दलौदामंदसौर जिला
बालाजी के दर्शन कर दलोदा मंडी के प्रशासक का कार्यभार ग्रहण किया

**************************
राजकुमार जैन
दलोदा –तहसीलदार प्रियंका मिमरोट का स्थानांतरण होने पर दलोदा सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि उपज मंडी दलोदा मंडी के प्रशासक का कार्य भार ग्रहण नवागत दलोदा तहसीलदार राहुल डाबर ने किया।
इस अवसर पर सभापति जिला पंचायत सदस्य विजय मेहता, दलोदा पूर्व मंडी अध्यक्ष ईश्वरलाल पाटीदार, दलोदा मंडी सचिव बीआर मालवीय, हीरालाल मालवीय( डायमंड), फतेह सिंह आंजना ,नंदकिशोर माली जवाहर लाल पाटीदार ,सुरेश गोस्वामी, पूनमचंद पाटीदार चंदा खेड़ी, दलोदा पटवारी विकास राठौड़ उपस्थित थे।
चार्ज लेने पर मंडी की ओर से भी स्वागत किया गया। इसके पूर्व कण-कण वाले बालाजी के दर्शन कर पौधारोपण किया गया।