रतलाममध्यप्रदेश

समाचार रतलाम मध्य प्रदेश से 30 मार्च 2023

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने जिले की 44 सूक्ष्म लघु मध्यम इकाइयों को लगभग करोड रूपए अनुदान राशि का लाभ प्रदान किया

रतलाम 29 मार्च 2023/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा बुधवार को प्रदेश के उद्यमियों से वीसी के माध्यम से चर्चा की गई तथा सिंगल क्लिक से सूक्ष्म लघु मध्यम इकाइयों को अनुदान राशि जारी की गई। इस दौरान रतलाम जिले की 44 उद्योग इकाइयों को लगभग 3 करोड़ रुपए अनुदान राशि का लाभ मुख्यमंत्री ने प्रदान किया। एनआईसी कक्ष में जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती जमुना भिड़े, महाप्रबंधक उद्योग श्री मुकेश शर्मा तथा रतलाम जिले के उद्योगपति उपस्थित रहे।

========================

आइसक्रीम निर्माता श्री नूतन लालन को मिला 9 लाख रुपए अनुदान लाभ

रतलाम 29 मार्च 2023/ मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा बुधवार को लघु, मध्यम, उद्यम इकाई निवेश प्रोत्साहन योजना के तहत उद्योग इकाइयों को जारी की गई अनुदान राशि का लाभ रतलाम जिले की 44 उद्योग इकाइयों को मिला। इनमें करमदी औद्योगिक क्लस्टर स्थित नूतन कुमार लालन की मोहन फूड इकाई भी सम्मिलित है। मोहन फूड को मुख्यमंत्री द्वारा 9 लाख रूपए अनुदान लाभ प्रदान किया गया।

प्रसन्नचित्त उद्यमी श्री नूतन लालन ने बताया कि शासन की एमएसएमई निवेश प्रोत्साहन योजना के तहत उन्होंने आइसक्रीम उत्पादक इकाई स्थापित की है जिसके लिए निवेश प्रोत्साहन योजना से डेढ़ करोड़ रूपए का ऋण प्राप्त हुआ है। उन्हें कुल 56 लाख 20 हजार राशि का अनुदान लाभ शासन की योजना के तहत मिलेगा। बुधवार को मुख्यमंत्री द्वारा 9 लाख रुपए अनुदान राशि श्री लालन के बैंक खाते में अंतरित की गई। शासन द्वारा समय-समय पर दिए गए अनुदान लाभ को मिलाकर श्री लालन की इकाई अब तक कुल 42 लाख रूपए अनुदान लाभ प्राप्त कर चुकी है।

श्री लालन ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री चौहान की योजना और अनुदान लाभ के कारण ही वह सफल उद्योग इकाई स्थापित कर सके हैं। नूतन लालन  ड्रीम आइसक्रीम के नाम से आइसक्रीम उत्पादन करते हैं। एक सफल उद्यमी के रूप में स्थापित हो रहे श्री लालन अपनी सफलता का श्रेय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान तथा स्थानीय विधायक श्री चैतन्य काश्यप को देते हैं।

उनका कहना है कि मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान की सकारात्मक उद्योग फ्रेंडली नीति एवं योजनाओं से औद्योगिक इकाइयों तथा उनके जैसे उद्यमियों को बड़ी मदद मिली है जिससे औद्योगिक इकाइयों की सफल स्थापना के साथ-साथ लोगों को रोजगार मिल रहा है। वही विधायक श्री चैतन्य काश्यप द्वारा रतलाम में औद्योगिक वातावरण निर्माण,उद्योग इकाइयों की स्थापना तथा उद्योगों के  माध्यम से अधिकाधिक लोगों को रोजगार देने के लिए सशक्त पहल की  जा रही है जिसका सकारात्मक प्रतिफल परिदृश्य में नजर आ रहा है। श्री लालन अपनी आइसक्रीम उत्पादन इकाई से लगभग 20 व्यक्तियों को प्रत्यक्ष रूप से रोजगार दे रहे हैं। अप्रत्यक्ष रूप से उनकी आइसक्रीम इकाई से लगभग 100 लोगों को रोजगार मिल रहा है। श्री नूतन लालन पूर्व से डेयरी व्यवसाई हैं, अब आइसक्रीम उत्पादन कर रहे हैं। रतलाम के आसपास के 80 किलोमीटर के दायरे में उनकी आइसक्रीम विक्रय हो रही है। उनकी भविष्य की योजना आगामी समय में 100 करोड रुपए टर्नओवर की प्राइवेट लिमिटेड कंपनी  का निर्माण करना है।

========================

डॉ. शालिनी श्रीवास्तव ने अपर कलेक्टर का पदभार ग्रहण किया

रतलाम 29 मार्च 2023/ डॉ. शालिनी श्रीवास्तव ने बुधवार प्रातः रतलाम अपर कलेक्टर का पदभार ग्रहण किया। डॉ श्रीवास्तव बड़वानी से स्थानांतरित होकर रतलाम आई है।

