मध्यप्रदेशसीतामऊ

मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा ग्राम जवानपुरा में 2374 करोड़ की कयामपुर सीतामऊ दाबयुक्त वृहद सिंचाई परियोजना का भूमि पूजन संपन्न

************************************

चंबल नदी की पूजा अर्चना कर मुख्यमंत्री ने चुनरी ओढाई

मंदसौर
– मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार 11 मई को मंदसौर जिले के ग्राम जवानपुरा में 2374 करोड़ की लागत से निर्मित होने वाली कयामपुर सीतामऊ दाबयुक्त वृहद सिंचाई परियोजना का भूमि पूजन कर परियोजना निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। यह सिंचाई परियोजना चंबल नदी, गांधी सागर जलाशय पर निर्मित हो रही है । सिंचाई परियोजना जिला मुख्यालय मंदसौर से 70 किलोमीटर दूर सीतामऊ तहसील के ग्राम जवानपुरा में निर्माणाधीन है। इस परियोजना से जिले के 252 ग्रामों की 1 लाख 12 हजार हेक्टेयर भूमि सिंचित होगी। इससे क्षेत्र के 1 लाख 49 हजार 300 हितग्राही लाभान्वित होंगे। इस अवसर पर प्रदेश के औद्योगिक निवेश प्रोत्साहन तथा मंदसौर जिले के प्रभारी मंत्री श्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव ,नव करणीय ऊर्जा मंत्री श्री हरदीप सिंह डंग, जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट मंदसौर जावरा नीमच सांसद श्री सुधीर गुप्ता पूर्व विधायक श्री राधेश्याम पाटीदार कमिश्नर उज्जैन श्री संदीप यादव आईजी उज्जैन श्री संतोष कुमार सिंह डीआईजी रतलाम श्री मनोज कुमार सिंह सहित जल संसाधन एवं विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी जनप्रतिनिधि एवं क्षेत्र के ग्रामीण जन उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने ग्राम जवानपुरा में पूजा अर्चना कर कयामपुर सीतामऊ सिंचाई परियोजना का भूमि पूजन किया तथा शिलान्यास पट्टिका का अनावरण किया मुख्यमंत्री ने गैती चलाकर और नारियल फोड़कर कयामपुर सीतामऊ सिंचाई परियोजना का भूमि पूजन किया तथा परियोजना निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। इसके पहले मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के ग्राम जवानपुरा के हेलीपैड आगमन पर हेलीपैड से उतरते ही प्रशासन की ओर से संभाग आयुक्त उज्जैन श्री संदीप यादव आईजी उज्जैन श्री संतोष कुमार सिंह डीआईजी रतलाम श्री मनोज कुमार सिंह ने मुख्यमंत्री जी की अगवानी की। प्रभारी मंत्री श्री दत्तीगांव ,नव करणीयऊर्जा मंत्री श्री हरदीप सिंह डंग ,जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट,व जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री जी का आत्मीय स्वागत किया।

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने ग्राम जवानपुरा में हेलीपैड से उतरते से ही अतिथियों के साथ चंबल नदी के किनारे पहुंचकर चंबल नदी की पूजा अर्चना की और चंबल नदी को चुनरी भी ओढाई। यहां नन्ही नन्ही बालिकाओ ने पुष्प वर्षा कर मुख्यमंत्री जी और अतिथियों का आत्मीय स्वागत किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}