
ताल ब्यूरो चीफ –शिवशक्ति शर्मा
श्री अष्टा पद जैन तीर्थ हाट पिपलिया पर विश्व ध्यान दिवस के अवसर पर आध्यात्मिक संस्था आर्ट ऑफ लिविंग द्वारा 4 दिवसीय आवासीय मौन शिविर का आयोजन किया गया,जिसका समापन रविवार को हुआ। शिविर में आर्ट ऑफ लिविंग के सीनियर टीचर्स सु श्री अमि पंड्या दीदी दाहोद गुजरात एवं के एस चुंडावत मंदसौर के निर्देशन में अनेक तरह की भावनाओं पर आधारित ध्यान करवाए। शिविर मे जावरा, ताल, आलोट,रतलाम,इंदौर, सुवासरा, के अलावा राजस्थान के टोंक एवं वडोदरा गुजरात से प्रतिभागियों ने लाभ लिया। इस अवसर पर गुजरात के करीब 70 तीर्थ यात्रियों ने भी प्रथम विश्व ध्यान दिवस पर ध्यान का लाभ लिया।
शिविर का संचालन कर रहे आर्ट ऑफ लिविंग शिक्षक एस एन धाकड़ ने बताया कि आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक गुरु देव श्री श्री रविशंकर जी ने संयुक्त राष्ट्र के मुख्यालय से 131 वर्ष बाद 21 दिसंबर की रात 8 बजे विश्व के करोड़ों लोगों को लाइव ध्यान करवाया गया जो गिनीज बुक मे रेकार्ड बना। इसके पूर्व स्वामी विवेकानंद जी ने इसी मंच से संचालन किया।
शिविर भाग लेने वाले प्रतिभागियों एवं टीचर्स एवं श्री आष्टा पद के कर्मचारियों एवं ट्रस्ट का दीपेश मनसुखानी ने आभार प्रकट किया।