वोट मांगने का समय आते ही मुख्यमंत्री जी को आई जनता की याद – राजौरिया
*************************
सीतामऊ l जैसे जैसे चुनाव करीब आते जा रहे हैं मुख्यमंत्री जी की जुमलों की बरसात की शुरुवात हो चुकी है। पूर्व में जनता को दिए गए जुमले तो पूरे किए नहीं और अब नए जुमले लेकर फिर सुवासरा विधानसभा में 11 मई को आने वाले हैं।
पूर्व में सुवासरा विधानसभा उपचुनाव के समय में सूक्ष्म सिंचाई योजना शुरू करने, डॉक्टरों की नियुक्ति, शिक्षकों को नियमित करने सहित कई जुमले जनता को दिए जो अभी तक पूरे नहीं हुए हैं और उनके आगे पूरे होने के कोई उम्मीद जनता को नहीं दिख रही हैं। अब क्षेत्र मे आ कर भूमि पूजन कर 3 वर्ष का समय निकाल कर जनता को भ्रमित करने आ रहे हैँ l जनता और किसान काफी समस्याओं से परेशान हैं परंतु प्रदेश का हाल अंधेरी नगरी चौपट राजा जैसा हो चुका है । किसानों को गेहूं व सोयाबीन के दाम नहीं मिल रहे, बीमार मरीजों को बड़े बड़े अस्पताल भवन निर्माण का आश्वासन दिया जाता है बल्कि जरूरत तो डॉक्टरों की है, वर्तमान में सुवासरा विधानसभा के मरीजों की मंदसौर या इंदौर लेजाने के सिवा कोई चारा नहीं बच रहा है। अस्पतालों मे एक्सरे तक की व्यवस्था नही हैँ क्षेत्र के अस्पताल रेफर अस्पताल बन चुके हैँ l यहाँ से ट्रेजरी ऑफिस जा चूका हैँ कृषि विभाग भी खानापूर्ति के लिये चल रहे हैँ lकिसान की आय बढ़ने की बजाय कम होती जा रही है पिछले वर्ष में हुए फसल नुकसान के बीमे की राशि अभी तक किसानों के खाते में नहीं आई है, जरूरत पढ़ने पर यूरिया की किल्लत, नील गाय की समस्या जैसी कई समस्याएं हैं जिनसे किसान भाईयों को रोज जूझना पढ़ रहा है। युवाओं को देश का भविष्य तो बोलते है पर युवाओं के रोजगार के लिए कोई प्रयास नहीं करते हैं।
विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं तो पुनः नए जुमलों का पिटारा लेकर मुख्यमंत्री जी आ रहे हैं परंतु अब जनता जुमलों में फसने वाली नहीं है। विधानसभा क्षेत्र ही नहीं बल्कि संपूर्ण प्रदेश की जनता अब आपको जवाब देने के लिए तैयार बैठी हैं।