवाल को क्रमश: गिरधारी लाल पाटीदार एवं श्रीनिवास पोरवाल की मृत्यु का प्रमाण पत्र भी प्रदान किया गया।
कलेक्टर श्री जैन व्दारा राजु पाटीदार, बाबुलाल ब्राहम्ण एवं मनोहर सुतार को नक्शा शुद्धिकरण की प्रति भी वितरित की गई। जनसेवा शिविर में लाभ मिलने से लाभार्थी काफी खुश नजर आ रहे थे।
जनसेवा शिविर में कलेक्टर श्री जैन ने ग्रामीणों से रूबरू होकर उन्हें जिले में किए जा रहे नवाचारों के बारे में बताया। उन्होने कहा कि जिले में 16 साल से अधिक आयु की लगभग 10 हजार छात्राओं के स्कूलों और कॉलेजों में शिविर आयोजित कर, नि:शुल्क लर्निंग लायसेंस बनाए जा रहे है। आयुष्मान भारत योजना के तहत शेष रहे सभी पात्र हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए भी अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही जिले में लगभग 47 हजार लाडली लक्ष्मी बेटियों के हिमोग्लोबिन की जांच कर उन्हें जांच कार्ड प्रदान करने का अभियान भी मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत चलाया जा रहा है। कलेक्टर ने कहा कि राजस्व अभिलेखों में नाबालिग दर्ज ऐसे खातेदार जो अब बालिग हो गए है, उनके राजस्व रिकार्ड में बालिग के रूप में नाम दर्ज करने का कार्य भी किया जा रहा है। अब तक लगभग 2 हजार नाबालिग खातेदारों को चिन्हित किया गया है, जिन्हें बालिग के रूप में दर्ज किया जावेगा।
कलेक्टर श्री जैन ने शिविर में उपस्थित ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और उनका निराकरण करने के निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिए। कलेक्टर ने गांव की बुजुर्ग महिला लीला बाई को निराश्रित पेंशन का आवेदन भरवाकर, पेंशन स्वीकृति के निर्देश भी जनपद सीईओ को दिए।
==============================
मुख्यमंत्री जनसेवा शिविर में सुरेश व दौलतराम को मिला भू-अधिकार पत्र
कलेक्टर ने सौंपा भू अधिकार पत्र
नीमच 12 मई 2023, मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत आयोजित जनसेवा शिविर में नीमच जिले की मनासा तहसील के ग्राम आंत्री बुजुर्ग निवासी आवासहीन सुरेश पिता रोहूलाल और दौलतराम पिता नाथू गाडोलिया को कलेक्टर के हाथो आवास निर्माण के लिए भू-अधिकार पत्र मिल गया है। अब वे अपनी जमीन पर अपना स्वयं का पक्का मकान बना सकेंगे। मकान बनाने के लिए अधिकार पत्र पाकर सुरेश व दौलतराम व उनका परिवार काफी खुश है, कि उन्हें भी भूमि का मालिकाना हक मिल गया है।
मुख्यमंत्री जनसेवा शिविर आंत्रीमाता पहुंचे कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने सुरेश व दौलतराम को भू-अधिकार पत्र सौंपा, तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। मुख्यमंत्री भू-अधिकार योजना का लाभ मिलने पर सुरेश व दौलतराम मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिह चौहान को धन्यवाद दे रहे है, कि उन्हें भी जमीन का अधिकार मिल गया है।
==============================
पटवा स्कूल के छात्रों ने 10 वीं-12 वीं के परिणाम में प्राप्त किया उच्च स्थान
नीमच। पटवा एकेडमी फॉर एजुकेशन नीमच के छात्रा-छात्राओं ने सत्र 2022-23 की 10 वीं एवं 12 वीं की परीक्षा में सर्वश्रेष्ठ स्थान प्राप्त कर विद्यालय, माता-पिता के साथ शिक्षकगणों का मान बढाया, जिसमें कक्षा 12 वीं के मीत मेहता (विज्ञान) 90.8 प्रतिषत, सूरज धाकड (कला) 87.5 प्रतिशत एवं एंजल मित्तल (कला) 87.2 प्रतिशत हांसिल किये, वहीं कक्षा 10 वीं की परीक्षा परिणाम में सुमैया मेव 88.8 प्रतिशत, हर्षिता पाटीदार 79.8 प्रतिषत एवं नफीज खान ने 70.4 प्रतिशत अंक हांसिल कर विद्यालय का नाम रोशन किया। पटवा एकेडमी फॉर एजुकेशन संचालक, प्रबंधक एवं शिक्षकगणों ने सभी उत्तीर्ण छात्रों को इस सफलता पर बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।
