सहकारी सोसायटी के कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर किसानों एवं आम नागरिकों को हो रही परेशानी

********************************
मध्य प्रदेश सहकारिता समिति कर्मचारी महासंघ भोपाल के निर्देशन में इकाई झाऱड़ा जिला उज्जैन के सहकारी सोसायटी कर्मचारिअपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल एवं धरना प्रदर्शन पर बैठ गए,संगठन सदस्यों द्वारा बताया गया कि पेक्स सहकारी समितियों में कार्यरत कर्मचारियों की वर्षों से लंबित मांग की पूर्ति न होने के कारण मजबूर होकर हमें आंदोलन करना पड़ रहा है सहकारी संस्था के कर्मचारी शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं के क्रियान्वयन धरातल पर कर शासन को लाभ पहुँचाते है एवं आम नागरिकों के हित मे कार्य करते है फिर भी हमारी मांगों पर शासन प्रशासन की ओर से कोई भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है
ये है मुख्य मांगे-1. वर्ष 2019 में जारी सेवा नियम अनुसार वेतनमान लागू किया जाए मार्च 2021 में महासंघ के साथ किए गए समझौते अनुसार मध्यप्रदेश के पेक्स सहकारी संस्थाओं के प्रभारी प्रबंधक, सहायक प्रबंधक, कंप्यूटर ऑपरेटर, लिपिक, केशियर,विक्रेता कनिष्ट विक्रेता,तूलेया भृत्य, चौकीदार आदि कर्मचारियों को ग्रामीण स्तर पर कार्यरत शासकीय कर्मचारियों के समतुल्य वेतनमान दिया जावे जिसे तत्काल लागू किया जाए
2. प्राइवेट उपभोक्ता भंडारण,स्व सहायता समूह, चेन समिति को खाद्यान्न वितरण पर कमीशन ₹200 प्रति क्विंटल छीजन 02 किलो प्रति क्विंटल के आदेश जारी किया जाए।
हड़ताल में झारड़ा शाखा के सात केंद्रों झारडा,कछालिया चांद, गोगा खेड़ा, लोटिया- जुनार्दा, इंदोख, रणायरा पीर , बोलखेड़ा नाउ से कर्मचारी शामिल हुए जिसमे ,दरियाव सिंह सोलंकी, मदन लाल जोशी, धन सिंह चौधरी, मुकेश शर्मा, ओम व्यास, दिनेश गोस्वामी, सुरेशसिंह पटेल आदि झारडा इकाई के समस्त कर्मचारी मौजूद थे।