मुख्यमंत्री से मिले नगर अध्यक्ष नगर विकास के लिए 5 सूत्री मांगों को लेकर दिया ज्ञापन
The city president met the chief minister for city development.

********************************
राकेश धनोतिया
शामगढ़ /सीतामऊ– मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का मंदसौर दौरे के अंतर्गत सीतामऊ में शामगढ़ नगर के अध्यक्ष श्रीमती कविता नरेंद्र यादव ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की एवं शामगढ़ विकास के लिए 5 सूत्री मांगों को लेकर ज्ञापन दिया जिसमें पहली मांग शामगढ़ नगर के बीचो बीच स्थित बस स्टैंड के निर्माण के लिए राशि स्विमिंग पूल निर्माण के लिए राशि नगर में महापुरुषों की प्रतिमा स्थापित करने के लिए राशि एवं नगर गंभीर समस्या बाईपास के लिए भी राशि की मांग की गई
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने तुरंत ही पांचों मांगों के लिए नगर अध्यक्ष को आश्वासन दिया एवं जल्द ही मांगे पूरी करने का आश्वासन दिया शामगढ़ में बस स्टैंड बनाने के लिए कलेक्टर ने चार करोड़ 19 लाख रुपए जमा कराने की बात कही उन्हें भी नगर अध्यक्ष के द्वारा माफ करने की मांग की गई इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष धीरज संघवी पूर्व मंडल अध्यक्ष बलवंत सिंह पवार वार्ड नंबर 10 पार्षद प्रतिनिधि नवीन फरक्या पार्षद सीताबाई दीपक जांगड़े नगर परिषद विधायक प्रतिनिधि रमेश काला अध्यक्ष प्रतिनिधि राजू भाई यादव सुरेश चौधरी भाजपा नेत्री डॉक्टर दुर्गा सिसोदिया मंजू रत्नावत अर्चना लाला भाई पटेल ममता देवीलाल गुर्जर उपस्थित थे आप सभी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को स्मृति चिन्ह भी भेंट किया।