अभिषेक शर्मा, प्रशासनिक अधिकारी,
===================
बड़े बालाजी और मिथिलेश नागर,
भव्य सुंदरकांड पाठ एक शाम बड़े बालाजी के नाम14 को,
नीमच 11 मई 2023 (केबीसी न्यूज़) छात्र संघ जिला नीमच के तत्वावधान में अग्रवाल पंचायत भवन बारादरी के सामने नया बाजार स्थित बड़े बालाजी मंदिर के समीप 14 मई 2023 रविवार रात्रि 8:30 बजे श्री बड़े बालाजी महंत जानकी दास जी महाराज की उपस्थिति में राष्ट्रसंत डॉक्टर मिथिलेश नागर के श्री मुख से सुंदरकांड पाठ का आयोजन आयोजित किया जाएगा। छात्र संघ के केशव नरेला, विनायक सिंह चौहान ने एक शाम बड़े बालाजी के नाम सुंदरकांड पाठ में सभी धर्म प्रेमी श्रद्धालुओं से आह्वान किया कि अभी इस समय पर उपस्थित होकर धर्म ज्ञान गंगा का पुण्य लाभ ग्रहण करें।
==================
=========================
नि:शुल्क लर्निंग ड्रायविंग लायसेंस पाकर छात्राओं के चेहरे खिले
जाजू कन्या महाविद्यालय में कलेक्टर व्दारा छात्राओं को नि:शुल्क ड्रायविंग लायसेंस वितरित
नीमच 12 मई 2023, मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत नीमच जिले में कलेक्टर श्री दिनेश जैन के मार्गदर्शन में 16 वर्ष या इससे अधिक आयु की लगभग 47 हजार छात्राओं के नि:शुल्क लर्निंग ड्रायविंग लायसेंस बनाए जा रहे है। इसके लिए कॉलेजों और विद्यालयों में परिवहन विभाग व्दारा लायसेंस शिविर लगाए जा रहै है। कलेक्टर श्री जैन की उपस्थिति में परिवहन विभाग व्दारा शुक्रवार को श्रीसीताराम जाजु शासकीय कन्या महाविद्यालय नीमच में लर्निंग लायसेंस शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर में 53 छात्राओं के नि:शुल्क लर्निंग ड्रायविंग लायसेंस बनाकर, वितरित किए गए।
कलेक्टर ने शिविर का निरीक्षण कर ड्रायविंग लायसेंस बनाने के कार्य का जायजा लिया। शिविर में कलेक्टर ने छात्राओं को प्रतीक स्वरूप ड्रायविंग लायसेंस की प्रति प्रदान की। अपने महाविद्यालय में ही अपना लर्निंग ड्रायविंग लायसेंस मिल जाने से छात्राएं काफी खुश नजर आ रही है।
इस मौके पर कॉलेज के प्राचार्य श्री एन.के.डबकरा, एवं कॉलेज स्टाफ तथा परिवहन विभाग के अधिकारी, कर्मचारी एवं छात्राएं उपस्थित थी।
==============================
प्रशासन ने घर एवं खेतों में पहुंचकर किसानों को बांटी खसरे खतौनी की नकल
बादाम बाई एवं बंशीलाल को मिली निशुल्क खसरे की नकल
नीमच 12 मई 2023, जिले में चलाए जा रहे मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत प्रत्येक ग्राम पंचायत में जनसेवा शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इन शिविरों में कुल 67 योजनाओं का चयन कर प्रशासन उक्त योजनाओं का लाभ निर्धारित समयावधि में हितग्राहियों को प्रदान किया जा रहा है।
इसी क्रम में शुक्रवार को तहसील जावद के ग्राम सरवानिया मसानी की बावरी बस्ती में पहुंचकर, कृषक बंशीलाल एवं बादाम बाई तथा अन्य व्यक्तियों को अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) श्रीमती शिवानी गर्ग तथा तहसीलदार जावद श्री सृजन वर्मा (आईएएस) द्वारा खेतों एवं घरों पर पहुंचकर, संपूर्ण ग्राम में नि:शुल्क खसरे खतौनी की नकल वितरित की गई। अपने गांव में ही घर पर नि:शुल्क सखरा नकल पाकर बादाम बाई एवं बशीलाल काफी खुश नजर आ रहे है।
==============================