सफाई कर्मचारियों की दुर्घटना में मृत्यु पर मिलेंगे अब 5 लाख रूपये
Now Rs 5 lakh will be given on the death of sanitation workers in an accident
*************************
भोपाल : नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने कहा है कि नगरीय निकायों में नियमित वेतनमान में कार्यरत सफाई कर्मचारियों के लिए समूह बीमा योजना को पुनरीक्षित किया गया है। अब सफाई कर्मचारी की दुर्घटना में मृत्यु पर उनके परिजन को 5 लाख रूपये की बीमा राशि मिलेगी। पहले यह राशि 2 लाख रूपये थी। सामान्य मृत्यु पर पूर्व की तरह एक लाख रूपये मिलेंगे। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने सफाई कर्मचारियों की मृत्यु पर बीमा राशि बढ़ाने की घोषणा की थी।
सफाई कर्मचारियों का बीमा योजना में अंशदान पहले की तरह 20 रूपये प्रतिमाह ही रहेगा। शेष राशि शासन द्वारा दी जाएगी। सफाई कर्मचारियों के लिए समूह बीमा योजना में दावा प्रकरणों की स्वीकृति संचालनालय नगरीय प्रशासन एवं विकास द्वारा दी जाएगी। इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं।