अमूल दूध लिखे कंटेनर में शराब की तस्करी:फिल्मी स्टाइल में कंटेनर में किया पार्टिशन; 36 लाख की शराब ले जाते दो आरोपी पकड़ाए

*****************
धार। दूध के वाहन में शराब……सुनकर हैरानी जरूर हो रही होगी, लेकिन ये सच है। तस्करों ने शराब की तस्करी का नया फॉर्मूला खोल लिया। ये बिल्कुल फिल्मी है। जिस तरह फिल्म ‘पुष्पा’ में हीरो ट्रक में पार्टिशन बनाकर चंदन की लकड़ियों की तस्करी करता है, ठीक उसी तरह धार में शराब तस्करी की जा रही थी।

पुलिस ने कंटेनर चालक हनुमान राम पिता सुखराम (31) निवासी राजस्थान और अजित पिता जयपाल शर्मा (42) निवासी हरियाणा को पकड़ा है।
पुलिस ने कंटेनर चालक हनुमान राम पिता सुखराम (31) निवासी राजस्थान और अजित पिता जयपाल शर्मा (42) निवासी हरियाणा को पकड़ा है।
तस्करी के लिए वाहन को दूध कंटेनर बनाया
सीएसपी देवेंद्र सिंह धुर्वे ने बताया कि एसपी मनोज कुमार सिंह ने मासिक समीक्षा में सभी थाना प्रभारियों को अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के निर्देश दिए थे। इसमें अवैध शराब तस्करी के खिलाफ भी कार्रवाई को कहा था। गुरुवार को हमें मुखबिर से हमें सूचना मिली थी कि एक कंटेनर इंदौर से धार की ओर आ रहा है। इसमें बड़ी मात्रा में शराब भरी हुई है। तस्करों ने आयशर वाहन को दूध सप्लाई करने वाले कंटेनर का रूप दिया था।