खेल-स्वास्थ्यमंदसौरमध्यप्रदेश

राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में मंदसौर के यस ग्वाला ने जीता गोल्ड मेडल

Yas Gwala of Mandsaur won gold medal in National Taekwondo Competition

****************
मंदसौर l उज्जैन में  25 से 27 अप्रैल तक हुई तीन दिवसीय राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में मंदसौर के यश पिता सुनील ग्वाला ने अपने वजन समूह में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल जीतकर मंदसौर जिले का नाम गौरवान्वित किया है l प्रतियोगिता में  यस ग्वाला ने अपने सभी प्रतिद्वंद्वियों को पटकनी देते हुए गोल्ड मेडल अर्जित किया l इससे पहले भी यस ग्वाला अपने वजन समूह में प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर पर  कई बार गोल्ड मेडल जीतकर  जिले का नाम रोशन कर चुके हैं l राष्ट्रीय प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल प्राप्त करने पर खिलाड़ी यस ग्वाला का मंदसौर जिले के एडिशनल एसपी गौतम सोलंकी  एवं जिला खेल युवा कल्याण विभाग अधिकारी  विजेंद्र देवड़ा  ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय मैं मेडल पहनाकर सम्मानित किया l यस ग्वाला मंदसौर इंटरनेशनल स्कूल का छात्र है इससे पहले भी कई नेशनल इंटरनेशनल प्रतियोगिताओं में जीत हासिल कर चुका है जैसे इंदौर गुजरात जबलपुर खंडवा पीतमपुर हरियाणा कई देशों मैं अपना नाम का डंका बजा चुका है इस अवसर पर मंदसौर इंटरनेशनल स्कूल प्रिंसिपल एवं स्कूल स्टाफ ग्वाला समाज परिवार जन एवं कोच गगन कुरील ने शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामनाएं की हैl

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}