
——————————
किशनगढ़ ताल
ठाकुर शंभू सिंह तंवर
नगर परिषद ताल के द्वारा मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के दूसरे चरण के शिविर का शुभारंभ परिषद अध्यक्ष मुकेश परमार एवं जनप्रतिनिधि गण श्री अनिल परमार, दिनेश माली, सखावत मोहम्मद खान, गोवर्धन लाल पोरवाल, वरिष्ठ पत्रकार शिव शक्ति शर्मा, मुख्य नगरपालिका अधिकारी कन्हैयालाल सूर्यवंशी तथा परिषद के कर्मचारियों की उपस्थिति में दीप प्रज्वलन कर मां सरस्वती को माल्यार्पण कर दूसरे चरण के शिविर का शुभारंभ किया गया।
उक्त शिविर दिनांक 10 मार्च 23 से 31-5 -23तक ताल नगर के विभिन्न स्थानों कार्यालय नगर परिषद ताल, सामुदायिक भवन बालाजी का बाग, चारभुजा चौक, सामुदायिक भवन गोपीनाथ मंदिर, पुराना शासकीय अस्पताल भवन पर लगाया जाएगा। उक्त शिविर में 63 प्रकार की योजनाएं सम्मिलित की गई है।
कुछ योजना अंतर्गत अध्यक्ष नगर परिषद ताल द्वारा नगर में मुनादी कराकर शासन की महत्वपूर्ण योजना जिसमें विवाह प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र में बच्चे का नाम जुड़वाना, भवन अनुज्ञा प्रमाण पत्र, नगरी क्षेत्रों के हेड पंप एवं ट्यूबवेल का सुधार करवाना, मांग पत्र अनुसार राशि जमा करने पर नवीन नल कनेक्शन प्रदान करना, भवन निर्माण हेतु स्वीकृति आदेश जारी करना आदि योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई। कार्यक्रम का संचालन जगदीप सिंह कुशवाहा सब इंजीनियर नरेश गोयल द्वारा किया गया ।