========================

मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना

जिला स्तरीय कंट्रोल रुम स्थापितकलेक्टर द्वारा आवश्यक निर्देश जारी

रतलाम 29 मार्च 2023/ मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना अन्तर्गत जिला स्तरीय कंट्रोल रुम स्थापित किया गया है। जिला पंचायत रतलाम में बनाए गए कंट्रोल रुम का दूरभाष नम्बर 07412-231560 है। लेखा अधिकारी श्रीमती प्रीति डेहरिया कंट्रोल रुम की नोडल अधिकारी नियुक्त की गई हैं।

कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा कंट्रोल रुम पर तैनात नोडल अधिकारी एवं सहयोगी अधिकारीकर्मचारियों के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। निर्देशित किया गया है कि प्रतिदिन दूरभाष के माध्यम से समस्त पंचायतजनपदनगर परिषद्नगर पालिका एवं नगर निगम क्षेत्र में कैम्प प्रारम्भ की सूचना प्राप्त करेंगे तथा कितनी आईडी कार्यरत हैकी जानकारी प्राप्त कर जहां पर कम आईडी कार्यरत हैउन्हें निर्देशित कर आईडी बनवाएंगे। प्रतिदिन कैम्प में आनलाईन होने वाले लाडली बहना योजना के आवेदन की जानकारी प्राप्त करेंगे। निर्धारित लक्ष्य अनुरुप कम प्रगति वाले  पंचायतजनपदनगर परिषद्नगर पालि एवं नगर निगम क्षेत्र में विशेष मानिटरिंग करेंगे।

कैम्प में लाडली बहना योजना के आवेदन आनलाईन करने में आ रही तकनीकी कठिनाइयोंसमस्याओं का उचित निराकरण करवाएंगे। प्रतिदिन ई केव्हायसीबैंक खाता खुलवाने एवं बैंक खाता डीबीटी इनेबल्ड करवाने की जानकारी प्राप्त करने के साथ कम प्रगति वाले क्षेत्र में विशेष मानिटरिंग करेंगे। निर्धारित प्रारुप में प्रतिदिन की प्रगति रिपोर्ट कलेक्टर को प्रातः 10.00 बजेदोपहर 3.00 बजेसायं 6.00 बजे तथा रात्रि 9.00 बजे फाइनल रिपोर्ट प्रस्तुत करने के साथ ही जनसामान्य से प्राप्त होने वाली जिज्ञासाप्रश्नों का उचित समाधान करने के साथ ही विनम्रतापूर्व सभी प्रश्नों के उत्तर देकर समाधान करेंगे। उक्त कार्य में रुचि नहीं लेने वाले एवं लापरवाही बरतने वाले अधिकारीकर्मचारी के नाम कार्यवाही हेतु कलेक्टर को प्रस्तावित करेंगे।

योजना में पात्र महिलाएं – महिला म.प्र. की स्थायी निवासी होविवाहितविधवातलाकशुदा एवं परित्यक्तता महिलाएंआवेदन के कैलेण्डर वर्ष में 01 जनवरी की स्थिति में 23 वर्ष पूर्ण कर चुकी हं तथा 60 वर्ष की आयु से कम हों।

योजना में अपात्र महिलाएं –परिवार की सम्मिलित रुप से वार्षिक आय 2.5 लाख रुपए से अधिक हो। परिवार का कोई भी सदस्य आयकरदाता हो। परिवार का कोई भी सदस्य भारत अथवा राज्य सरकार के शासकीय विभागउपक्रममण्डलस्थानीय निकाय में नियमितस्थायीकर्मीसंविदाकर्मी के रुप में नियोजित हो अथवा सेवानिवृत्ति उपरांत पेंशन प्राप्त कर रहा हो (परन्तु मानसेवीकर्मी तथा आउटसोर्सिंग एजेंसी के माध्यम से नियोजित कर्मचारी अपात्र नहीं होंगी।) जो स्वयं भारत सरकारराज्य सरकार की किसी भी योजना के अन्तर्गत प्रतिमाह राशि रुपए एक हजार या उससे अधिक प्राप्त कर रही हैं। परिवार का कोई सदस्य वर्तमान अथवा भूतपूर्व सांसदविधायक हो। परिवार का कोई सदस्य भारत सरकार अथवा राज्य सरकार के बोर्डनिगममण्डलउपक्रम का अध्यक्षउपाध्यक्षसंचालकसदस्य हो। परिवार का कोई सदस्य स्थानीय निकायों में निर्वाचित जनप्रतिनिधि (पंच एवं उपसरपंच को छोडकर) हो। परिवार के सदस्यों के पास संयुक्त रुप से कुल पांच एकड से अधिक कृषि भूमि हो। परिवार के सदस्यों के नाम से पंजीकृत चार पहिया वाहन (ट्रेक्टर सहित) हो।

========================

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}